कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराकर दोनों पर उनके हालिया चुनाव अभियान के दौरान ‘झूठे, विभाजनकारी, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय’ बयान देने का आरोप लगाया है। विपक्षी दल ने आयोग से आग्रह किया है कि वह मोदी और शाह को चुनाव की शेष अवधि के लिए चुनाव संबंधी किसी भी गतिविधि के संचालन से प्रतिबंधित करे और मामले की गहन जांच कराए।
कांग्रेस ने आयोग से अनुरोध किया कि वह महाराष्ट्र और झारखंड में ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उग्र और घोर उल्लंघनकारी चुनावी अभियान में शामिल’’ सभी व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निर्देश दे। मोदी के खिलाफ निर्वाचन आयोग को दिए गए अपने ज्ञापन में कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा के स्टार प्रचारक और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए कई बयानों से निर्वाचन आयोग को अवगत कराना चाहती है।
रमेश ने आरोप लगाया कि आठ नवंबर को मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक और धुले में आयोजित चुनावी रैलियों के दौरान कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए कई ‘झूठे, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय’ बयान दिए। उन्होंने कहा कि मोदी ने अपने बयानों में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर आरोप लगाए।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
केंद्र सरकार ने केरल सरकार को सूचित किया है कि इस साल जुलाई में वायनाड में हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित नहीं किया जा सकता। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित न करके राजनीति करने और इस तरह वहां के पीड़ितों को सहायता देने से इनकार करने का आरोप लगाया।
प्रियंका ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही के बावजूद (केंद्र की) भाजपा सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से इनकार कर रही है, जिससे जरूरतमंद लोगों को आवश्यक राहत नहीं मिल पा रही है। यह केवल लापरवाही नहीं है; यह उन लोगों के साथ एक शर्मनाक अन्याय है, जिन्होंने अकल्पनीय नुकसान झेला है। वायनाड के लोग इससे बेहतर (जीवन) के हकदार हैं।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रासदी के समय वायनाड का दौरा किया था और उन्होंने इसके प्रभावों को प्रत्यक्ष रूप से देखा था, "फिर भी उनकी सरकार राजनीति कर रही है और महत्वपूर्ण सहायता रोक रही है"। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ भी उस वक्त ऐसा ही किया गया, जब वे बहुत संकट में थे। प्रियंका ने दावा किया, ‘‘अतीत में, इस तरह की त्रासदियों का राजनीतिकरण नहीं किया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक कारणों से इन त्रासदियों के पीड़ितों को अलग-थलग करना और उन्हें सहायता न देना अभूतपूर्व और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’’
इस साल जुलाई में वायनाड में हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की प्राकृतिक आपदा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घर नष्ट हो गए थे। राज्य सरकार मांग कर रही है कि इसे "राष्ट्रीय आपदा" घोषित किया जाए और पुनर्वास के लिए सहायता भी प्रदान की जाए।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को दावा किया कि भारतीय राज्य में सत्ता के लिए “जल बिन मछली” की तरह तड़प रही है। झारखंड का गठन नवंबर 2000 में हुआ था और अधिकांश समय बीजेपी राज्य में सत्ता में रही। सोरेन ने कहा, “उनके (बीजेपी के) नेता पिछले एक साल से राज्य में घूम-घूम कर किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। वे भूल गए कि झारखंड में सत्ता अब भी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाथ में है, जो कभी दबाव में नहीं झुकेगी।”
दुमका में जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, “बिना सत्ता के बीजेपी की हालत जल बिन (तड़पती) मछली की तरह है और पार्टी धनबल से उसे पकड़ना चाहती है।” मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2019 में झामुमो सरकार बनने के कुछ ही घंटों बाद उसे गिराने की कोशिश की थी।
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन ने दावा किया, “उन्होंने अपनी साजिश को अंजाम देने के लिए हमारे विधायकों और सांसदों को लुभाने का प्रयास किया, लेकिन यह विफल रहा।” उन्होंने आरोप लगाया, “चूंकि वे (भाजपा) लोकतांत्रिक तरीके से सरकार बनाने में विफल रहे, इसलिए उन्होंने हमें परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मुझे झूठे मामले में फंसाया और जेल भेज दिया।”
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
राजधानी दिल्ली में गंभीर प्रदूषण के चलते कल से जीआरएपी का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। सीएम आतिशी ने भी हालात को देखते हुए सभी प्राथमिक स्कूल में अगले आदेश तक ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश जारी किया है। वहीं दिल्ली मेट्रो ने 20 अतिरिक्त फेरे बढ़ाने का फैसला किया है।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
महाराष्ट्र के पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम बाबासाहेब अंबेडकर, भगवान बुद्ध, नेहरू जी, गांधी जी के अनुयायी हैं। इन लोगों ने देश बनाया है जबकि वे (बीजेपी) देश को बर्बाद करने वाले लोग हैं। वे क्यों कह रहे हैं 'बटेंगे तो काटेंगे'? वे धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "महाराष्ट्र में एनसीपी-एससीपी, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया... इससे पहले, 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पास केवल एक सीट थी और हमारे पास तीन थीं, लेकिन इस बार हमें 30 सीटें मिलीं क्योंकि हम एक साथ लड़े... मौजूदा सरकार ने महाराष्ट्र में किसानों की स्थिति खराब कर दी है... पिछले छह महीनों के दौरान कई किसानों ने आत्महत्या की..."
