हालात

बड़ी खबर LIVE: कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, शहर में कई जगहों पर जलभराव

कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बेंगलुरु शहर के कई इलाकों पर जलभराव देखा गया। येलहंका में सड़कों पर पानी भर गया है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बडगाम: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला डॉ. शाहनवाज डार के घर पहुंचे 

दिल्ली: यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई 

कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश से बढ़ी लोगों की मुश्किलें, शहर में कई जगहों पर जलभराव

कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बेंगलुरु शहर के कई इलाकों पर जलभराव देखा गया। येलहंका में सड़कों पर पानी भर गया है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Published: 22 Oct 2024, 8:07 AM IST

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब होने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में पानी का छिड़काव का इस्तेमाल किया जा रहा

उत्तर प्रदेश: अयोध्या शहर में धुंध की परत छाई

दिल्ली: इंडिया गेट और आसपास के इलाकों में AQI गिरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में 328 पर पहुंच गया है

बंगाल की खाड़ी के ऊपर आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर ओडिशा के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

बंगाल की खाड़ी के ऊपर आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में 23-25 ​​अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे।

Published: 22 Oct 2024, 8:07 AM IST

दिल्ली: अक्षरधाम के इलाके में AQI गिरकर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है

यूपी के बुलंदशहर में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत, जमींदोज हुआ घर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में घर में सिलेंडर फटने से तीन महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। धमाके में घर भी जमींदोज हो गया है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, एसडीएम सीओ और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव में जुटी हैं। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसा सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में हुआ है।

बताया जा रहा है कि परिवार 17 से 18 लोग घर में रह रहे थे। इनमें से आठ घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

Published: 22 Oct 2024, 8:07 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Oct 2024, 8:07 AM IST