हालात

बड़ी खबर LIVE: ममता से मिलने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अनशन खत्म किया, सभी अस्पतालों में हड़ताल भी खत्म करने का ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने 16 दिन बाद अपना आमरण अनशन खत्म करने का ऐलान किया। आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने राज्य के सभी अस्पतालों में हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

प्रियंका गांध 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगी, वायनाड के लोग उत्सुकता से उनका इंतजार कर रहे हैंः केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "प्रियंका जी 23 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने जा रही हैं। वायनाड के लोग उनके नामांकन दाखिल करने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं...आज हमने महाराष्ट्र और झारखंड दोनों पर चर्चा की, जो भी उम्मीदवार तय किए जाएंगे उनकी घोषणा की जाएगी।"

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

मुजफ्फरनगर दंगा: बीजेपी नेताओं, हिंदुत्व कार्यकर्ताओं के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

मुजफ्फरनगर जिले की एक विशेष अदालत ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले में पेश नहीं होने पर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल सहित कई हिन्दू कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। अदालत ने इस मामले में पेश नहीं होने को लेकर डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद, राज्य के पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह और पूर्व विधायक अशोक कंसल के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है।

जिले की सांसद-विधायक अदालत के विशेष न्यायाधीश देवेन्द्र फौजदार ने वारंट जारी किया और आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए 29 अक्टूबर की तारीख तय की। अदालत ने सभी आरोपियों को अगली तारीख पर पेश होने का आदेश दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता साध्वी प्राची, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सदस्य हरेंद्र सिंह मलिक सोमवार को अदालत में मौजूद थे।

अभियोजन अधिकारी नीरज सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ''बालियान, साध्वी प्राची, अग्रवाल, उमेश मलिक, कंसल और भारतेंदु सिंह समेत बीस लोग मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 12 आरोपी सोमवार को अदालत में पेश नहीं हुए, जबकि आठ उपस्थित थे। अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने अगस्त 2013 में नगलामाडोर गांव में एक पंचायत बैठक में भाग लिया और अपने भाषणों के माध्यम से हिंसा भड़काई।मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में 2013 के सांप्रदायिक दंगों में 60 से अधिक लोग मारे गए थे और 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए थे।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में NIA ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2022 के कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में सोमवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित होकर यह विस्फोट किया था। एनआईए की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अबू हनीफा, सरन मरियप्पन और पावस रहमान की गिरफ्तारी के साथ जांच एजेंसी ने मामले में आतंकी वित्तपोषण के पहलू का पता लगाया है।

बयान में कहा गया, ‘‘अबू हनीफा कोवई अरबी कॉलेज में संकाय सदस्य के रूप में कार्यरत था, जहां जेमशा मुबीन और अन्य गिरफ्तार आरोपी आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित होकर कट्टरपंथी बन गए।’’ इसमें कहा गया कि आज गिरफ्तार लोगों के साथ इस मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या 18 हो गई है। बयान के अनुसार, चेन्नई के पूनमल्ली स्थित एनआईए अदालत में अब तक 14 आरोपियों के खिलाफ चार आरोपपत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

जमीयत ने सांप्रदायिकता के खिलाफ संयुक्त मंच बनाने की घोषणा की

जमीयत उलेमा-ए-हिंद (एमएम समूह) ने सांप्रदायिकता के खिलाफ संयुक्त मंच बनाने का सोमवार को ऐलान किया और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन पारित कर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामलों में सरकार को त्वारित कार्रवाई करने का निर्देश देने की गुजारिश की। संगठन ने एक बयान में बताया कि जमीयत (एमएम समूह) प्रमुख महमूद मदनी के निमंत्रण पर देश की विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक हस्तियों का एक सम्मेलन यहां आयोजित किया गया जिसमें देश में उत्पन्न हो रहे ‘‘सामाजिक विभाजन’’ और ‘‘बेचैनी’’ पर विस्तार से चर्चा की गई।