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र के पुणे में कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम सहित बीजेपी के बड़े नेता महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे हैं। मैंने कभी भी प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री को राज्य विधानसभा चुनावों में हर क्षेत्र में प्रचार करते नहीं देखा। जैसा कि आमतौर पर राज्य चुनावों के दौरान होता है, राज्य के नेता प्रचार करते हैं। वे कांग्रेस पार्टी को भी गाली दे रहे हैं...वे कभी भी महंगाई, बेरोजगारी, निवेश जैसे मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। "
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र के इगतपुरी में कहा कि नेहरू जी 963 दिनों तक अहमदनगर किले में कैद रहे और यहीं उन्होंने 'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' पुस्तक लिखी। नेहरू जी और बाबासाहेब अंबेडकर जी ने देश को संविधान दिया, जिससे लोगों को वोट देने का अधिकार मिला। 75 साल पहले अंग्रेजों के शासन में सिर्फ अमीर लोग ही वोट देते थे। आज महिलाओं को भी वोट देने का अधिकार है, जो लोग मनुस्मृति को मानते थे, जो कहते थे कि महिलाओं को अधिकार नहीं मिलने चाहिए, वे आज महिलाओं के सामने हाथ जोड़ रहे हैं। 'लाडली बहन' योजना के तहत वे हर महिला को 1500 रुपये दे रहे हैं. मैं वादा करता हूं कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद हम हर महिला को 3,000 रुपये देंगे"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
दिल्ली के नवनिर्वाचित महापौर महेश कुमार खिंची ने कहा, "चुनौती दिल्ली के लोगों की सेवा में काम करने की है - जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है... मेरी प्राथमिकता शहर की स्वच्छता के लिए काम करना होगी।"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बृहस्पतिवार को हमला बोलते हुए उनसे मुंबई के संबंध में सवाल पूछे और जानना चाहा कि महानगर में आने वाली बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं और भाजपा ‘अदाणी को धारावी की जमीन हड़पने में क्यों मदद कर रही है’। मुंबई में मोदी के चुनाव कार्यक्रम से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पांच सवाल पूछे और कहा कि जनता प्रधानमंत्री से इनके जवाब चाहती है।
रमेश ने कहा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव में हार का डर है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘बीएमसी का चुनाव कराने में महायुति सरकार की तरफ से की जा रही लगातार देरी लोकतंत्र और मुंबई के नागरिकों के अधिकारों पर हमला है। सरकार का कहना है कि देरी ओबीसी आरक्षण और वार्ड परिसीमन आदि के कारण हुई है, लेकिन वास्तविकता यह है कि भाजपा मतदाताओं का सामना करने से डर रही है। उसे डर है कि चुनाव से पहले हार से उसकी छवि खराब होगी।’’
रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘बिना किसी चुने हुए प्रशासक के, बीएमसी में सत्तारूढ़ गठबंधन अपने विधायकों और समर्थकों को लाभ पहुंचाने के लिए इस निकाय के धन और संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है। पार्टियों के पूर्व नगरसेवकों ने भी समन्वय की कमी, विकास कार्यों में देरी और स्थानीय प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति के कारण जवाबदेही की कमी जैसे मुद्दों को उजागर किया है।’’
उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के बिना, मुंबई के नागरिकों को बीएमसी में अपनी बात रखने और शिकायतों के समाधान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने मुंबई के लोगों को धोखा क्यों दिया? लोगों की आवाज सुनी जाए, इसके लिए और कितना इंतजार करना होगा?’’ रमेश ने सवाल किया कि ‘‘भाजपा अदाणी को धारावी की भूमि हथियाने में क्यों मदद कर रही है?’’
