हालात

बड़ी खबर LIVE: राजस्थान HC का जातिसूचक शब्दों को लेकर बड़ा फैसला, इन शब्दों के इस्तेमाल पर नहीं माना जाएगा दोषी

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने कई शब्दों को लेकर फैसला दिया है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक, अगर ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ और ‘मंगनी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है तो उसे एससी एसटी एक्ट के तहत दोषी नहीं माना जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

झारखंड की जनता को हम पर भरोसा है: झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, "आज राहुल गांधी बोकारो आ रहे हैं। वे जनसभा को संबोधित करेंगे और यहां हमारे द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताएंगे, हमारी 7 गारंटी के बारे में बताएंगे। झारखंड की जनता को हम पर भरोसा है।"

Published: 15 Nov 2024, 8:08 AM IST

दिल्ली:  पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में GRAP-III के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री चेहरे पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी के मुख्यमंत्री चेहरे पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हमने बहुत स्पष्ट कहा है कि हम चुनाव लड़ रहे हैं एक अच्छी सरकार बनाने के लिए। किस पद पर कौन बैठेगा या मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस बात का निर्णय हम चुनाव के एक दिन बाद ही ले लेंगे। ये कोई बहुत बड़ा विषय नहीं है। पद की लड़ाई तो बीजेपी के अंदर है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री हैं और अब तक उस गठबंधन ने घोषणा नहीं की कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा। ये सवाल तो उनसे (महायुति) बनता है क्योंकि वो सत्ता में है।"

Published: 15 Nov 2024, 8:08 AM IST

तमिलनाडु: स्वास्थ्य मंत्री ने आज चेन्नई में सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों और शहर के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

राजस्थान HC का जातिसूचक शब्दों को लेकर बड़ा फैसला, इन शब्दों के इस्तेमाल पर नहीं माना जाएगा दोषी

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने कई शब्दों को लेकर फैसला दिया है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक, अगर ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ और ‘मंगनी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है तो उसे एससी एसटी एक्ट के तहत दोषी नहीं माना जाएगा।

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ और ‘मंगनी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले चार लोगों के खिलाफ एससी/एसटी अधिनियम के तहत लगाए गए आरोपों को हटा दिया, और कहा कि ये जातिसूचक शब्द नहीं हैं और ना ही ऐसा कोई आरोप था कि चारों व्यक्ति उनकी जाति को पहले से जानते हों।

Published: 15 Nov 2024, 8:08 AM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

तमिलनाडु: थूथुकुडी शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई

बिहार: पटना में RJD कार्यालय के बाहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान के जवाब में पोस्टर देखा गया 

जम्मू-कश्मीर: राजदान में ताजा बर्फबारी के बाद गुरेज-बांदीपोरा मार्ग बंद हुआ

दिल्ली: आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है, AQI 441 पर है

बिहार: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने दीघा घाट पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई

उत्तराखंड: हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई

दिल्ली: लाल किला और आसपास के इलाकों में धुंध की परत छाई हुई

पंजाब: लुधियाना के कई हिस्सों में धुंध की परत देखने को मिली

दिल्ली-NCR में गंभीर श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदूषण, ग्रैप-3 लागू, बढ़ते प्रदूषण के चलते लिया गया फैसला

दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। घने कोहरे की चादर ने राजधानी को ढक लिया है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। आज सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 432 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रणी में आता है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्‍थ‍ित‍ि को देखते हुए एयर क्‍वॉल‍िटी मैनेजमेंट कमीशन ने द‍िल्‍ली एनसीआर में शुक्रवार सुबह 8 बजे से ग्रैप 3 लागू कर दिया है। ग्रैप 3 लागू होने से निर्माण और तोड़फोड़ के काम नहीं हो सकेंगे। जैसे बोरिंग और ड्रिलिंग, पाइलिंग वर्क, ओपन ट्रेंच सिस्टम के काम पर रोक रहेगी। सीवर लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबल के काम पर भी रोक लगा दी गई है। ईंट भट्ठे भी बंद रहेंगे। आरएमसी बैचिंग प्लांट, बडे़ वेल्डिंग वर्क और गैस कटिंग काम भी नहीं हो सकेगा।

Published: 15 Nov 2024, 8:08 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Nov 2024, 8:08 AM IST