मीडिया संगठनों ने गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप में गुजरात के पत्रकार महेश लांगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की सोमवार को निंदा की और आरोप वापस लेने की मांग की। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, प्रेस एसोसिएशन, इंडियन वूमन प्रेस कॉर्प्स, दिल्ली यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स और केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने कहा कि पत्रकारों को अक्सर अपने काम के दौरान संवेदनशील दस्तावेजों तक पहुंच की आवश्यकता होती है और ऐसे में उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू करना "चिंताजनक" है।
लांगा द हिंदू के लिए काम करते हैं। मीडिया संगठनों ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपील करते हैं और मांग करते हैं कि प्राथमिकी वापस ली जाए और महेश लांगा के साथ किया जा रहा उत्पीड़न तुरंत बंद किया जाए।’’ बयान में कहा गया है कि लांगा को इस महीने की शुरुआत में जीएसटी धोखाधड़ी के मामले में अहमदाबाद अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था, हालांकि उनका नाम प्रारंभिक प्राथमिकी में नहीं था।
गुजरात मैरीटाइम बोर्ड की शिकायत पर उनके खिलाफ कुछ दस्तावेज रखने के आरोप में 22 अक्टूबर को दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिल्ड ने कहा, ‘‘पत्रकारों को अक्सर अपने काम के दौरान संवेदनशील दस्तावेजों तक पहुंचने और उनकी समीक्षा करने की आवश्यकता होती है और उनके काम के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू करना चिंताजनक है।’’ गिल्ड ने उम्मीद जताई कि लांगा को निष्पक्ष और त्वरित न्याय से वंचित नहीं किया जाएगा और गुजरात पुलिस से गोपनीय दस्तावेजों के कब्जे को लेकर उनके खिलाफ लगाए गए दूसरे आरोपों के बारे में विवरण का खुलासा करने का आग्रह किया।
इससे पहले, द हिंदू के संपादक सुरेश नंबथ ने लांगा के खिलाफ दूसरी प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की थी और गुजरात पुलिस से उनके खिलाफ वर्गीकृत दस्तावेजों के कब्जे से संबंधित आरोपों को हटाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, "ऐसे दस्तावेज रखने के लिए उनके खिलाफ आरोप दायर करना उनके पत्रकारिता के काम और उनके मौलिक अधिकारों को कमजोर करना और सार्वजनिक हित को नुकसान पहुंचाना है। हम गुजरात पुलिस से आग्रह करते हैं कि महेश के खिलाफ वर्गीकृत दस्तावेज रखने से संबंधित आरोप वापस लिये जाएं।"
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सेबी प्रमुख माधबी बुच के खिलाफ सामने आए गड़बड़ी के आरोपों पर चुप्पी के लिए मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि साफ है बुच अडानी के पैसे, उनकी वैल्यूएशन और प्रतिष्ठा की रक्षा कर रही हैं, मगर बुच को कौन और क्यों बचा रहा है। कांग्रेस नेता ने एक्स पर लिखा, सेबी अध्यक्ष माधबी बुच ICICI से किस बात के पैसे ले रही थीं? अध्यक्ष रहते हुए अनलिस्टेड कंपनीज में शेयर कैसे रख सकती थीं? उस कंपनी को स्टार्टअप इंडिया के करोड़ों रुपए क्यों मिले? सरकार किस डर से इस पर कार्रवाई नहीं कर रही? साफ है बुच अडानी के पैसे, उनकी वैल्यूएशन और प्रतिष्ठा की रक्षा कर रही हैं, मगर बुच को कौन और क्यों बचा रहा है? एजेंसियों ने जांच नहीं की, मीडिया ने सवाल नहीं किया, सरकार ने कार्रवाई नहीं की - हमने जांच भी की है, सवाल भी कर रहे हैं और वक्त आने पर कार्रवाई भी होगी!