बयान के मुताबिक, इस सम्मेलन में ‘‘सांप्रदायिकता के खिलाफ एक संयुक्त मंच’’ बनाने की घोषणा की गई, जिसके लिए जल्द ही एक समिति का गठन किया जाएगा। इस सम्मेलन में महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी सहित विभिन्न क्षेत्रों की कई हस्तियों ने शिरकत की। बयान के अनुसार, तुषार गांधी ने कहा कि मुसलमानों को (देश) विरोधी के रूप में पेश करने की रणनीति ने अन्य अल्पसंख्यक मुद्दों को भी पीछे धकेल दिया है और भेदभाव को बढ़ावा दिया है। बयान के मुताबिक, तुषार गांधी ने कहा, ‘‘यदि मुसलमानों को संगठित रूप से अलग करने की साजिश जारी रही, तो यह अंततः गंभीर संघर्ष का कारण बन सकती है।’’

वहीं, संगठन के प्रमुख एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य महमूद मदनी ने आरोप लगाया कि आज लोगों को अल्पसंख्यकों के खिलाफ ‘‘भड़काया’’ जा रहा है और इन्हें ‘‘राजनीतिक और सामाजिक रूप से मिटाने’’ की कोशिश की जा रही है। उन्होंने देश के बहुसंख्यक समुदाय से आगे आकर ‘‘नफरत की भट्टी को बुझाने’’ की अपील की। बयान के मुताबिक, पैगंबर मोहम्मद के ‘‘अपमान’’ के मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग से जुड़ा एक ज्ञापन राष्ट्रपति मुर्मू के नाम पारित किया गया, जिसपर सभी लोगों ने हस्ताक्षर किए।

ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई कि वे राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते इस मामले में दखल दें और सरकार को त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने का निर्देश दें। बयान में कहा गया है, ‘‘हम यह भी अनुरोध करते हैं कि अंतरधार्मिक संवाद को बढ़ावा दिया जाए और सभी धार्मिक भावनाओं के सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएं, ताकि किसी भी समुदाय को ऐसी अपमानजनक प्रवृत्तियों का सामना न करना पड़े।’’

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

बाबा सिद्धीकी की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल राजस्थान से लाई गई थीः मुंबई पुलिस

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल को दो आरोपियों ने राजस्थान से लाया था, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि राम कनौजिया और भगवत सिंह ओम सिंह ने हत्या में इस्तेमाल तीन में दो पिस्तौल हासिल करने के लिए राजस्थान का दौरा किया था। उन्होंने बताया कि दोनों पिस्तौल विदेश में बनी थी और 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में सिद्दीकी की हत्या में प्रयुक्त की गई थी। राज्य के पूर्व मंत्री को तीन बंदूकधारियों ने उनके विधायक बेटे जीशान के कार्यालय के नजदीक गोली मारी थी।

इस बहुचर्चित हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अब तक मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो कथित शूटर हरियाणा निवासी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज कश्यप शामिल हैं। तीसरा शूटर शिवकुमार गौतम हत्या की साजिश में शामिल कुछ अन्य लोगों के साथ फरार है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि कनौजिया और सिंह इस बहुचर्चित अपराध को अंजाम देने से तीन महीने पहले जुलाई में हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल लेने के लिए राजस्थान गए थे।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर निवासी सिंह (32) गिरफ्तारी के समय नवी मुंबई में कबाड़ का व्यापार कर रहा था। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने एक व्यक्ति से हथियार प्राप्त किए थे, जिसके कपड़े उनसे मुलाकात से पहले दिए गए विवरण से मेल खाते थे। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस अब राजस्थान पुलिस की मदद से उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने उन्हें हथियार उपलब्ध कराए थे। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विदेश में निर्मित ये हथियार राजस्थान में कैसे पहुंचे।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने सिद्दीकी (66) की तस्वीरें इंस्टाग्राम सहित सोशल मीडिया मंच से एकत्र की थीं। उन्होंने कहा कि जांच दल सतर्कता से काम कर रहा है, क्योंकि गिरफ्तार आरोपी पूछताछ के दौरान भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक अपराध शाखा की टीम ने फरार आरोपियों, विशेषकर गौतम की तलाश तेज कर दी है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ओडिशा दौरा चक्रवात की आशंका के मद्देनजर स्थगित

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बुधवार से ओडिशा की निर्धारित तीन दिवसीय यात्रा 25 अक्टूबर को राज्य के तट पर चक्रवात के पहुंचने की आशंका के मद्देनजर स्थगित कर दी गई है। मुर्मू अपने प्रवास के दौरान बंगरीपोसी, उपरबेड़ा, रायरंगपुर, पुरी और भुवनेश्वर जाने वाली थीं। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से ओडिशा के मुख्य सचिव को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण राष्ट्रपति की 23 से 25 अक्टूबर तक की यात्रा स्थगित कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति का दौरा चक्रवात 25 अक्टूबर तक ओडिशा तट पर आने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है।

राष्ट्रपति मुर्मू को 23 अक्टूबर को मयूरभंज जिले के बंगरीपोसी हेलीपैड पर उतरना था। वह तीन नयी रेल लाइन और तीन अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाली थीं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति अगले दिन भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने और देश के सबसे पुराने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में से एक गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने के लिए पुरी जाने वाली थीं। उन्हें ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में भी शामिल होना था।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने अनशन खत्म करने का ऐलान किया, सभी अस्पतालों में हड़ताल भी खत्म

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने 16 दिन बाद अपना आमरण अनशन खत्म करने का ऐलान किया। आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने राज्य के सभी अस्पतालों में हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

गांदरबल आतंकी हमले में शहीद शशि भूषण अबरोल का पार्थिव शरीर जम्मू के आवास पर लाया गया

गांदरबल आतंकी हमले में मारे गए शशि भूषण अबरोल का पार्थिव शरीर जम्मू के तालाब तिल्लो स्थित उनके आवास पर लाया गया। रविवार को गांदरबल जिले के गगनगीर में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई थी।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

कानपुर में महिला हेड कांस्टेबल से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में करवा चौथ मनाने के लिए घर आ रही महिला हेड कांस्टेबल के साथ रेप की घटना का सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पूरा मामला सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र का है। महिला हेड कांस्टेबल अयोध्या से करवा चौथ मनाने के लिए अपने ससुराल कानपुर आ रही थी। गांव के ही रहने वाले एक आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर उसका बलात्कार किया। विरोध करने के दौरान हाथापाई में महिला पुलिसकर्मी का एक दांत भी टूट गया। पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है।

बता दें कि जब आरोपी पीड़िता के साथ रेप करने की कोशिश कर रहा था, महिला हेड कांस्टेबल ने पूरे बल के साथ उसका विरोध किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे महिला का एक दांत टूट गया। महिला ने खुद को बचाने के लिए आरोपी की उंगली काट ली और शोर मचाने लगी। पीड़िता के शोर पर लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से भाग निकला।

पूरी घटना को लेकर एडीसीपी कानपुर दक्षिण मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर अयोध्या जनपद में तैनात है। वह अपने गांव बुधेड़ा सादे कपड़ों में जा रही थी। रात का समय था और पीड़िता के ही गांव का रहने वाले कल्लू उर्फ धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने आगे बताया कि सूचना पाकर तुरंत मौके पर लोकल थाना पुलिस और एसीपी पहुंचे। सर्च ऑपरेशन चलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय के सामने हाजिर करके उसका रिमांड लेकर जेल भेज दिया गया है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