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। बीजेपी नेता शाइना एनसी शिवसेना के टिकट पर मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज देवघर में कहा, "उनके (बीजेपी) पास किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन उनके पास अपने अरबपति दोस्तों के कर्ज माफ करने के लिए पैसे हैं... झारखंड सरकार ने बिजली का बकाया माफ कर दिया है... वे बांग्लादेश से घुसपैठ की बात करते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ सौदा कर लिया है। सीमा सुरक्षा सुनिश्चित करना केंद्र सरकार और बीएसएफ की जिम्मेदारी है...।"
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिलने पर कहा, "मैंने सामाजिक न्याय की लड़ाई में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं...मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। मैं सिर्फ मुद्दों पर बात करता हूं...मुझे सुरक्षा देना सरकार का विशेषाधिकार है। मैं झारखंड की जनता और झारखंड महागठबंधन की सेवा के लिए काम कर रहा हूं। मैंने कई बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश की। वे उन लोगों को सुरक्षा दे रहे हैं जिन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं पता कि मुझे कौन धमकी दे रहा है। मैंने इस संबंध में डीजी और एसपी से बात की है। धमकी मिलने के बाद भी मैं मुंबई गया और अभिनेता सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिला। बिहार के मुख्यमंत्री उन लोगों को समय नहीं दे रहे हैं जो सरकार में नहीं हैं। मैंने सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री से भी बात की है।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में लगातार जारी लू की स्थिति से निपटने के लिए लू को 'राज्य विशिष्ट आपदा' के रूप में अधिसूचित किया है और गर्मी तथा लहर से संबंधित बीमारी के कारण मरने वाले लोगों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता, बेटे श्रीकांत शिंदे, बहू वृषाली और पोते रुद्रांश के साथ महाराष्ट्र चुनाव के लिए कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
सिक्किम में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिए गए। इसके साथ ही अब चुनाव कुल चार उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं। नामची-सिंघीथांग और सोरेंग-चाकुंग विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।अधिकारियों ने बताया कि सोरेंग-चाकुंग सीट के लिए जांच के दौरान सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) के उम्मीदवार पोबिन हंग सुब्बा के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए।
अब इस सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक आदित्य गोले तथा सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उम्मीदवार प्रेम बहादुर भंडारी के बीच सीधा मुकाबला होगा। नामची-सिंघीथांग निर्वाचन क्षेत्र में सीएपी-एस के उम्मीदवार महेश राय और एसडीएफ की उम्मीदवार योजना राय के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिए गए।
अब केवल दो उम्मीदवार डेनियल राय (एसडीएफ) और सतीश चंद्र राय (एसकेएम) मैदान में बचे हैं। योजना राय एसडीएफ की स्थानापन्न उम्मीदवार थीं। उम्मीदवार 30 अक्टूबर, 2024 तक नामांकन वापस ले सकते हैं, जबकि मतदान 13 नवंबर, 2024 को होना है।
मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय के इस्तीफे के बाद सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट खाली हो गई थीं। तमांग ने रेनॉक सीट को अपने पास रखने का फैसला करने के बाद सोरेंग-चाकुंग सीट से इस्तीफा दे दिया था, जहां से उन्होंने जीत दर्ज की थी। उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने विधायक के रूप में शपथ लेने के एक दिन बाद 13 जून को विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया, हालांकि उनके इस्तीफे का कारण ज्ञात नहीं है। बत्तीस-सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में सत्तारूढ़ एसकेएम के 30 सदस्य हैं।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने घोषणा की है कि उनकी पत्नी स्वकृति शर्मा 29 अक्टूबर को अंधेरी ईस्ट सीट से निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगी, क्योंकि उन्हें शिवसेना ने टिकट नहीं दिया है। शर्मा ने कहा, "हम जो सोचते हैं वैसा सब कुछ नहीं होता। लेकिन हम जानते हैं कि राजनीति में ऐसा होता रहता है। अंधेरी ईस्ट के 25,000 लोगों के साथ हम कल नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। 23 नवंबर को नतीजे आने पर लोग मेरी पत्नी को स्वीकार करेंगे...यह बगावत नहीं है। लोग चाहते हैं कि हम चुनाव लड़ें...कुछ मजबूरियां रही होंगी, जिसकी वजह से हमें टिकट नहीं दिया गया। लेकिन हम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं..."
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने व्याथिरी पंचायत चुनाव समिति कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने कार्यालय चलाने वाले कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और व्यक्तिगत रूप से उनका धन्यवाद किया।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
महाराष्ट्र में लातूर सिटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार लालसाब शेख ने लातूर सिटी विधायक (अमित देशमुख) के खिलाफ विरोध स्वरूप खुद का 'अंतिम संस्कार' निकाला।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने चार निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की है, जिन्हें वह अपने सहयोगियों के साथ साझा कर रही है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली आरपीआई (ए) को कलिना सीट मिली है।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के एस्कॉर्ट वाहन तिरुवनंतपुरम के वामनपुरम में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जब एक स्कूटर सवार अचानक वाहनों के सामने आ गया। इस अचानक हरकत के कारण काफिले में शामिल पांच वाहन आपस में टकरा गए।
यह घटना तब हुई जब एस्कॉर्ट वाहनों में सवार चालक स्कूटर सवार से बचने की कोशिश कर रहे थे। मुख्यमंत्री के वाहन को मामूली क्षति हुई, लेकिन मुख्यमंत्री सुरक्षित रहे और अपनी यात्रा जारी रखी।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच सैन्य वापसी की प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। यह जानकारी सूत्रों ने दी, हालांकि नवीनतम रिपोर्ट बताती हैं कि यह प्रक्रिया अभी भी पूर्वी लद्दाख में दो 'टकराव बिंदुओं' - देपसांग मैदान और डेमचोक में जारी है। इससे पहले एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि भारत और चीन 28-29 अक्टूबर तक एलएसी पर सैन्य वापसी की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। बता दें सैन्य वापसी समझौता केवल डेमचोक और देपसांग मैदानों के लिए वैध है, अन्य स्थानों के लिए नहीं। रक्षा सूत्रों ने कहा, "यह समझौता अन्य टकराव वाले क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा। दोनों पक्षों के सैनिक अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति में वापस आ जाएंगे और वे उन क्षेत्रों में गश्त करेंगे जहां उन्होंने अप्रैल 2020 तक गश्त की थी।"
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
चाड के राष्ट्रपति ने कहा कि देश के पश्चिम हिस्से में एक सैन्य अड्डे पर रविवार रात हुए हमले में कम से कम 40 सैनिक मारे गए।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
मणिपुर की राजधानी इंफाल में राजभवन से 100 मीटर से भी कम दूरी पर स्थित जीपी महिला कॉलेज के द्वार पर सोमवार सुबह एक हथगोला मिला। कॉलेज के द्वार पर हथगोला मिलने के कारण इलाके में दहशत फैल गई है। एक अधिकारी ने बताया कि हथगोले के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और उसे हटाने का काम शुरू कर दिया।उन्होंने बताया कि बाद में बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड (हथगोले) को घटनास्थल से हटाकर उसका निपटान कर दिया।
यह कॉलेज राजभवन से 100 मीटर से भी कम दूरी पर और मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एवं मणिपुर पुलिस मुख्यालय से 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। घटनास्थल पर एक हस्तलिखित नोट छोड़ा गया, जिसमें लिखा था, ''सर्वहारा छात्रों की जय हो''। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इंफाल घाटी के कई शैक्षणिक संस्थानों ने जबरन वसूली की धमकियां मिलने की शिकायत की है।
बाद में कॉलेज की छात्राओं ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने घटना के विरोध में तख्तियां लेकर नारे लगाए और मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों। कॉलेज की छात्रा थोकचोम याइफाबी चानू ने कहा, ‘‘हम अपने कॉलेज के गेट पर ग्रेनेड रखने की इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं, जो ऐसी जगह पर स्थित है जहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं। हम मांग करते हैं कि अपराधियों को पकड़ा जाए।’’ पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए बड़े शहरों से लोगों का अपने घरों को लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। लोगों में अपने गृहनगर जाने की आपाधापी इस कदर है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्टेशन के बाहर कुछ व्यवस्था की गई है, लेकिन वह भी कम पड़ रही है।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
प्रियंका गांधी ने आज वायनाड में कहा कि आपने भूस्खलन और बाढ़ जैसी आपदाएं देखी हैं और आपके साथ राजनीति की गई है। यह बहुत शर्म की बात है कि केंद्र सरकार आपदा पीड़ितों के लिए धनराशि जारी नहीं कर रही है। हिमाचल प्रदेश के लोगों ने भी भूस्खलन और भारी नुकसान की यही स्थिति झेली, लेकिन मोदी सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया। मोदी जी यहां आकर आपदा पीड़ितों से मिले और राहत राशि जारी नहीं की, इसका क्या मतलब है? आपको उचित मुआवजे के लिए एक मजबूत तंत्र की आवश्यकता है। यह आपका पैसा है; यह आपका हक है; यह आपका अधिकार है और आपको मुआवजा मिलना चाहिए।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