योगेंद्र यादव पर हमले में वंचित बहुजन अघाड़ी के लोगों का आया नाम

महाराष्ट्र के अकोला में भीड़ द्वारा हमला किए जाने पर स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा, "मैं किसी को नहीं जानता, लेकिन स्थानीय साथियों ने 24 नाम लिए हैं। वे वंचित बहुजन अघाड़ी के लोग हैं। हमारे एक साथी ने पूछा कि आप लोगों ने ऐसा क्यों किया? तो उस आदमी ने कहा कि साहब का आदेश था, साहब कौन हैं, यह मैं नहीं जानता। लेकिन अगर वंचित बहुजन अघाड़ी के लोगों ने ऐसा किया है तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ है। योगेंद्र यादव बहुत छोटा आदमी है, आपने उस पर हमला नहीं किया, आपने बाबा साहब के संविधान पर हमला किया है, आपने उस लोकतंत्र पर हमला किया है जिसकी आप दिन-रात बात करते रहते हैं और आपने अपने नेता प्रकाश अंबेडकर को शर्मिंदा किया है। इसमें कोई शक नहीं है कि प्रकाश अंबेडकर की सोच और हमारी सोच अलग है, लेकिन मतभेद के कारण ऐसा हमला किया जाएगा, यह मेरी कल्पना से परे है। मैं कम से कम प्रकाश अंबेडकर को ऐसा व्यक्ति नहीं मानता जो इस तरह की हरकत कर सके।"

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

महाराष्ट्र के अकोला में एक परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान योगेन्द्र यादव पर भीड़ ने हमला किया

महाराष्ट्र में जहां-जहां मतदाताओं के नाम काटे गए, वहां FIR दर्ज कराएंगेः नाना पटोले

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस तरह से बीजेपी वोटर लिस्ट में धांधली कर रही है, उस पर आज गहन चर्चा हुई। प्रदेश में जहां-जहां वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई है और मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, हम वहां एफआईआर दर्ज कराएंगे। इस मामले में जांच की जाए और इस गंभीर विषय पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए। बीजेपी डर के मारे महाराष्ट्र में लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोंट रही है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

डीसीडब्ल्यू ने सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया

डीसीडब्ल्यू के सहायक सचिव ने सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी किया है। दिल्ली एलजी की मंजूरी के साथ डब्ल्यूसीडी मंत्रालय के अप्रैल 2024 के आदेश के अनुपालन में यह आदेश पारित किया गया है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

महाराष्ट्र में MVA मतदाताओं के नाम हटाए जाने के मामले में FIR दर्ज कराएंगे और मांग करेंगे कि ऐसे मामलों में उचित जांच होः नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी की सीईसी बैठक में भाग लेने के बाद कहा कि बीजेपी मतदाता सूची में जो धोखाधड़ी कर रही है, चुनाव आयोग और मोदी सरकार द्वारा बीजेपी के वोट बढ़ाने और एमवीए के वोट कम करने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, हमने उस पर विस्तृत चर्चा की और हमने निर्णय लिया है कि जहां भी (मतदाताओं के) नाम डुप्लिकेट हस्ताक्षर और आधार कार्ड का उपयोग करके मतदाता सूची से हटाए गए हैं, हम ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज करेंगे और मांग करेंगे कि ऐसे मामलों में उचित जांच हो।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

चीन के मुद्दे पर साढ़े चार वर्षों से संसद में चर्चा नहीं होने दी गई: कांग्रेस

 कांग्रेस ने भारतीय और चीनी वार्ताकारों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के आसपास गतिरोध वाले बाकी बिंदुओं पर गश्त के लिए सहमति बनने की घोषणा के बाद सोमवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि संसद में पिछले साढ़े चार वर्षों में एक बार भी चीन के साथ लगी सीमा की स्थिति पर चर्चा नहीं होने दी गई।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चार साल पुरानी एक टिप्पणी को लेकर सवाल किया कि क्या देश प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को कभी भूल सकता है जिसने ‘‘भारत के पक्ष को बेहद कमज़ोर कर दिया है?’’

भारत ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय और चीनी वार्ताकार पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध वाले बाकी बिंदुओं पर गश्त के लिए एक समझौते पर सहमत हुए हैं। इस समझौते को पूर्वी लद्दाख में लगभग चार वर्षों से जारी सैन्य गतिरोध के समाधान की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अभी जब हम भारत और चीन के बीच हुए समझौते के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तब यह याद करना उचित होगा कि संसद में पिछले साढ़े चार वर्षों में एक बार भी सीमा की स्थिति पर चर्चा नहीं होने दी गई है।’’ उन्होंने सवाल किया कि क्या देश प्रधानमंत्री द्वारा 19 जून, 2020 को की गई उन टिप्पणियों को कभी भूल सकता है जिसने हमारे पक्ष को बेहद कमजोर कर दिया है?

रमेश ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की टिप्पणी का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘भारत की सीमा में न कोई घुस आया है, न ही घुसा हुआ है तथा हमारी कोई चौकी किसी दूसरे के कब्जे में नहीं है।’’

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

कर्नाटक हाईकोर्ट ने बलात्कार मामले में प्रज्वल रेवन्ना को जमानत देने से इनकार किया

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सोमवार को जनता दल (सेक्युलर) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका खारिज कर दी, जिनके खिलाफ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप हैं।न्यायमूर्ति एम नागप्रसन्ना ने हासन के पूर्व सांसद की दो अग्रिम जमानत याचिकाओं को भी खारिज कर दिया। प्रज्वल के खिलाफ बलात्कार और प्रताड़ना के चार मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अगस्त में 2,144 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया।

आरोपपत्र एक ऐसे मामले से संबंधित है जिसमें प्रज्वल पर अपने परिवार की एक घरेलू सहायिका से बलात्कार करने का आरोप है। जद (एस) नेता के खिलाफ बलात्कार के दो मामले और यौन प्रताड़ना का एक मामला दर्ज है। प्रज्वल होलेनरसिपुरा से जद (एस) विधायक एच डी रेवन्ना के पुत्र और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते हैं।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई

मुंबई पुलिस के नंबर पर सलमान को धमकी देने वाले ने फिर भेजा मैसेज, मांगी माफी, पुलिस जांच में जुटी

मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान खान को धमकी देते हुए 5 करोड़ रुपये के मांग करने वाले वॉट्सऐप नंबर से कुछ दिन बाद एक और मैसेज मिला जिसमें धमकी देने वाले ने माफ़ी मांगी है। मैसेज भेजने वाले ने कहा कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था और उसने इसके लिए माफ़ी मांगी। पुलिस को मैसेज भेजने वाले की लोकेशन झारखंड में मिली है। आगे की जांच जारी है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

हिमाचल मस्जिद विवाद: वक्फ बोर्ड से अनुमति के बाद तीन मंजिलों को गिराने का काम शुरू

शिमला में विवादित संजौली मस्जिद की तीन अनधिकृत मंजिलों को गिराने का काम सोमवार को शुरू हो गया। मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुहम्मद लतीफ ने बताया कि वक्फ बोर्ड की अनुमति के बाद यह कदम उठाया गया है। लतीफ ने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद की छत को हटाने के साथ ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘वक्फ बोर्ड ने हमें अनुमति दे दी, जिसके बाद मजदूरों को बुलाया गया और आज छत हटाने का काम शुरू हो गया।’’

लतीफ ने बताया कि निगम आयुक्त (एमसी) अदालत का पांच अक्टूबर का आदेश प्राप्त होने के बाद इसकी सूचना वक्फ बोर्ड को दे दी गई। एमसी अदालत के आदेश में वक्फ बोर्ड और संजौली मस्जिद समिति के अध्यक्ष को पांच मंजिला विवादित ढांचे की तीन मंजिलों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया गया था। एमसी अदालत के आदेश के मुताबिक वक्फ बोर्ड और मस्जिद समिति के अध्यक्ष को दो महीने में मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को अपने खर्च पर गिराना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘वित्तीय मदद मुख्य मुद्दा है क्योंकि न तो जनता और न ही सरकार ढांचे को ध्वस्त करने के लिए धन देगी और मस्जिद समिति को अपने सीमित संसाधनों से खर्च वहन करना होगा।’’