जम्मू और कश्मीर के अखनूर में सुंदरबनी सेक्टर के आसन के पास सुबह सेना के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद सर्च ऑपरेशन में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है और दो अभी भी छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 603 अंक चढ़ गया। वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख और घरेलू संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार लिवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक में खरीदारी से बाजार में तेजी आई।
बीएसई सेंसेक्स 602.75 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 80,005.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,137.52 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 158.35 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,339.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम नरमी से भी बाजार धारणा को बल मिला।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा ने अपनी पार्टी के नेता एवं झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सीता सोरेन के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने की सोमवार को निंदा की और कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि महिला विरोधी अपराधों को लेकर कांग्रेस की सरकार में सख्त कानून बने हैं और अपराध को अपराध के नजरिये से ही देखा जाना चाहिए।
भाजपा की नेता और जामताड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार सीता सोरेन, इरफान अंसारी की कथित अपमानजनक टिप्पणियों के बारे में बात करते हुए रविवार को रो पड़ीं थीं। इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अंसारी ने गत बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करने के बाद सोरेन के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।
अंसारी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी के भीतर का आदमी हो या बाहर का आदमी हो, अपराध को अपराध के नजरिये से ही देखा जाना चाहिए। अगर आपने मौखिक रूप से कुछ कहा है, शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया है, हर तरीके का कानून निर्भया की घटना के बाद कांग्रेस की सरकार में बने हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम इसका (टिप्पणी) कभी समर्थन नहीं करते हैं। चाहे वो इरफान अंसारी हों, महिला किसी पार्टी की हो, हम इसकी (टिप्पणी) निंदा करते हैं, इसका विरोध करते हैं, इस पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई और सजा सुनिश्चित होनी चाहिए।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
भारतीय सेना, असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मणिपुर के इम्फाल पूर्व, इम्फाल पश्चिम, चुराचांदपुर, कांगपोकपी और थौबल जिलों के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों से 22 हथियार, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), गोला-बारूद और युद्ध सामग्री (डब्ल्यूएलएस) बरामद की।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद की जमानत याचिका पर आदेश स्थगित कर दिया। अदालत ने कहा कि चूंकि अब वह सांसद हैं, इसलिए उनका मामला जनप्रतिनिधियों से संबंधित विशेष अदालत में जा सकता है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने इस बात पर बल दिया कि चूंकि रशीद अब सांसद हैं ऐसे में इस बात की समीक्षा की जाएगी कि उनके मामले में सुनवाई करना इस अदालत के अधिकार क्षेत्र में है या नहीं और इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या मामले को जनप्रतिनिधियों से संबंधित विशेष अदालत में स्थानांतरित किया जाए या नहीं।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
पश्चिम बंगाल सरकार ने तंबाकू या निकोटीन युक्त गुटखा और पान मसाला उत्पादों के निर्माण, भंडारण व बिक्री पर प्रतिबंध को सात नवंबर से एक वर्ष के लिए और बढ़ा दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने 24 अक्टूबर को यह आदेश जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए जारी किया।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने सोमवार को वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि इसके शासन में संविधान के मूल्यों को लगातार कमजोर किया जा रहा है।
एआईसीसी महासचिव ने मीनांगडी में आयोजित एक नुक्कड़ सभा के दौरान मणिपुर में हुई हिंसा का उल्लेख किया और आरोप लगाया कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ ‘‘योजनाबद्ध’’ हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपने इस सरकार को गुस्से और घृणा का प्रसार करते कई बार देखा है...।’’