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः चार आरोपियों की पुलिस हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

मुंबई की एक अदालत ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में सोमवार को चार आरोपियों की पुलिस हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी। राज्य के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सिद्दीकी को 12 अक्टूबर को रात करीब 9:30 बजे बांद्रा के निर्मल नगर इलाके में गोली मार दी गई थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कुछ समय बाद पास के लीलावती अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप (21), हरीश कुमार निषाद (26) और पुणे के प्रवीण लोनकर (30) को सोमवार को उनकी प्रारंभिक रिमांड की अवधि समाप्त होने पर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एस्प्लेनेड कोर्ट) वी आर पाटिल के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने यह कहते हुए आगे की रिमांड का अनुरोध किया कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और भ्रामक जानकारी दे रहे हैं।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, सिंह और कश्यप के साथ-साथ वांछित आरोपी शिवकुमार गौतम ने सिद्दीकी (66) पर गोली चलाई। प्रवीण लोनकर का भाई शुभम जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कथित तौर पर जुड़ा है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-NCR में GRAP-II को लागू करने का आदेश दिया

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली एनसीआर में जीआरएपी-II को लागू करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि, "वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के प्रयास में, उप-समिति ने निर्णय लिया है कि 22.10.2024 को सुबह 8:00 बजे से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में पहले से लागू चरण-I कार्रवाइयों के अलावा, जीआरएपी-II के तहत परिकल्पित सभी कार्रवाइयों को एनसीआर में संबंधित सभी एजेंसियों द्वारा लागू किया जाएगा।"

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

सीएम उमर अब्दुल्ला गगनगीर आतंकी हमले में घायल हुए नागरिकों का हाल जानने के लिए श्रीनगर के अस्पताल पहुंचे

गांदरबल आतंकी हमले पर उमर अब्दुल्ला बोले- जितनी निंदा करें कम, सुरक्षा बलों को और अलर्ट होना होगा

गांदरबल आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम इस हमले की जितनी भी निंदा करें, इसके खिलाफ जितना भी बोलें, यह काफी नहीं है। निर्दोष लोगों के खिलाफ हिंसा का यह प्रयोग कैसे उचित है और इससे क्या हासिल होगा। हम पिछले 35 सालों से यह देख रहे हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर में कुछ भी नहीं बदला है। जम्मू-कश्मीर को जो भी मिलेगा, वह शांतिपूर्ण माहौल में मिलेगा। और इस हमले के पीछे वजह यह है कि वे यह दिखाना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति पूरी तरह से स्थिर नहीं है। अब प्रशासन, खासकर पुलिस और सुरक्षा बलों को अपना अलर्ट लेवल और भी ज्यादा बनाए रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह के हमले न हों।"

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

दिल्ली के प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट स्थल पर FSL और सुरक्षा अधिकारियों ने की जांच

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की सीईसी की बैठक दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में जारी

आरजी कर गतिरोधः बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच बैठक शुरू

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के बाद जारी गतिरोध को सुलझाने के लिए सोमवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के बीच राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में बैठक शुरू हुई।

बनर्जी की अध्यक्षता में जारी बैठक में राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के 17 डॉक्टर शामिल हुए हैं। बैठक में मुख्य सचिव मनोज पंत, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती, स्वास्थ्य सचिव एन.एस. निगम, डीजीपी राजीव कुमार और शहर के मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य भी उपस्थित हैं।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टर सीएम ममता बनर्जी से मिलने नबान्न के लिए रवाना हुए

हरियाणा चुनाव के नतीजों पर भूपेंद्र हुड्डा बोले- चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार कर रहे हैं, जरूरत पड़ी तो पार्टी कोर्ट भी जाएगी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से शिकायत की है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो पार्टी कोर्ट भी जाएगी। ऐसे न हो जाए कि मानव पर मशीन भरी पड़ जाए..."

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

जम्मू-कश्मीर के विधायकों ने ली शपथ, उमर ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल की ओर से सोमवार को शपथ दिलायी गई और इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली। सदन के 54 वर्षीय उमर अब्दुल्ला शपथ लेने वाले पहले विधायक थे।

फारूक अब्दुल्ला और उनकी ब्रिटिश पत्नी मोली अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला को अक्सर अपनी मूल भाषा न बोल पाने के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा है। अब्दुल्ला परिवार की तीसरी पीढ़ी के राजनेता उमर अंग्रेजी में पारंगत हैं, लेकिन 1990 के दशक के अंत में राजनीतिक करियर की शुरुआत करते समय हिंदी,उर्दू और कश्मीरी जैसी स्थानीय भाषाओं में उनका भाषा प्रवाह खराब था।

हालांकि, 2009 से 2014 तक मुख्यमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान उमर अब्दुल्ला ने इन तीनों भाषाओं में बोलने के कौशल को बेहतर बनाने के लिए इन्हें सीखने का काम किया। इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने कश्मीरी भाषा में विधायक पद की शपथ ली।

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने अंग्रेजी में शपथ ली। विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह छह साल के लंबे विधायी अंतराल का अंत है। किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार सहित 51 लोग पहली बार विधायक बने हैं। विधानसभा में 29 साल की शगुन परिहार सबसे कम उम्र की सदस्य हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के दिग्गज नेता और चरार-ए-शरीफ से विधायक अब्दुल रहीम राथर (80 साल) सबसे अधिक उम्र के सदस्य हैं।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ी, परिवार के गढ़ गांदरबल से सदस्य बने रहेंगे

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ी, परिवार का गढ़ रही गांदरबल सीट से सदस्य बने रहेंगे।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

निर्वाचन आयोग ने अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया

निर्वाचन आयोग ने झारखंड कैडर के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह को सोमवार को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सिंह की नियुक्ति निर्वाचन आयोग द्वारा अनुराग गुप्ता को झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी पद से हटाए जाने के कुछ दिन बाद की गई है।

सिंह 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस) हैं। उन्हें तीन आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से चुना गया, जिनके नामों की सिफारिश राज्य सरकार ने की थी।पिछले चुनावों में चुनाव-संबंधी कदाचार में संलिप्तता के आरोपों के कारण निर्वाचन आयोग ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को शनिवार को उनके पद से हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने ये तीन नाम भेजे थे।

झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। शनिवार को निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि अंतरिम उपाय के रूप में कैडर में डीजीपी स्तर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को डीजीपी का प्रभार सौंपा जाए।

राज्य सरकार से 21 अक्टूबर की सुबह तक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का एक पैनल सौंपने के लिए भी कहा गया था, ताकि निर्वाचन आयोग अगले डीजीपी के रूप में एक अधिकारी को चुन सके।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

दिल्ली में दहशत का माहौल, लोगों को डर, न जाने कब और कहां गैंगवार हो जाए : सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बीते तीन दिनों के अंदर हुए गोलीकांड, धमाके को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली वाले डर के माहौल में जी रहे हैं। किसी को भी नहीं पता, कब कहां से गोली चल जाए और गैंगवार शुरू हो जाए।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि त्योहारों की वजह से दिल्ली के बाजारों में अच्छी-खासी चहल-पहल है, लेकिन बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के कारण आम लोगों में खौफ का माहौल है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि लोगों को डर है कि ना जाने कब और कहां गैंगवार हो जाए, गोलियां चलने लगे, कब कहां बम ब्लास्ट हो जाए।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

गांदेरबल में जान गंवाने वाले श्रमिकों की मौत का सुरक्षा बल बदला लेंगे : एलजी

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा बल गांदेरबल में हुए क्रूर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले श्रमिकों की मौत का बदला लेंगे और ऐसी कार्रवाई करेंगे जिसे आतंकवादी भविष्य में भी याद रखेंगे।