प्रियंका ने यह भी दावा किया कि एक के बाद एक नीतियां आम लोगों के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्रों के पक्ष में बनाई जा रही हैं।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तर्ज पर अगले महीने ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ निकाली जाएगी ताकि शहर के लोगों से बातचीत की जा सके और उनके मुद्दों व समस्याओं के बारे में जाना जा सके।
यादव ने कहा कि यह यात्रा आठ नवंबर को राजघाट से शुरू होगी और दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले चार दिसंबर को समाप्त होगी।
यादव ने यहां ‘कॉन्स्टिट्यूशन क्लब’ में ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ की शुरुआत के मौके पर आयोजित एक समारोह में कहा कि इसके चार चरण होंगे।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने धनतेरस और दीपावली के त्योहार को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं और अयोध्या में विशेष सतर्कता बरतने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार अयोध्या में आठवें दीपोत्सव के तहत सरयू नदी के तट पर 28 लाख दीप प्रज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारियों के बीच रामलला के मंदिर में इस बार एक विशेष तरह के दीप जलाने की योजना है।
इसके साथ ही, कुमार ने सोशल मीडिया के सभी मंचों की सघन निगरानी करने तथा किसी भी प्रकार के भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन करते हुये दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने चिनहट में हिरासत में हुई मौत के मामले पर कहा, "...कस्टोडियल डेथ का यह कोई पहला मामला नहीं है... जो अधिकारी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए..."
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
विभिन्न संगठनों या दलों द्वारा उपद्रव की आशंका के चलते हैदराबाद पुलिस ने एक महीने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है। अब पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, जुलूस और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने कहा कि पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली है कि कई संगठन और दल धरना और विरोध प्रदर्शन का सहारा लेकर हैदराबाद शहर में शांति भंग करने के साथ व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के महावन थाना इलाके में सोमवार को सुबह यमुना एक्सप्रेस—वे पर सिलसिलेवार तीन वाहनों की टक्कर होने से छह यात्री घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आजमगढ़ से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस रास्ते में कैंटर में पीछे से जा टकराई और कुछ समय बाद ही उसी ट्रैक पर नोएडा की ओर जा रही एक कार भी उसमें जा भिड़ी।
पुलिस के मुताबिक, इस सिलसिलेवार टक्कर में घायल आधा दर्जन यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात चालू करा दिया गया है।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई जिससे रीवा सैनिक स्कूल के 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और लगभग 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार आधी रात के बाद जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम तिराहे पर हुई। बस रीवा से ग्वालियर जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) सलिल शर्मा ने बताया कि टक्कर के बाद बस पलट गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि रीवा में सैनिक स्कूल का एक छात्र और लगभग 20 अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अखनूर के बट्टल इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की है। इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है। आतंकवादियों ने सेना के एक एंबुलेंस वाहन को निशाना बनाया।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी अपने आवास से केरल के वायनाड के लिए रवाना हुईं। वह आज से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगी।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
तेलंगाना: हैदराबाद के सुल्तान बाज़ार इलाके में पारस फ़ायरवर्क्स की तस्वीरें। कल रात यहां भीषण आग लग गई, जिससे आस-पास की दुकानें और वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि पारस फ़ायरवर्क्स नाम की यह दुकान बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से स्थापित की गई थी और इस घटना में एक महिला को मामूली चोटें आई हैं।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की और आरोप लगाया कि वे भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
सीपीसीबी के समीर ऐप के मुताबिक दिल्ली में आज के AQI में बहुत थोड़ी सी गिरावट है। कल जहां सुबह 6 बजे 349 था और आज 330 है। आज का AQI भी बहुत खराब श्रेणी में है। दिल्ली में लगातार AQI 300 के पार चल रहा है।
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Oct 2024, 7:51 AM IST