सिन्हा ने मृतकों के लिए न्याय की जरूरत रेखांकित की तथा पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए अभी भी निर्दोष लोगों की हत्या करने का प्रयास कर रहा है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

भारतीय चुनाव आयोग ने आज झारखंड के डीजीपी पद पर अजय कुमार सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी

भारतीय चुनाव आयोग ने आज झारखंड के डीजीपी पद पर अजय कुमार सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो इस कैडर के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। अजय कुमार सिंह भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के हैं।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने NCPCR की सिफारिश पर लगाई रोक, मदरसों को मिलती रहेगी सरकारी फंडिंग

सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में मदरसों को बंद करने की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की सिफारिश पर रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह फैसला सुनाया

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

बहराइच में जो कुछ भी हुआ वह राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा द्वारा योजनाबद्ध था :अखिलेश यादव 

बहराइच की घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "...बहराइच में जो कुछ भी हुआ वह राज्य में आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा द्वारा योजनाबद्ध था

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

करहल विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश: करहल विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव ने विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

दिल्ली में त्योहार के समय दहशत का माहौल- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के अंदर त्योहार के समय दहशत का माहौल है। कल करवा चौथ थी। अहोई, धनतेरस, दिपावली, भाईदूज, छठ का पर्व है। एक महीने तक लोगों की बाजारों में भीड़ होगी, ऐसे समय में दिल्ली में लोगों को घर से निकलते वक्त लग रहा है कि पता नहीं कहां गैंगवार, गोलीबारी, लूट और हत्या हो जाए।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "एकतरफा चुनाव होगा 

उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "एकतरफा चुनाव होगा। समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी। बीजेपी अपनी ज़मानत बचाने का इंतजाम कर ले...बीजेपी लोकसभा में भी 80 में से 80 सीटों का दावा कर रही थी।"

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

जम्मू-कश्मीर: गांदरबल आतंकी हमले की एनआईए करेगी जांच

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई। आतंकी हमले की जांच अब एनआईए करेगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम सोमवार को घटना स्थल के लिए रवाना हुई।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

गंदेरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...यह बहुत ही दर्दनाक घटना है

गंदेरबल के गगनगीर में हुए आतंकी हमले पर JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "...यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। इन दरिंदों को इससे क्या मिलेगा। क्या वो समझते हैं इससे यहां पाकिस्तान बनेगा? मैं पाकिस्तान के हुक्मरानों से कहना चाहता हूं कि अगर वे सच में हिन्दुस्तान के साथ दोस्ती चाहते हैं तो ये बंद करें। कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा...हमें मेहरबानी करके हमें इज्जत से रहने दीजिए। तरक्की करने दीजिए। कब तक आप लोग हमें मुसीबत में डालते रहेंगे..."

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

आतंक के खिलाफ लड़ाई में देश एकजुट, गांदरबल आतंकी हमले पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मज़दूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है। सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

उत्तर प्रदेश: 20 अक्टूबर को नोएडा सेक्टर 36 में एक निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से 4 मजदूर घायल हो गए

उत्तर प्रदेश: 20 अक्टूबर को नोएडा सेक्टर 36 में एक निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से 4 मजदूर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इमारत के ऊपर फंसे एक अन्य मजदूर को भी फायर ब्रिगेड की मदद से बचा लिया गया। घायल मजदूरों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

टारगेट हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में बाधा नहीं डालेगा: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें कई निर्माण श्रमिक और एक डॉक्टर मारा गया है। टारगेट हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में बाधा नहीं डालेगा। एक राष्ट्र के रूप में हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक साथ हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

दिल्ली: यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी जा रही है।

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

भारतीय सेना ने बारामुला जिले में आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस दौरान मुठभेड़ में भारी हथियारों से लैस एक आतंकवादी को मार गिराया गया। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद सामान बरामद किए हैं।

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 21 Oct 2024, 7:58 AM IST