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध लागू करने का आदेश जारी किया है, जिसमें निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पाबंदी भी शामिल है। राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन भी “गंभीर” श्रेणी में रही, जिसके कारण अधिकारियों को प्रदूषण-रोधी कड़े कदम उठाने पड़े। प्रतिबंध शुक्रवार से लागू होंगे।
जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत, एनसीआर राज्यों से सभी अंतरराज्यीय बसों को- इलेक्ट्रिक वाहनों, सीएनजी वाहनों और बीएस-6 डीजल बसों को छोड़कर - दिल्ली में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। साथ ही निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर कड़ा प्रतिबंध लगाया जाएगा, खनन संबंधी गतिविधियों को निलंबित किया जाएगा, कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं पर विचार किया जाएगा और प्रमुख सड़कों पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाएगा।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर राज्य की विजयपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में धांधली और गुंडों को भेजकर स्थानीय नागरिकों को डराने-धमकाने और उन पर हमला करने का आरोप लगाते हुए 37 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की है। विपक्षी पार्टी ने यह भी दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदान की रात श्योपुर जिले के विजयपुर निर्वाचन क्षेत्र में डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा का अपमान किया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया कि बुधवार को विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य मशीनरी का खुलेआम दुरुपयोग किया गया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी द्वारा की गई हिंसा के बाद भी कांग्रेस विजयपुर उपचुनाव जीतेगी।
पटवारी ने आरोप लगाया, “बुधवार को उपचुनाव से पहले और बाद में विजयपुर में जाटवों (दलित समुदाय) और आदिवासियों को डराया गया। बीजेपी के लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने कई आदिवासी बहुल इलाकों में हमले किए। दलितों की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रात में डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर की प्रतिमा का भी अपमान किया।”
उन्होंने कहा, “यह पहली बार था जब चुनावों को प्रभावित करने के लिए डकैतों को भी शामिल किया गया। राजस्थान के डकैत बंटी रावत, जिस पर 40 आपराधिक मामले दर्ज हैं, ने विजयपुर में आतंक मचाया और वह चुनावों को प्रभावित करने के लिए आठ अन्य डकैतों को लेकर आया था। उसे लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।” पटवारी के अनुसार, बीजेपी शासित राज्य में दोनों सीट के उपचुनाव के दौरान सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य मशीनरी का खुलेआम दुरुपयोग किया गया। उन्होंने कहा, “हमने विजयपुर में 37 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की है।”
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
आम आदमी पार्टी (आप) के महेश खिची को गुरुवार को दिल्ली का अगला महापौर चुन लिया गया। राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले मिली यह जीत सत्तारूढ़ पार्टी का मनोबल बढ़ाने वाली है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की ओर से मैदान में उतरे दलित उम्मीदवार खिची ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के किशन लाल को मात्र तीन मतों के मामूली अंतर से हराया।
खिची को 133 मत मिले, जबकि लाल को 130 वोट मिले। दो मत अवैध घोषित किए गए। कांग्रेस के आठ पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। उपमहापौर के चुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती जारी है। आप और बीजेपी के बीच लंबे समय तक चले वाकयुद्ध के कारण अप्रैल से स्थगित हुए चुनावों में कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया। कांग्रेस ने महापौर के लिए वर्तमान में प्रस्तावित संक्षिप्त कार्यकाल के स्थान पर पूर्ण कार्यकाल की मांग की थी।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने धारावी को अडानी को सौंप दिया है। यह सच्चाई है। यह महाराष्ट्र के लोगों की सरकार नहीं, बल्कि अडानी की सरकार है। अडानी ने आपकी सरकार खरीद ली है।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
यूपीपीएससी द्वारा एक दिन में प्रारंभिक परीक्षा कराने की छात्रों की मांग मानने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "यह सरकार की विफलता है और जिस आयोग को वे चला रहे हैं वह भी विफल है। उन्हें अपनी कमियों के कारण यह निर्णय वापस लेना पड़ा है। मैं छात्रों को बधाई देता हूं...।"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज बोकारो में कहा कि हम झारखंड में फिर से सरकार बनाएंगे, क्योंकि हमने जनता के विकास के लिए काम किया है। असम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से बीजेपी नेता यहां आकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। वे समाज को हिंदू और मुस्लिम के बीच बांटने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। यही उनकी खासियत और ताकत है।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने छात्रों के आंदोलन के आगे झुकते हुए पीसीएस-प्री और समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ) की परीक्षा एक ही दिन में संपन्न कराने की छात्रों की मांग गुरुवार को आंशिक रूप से मान ली। यूपीपीएससी कार्यालय के बाहर एक अधिकारी ने घोषणा की कि आयोग ने आरओ और एआरओ परीक्षाओं को स्थगित करने और पुराने पैटर्न के आधार पर पीसीएस प्री-परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।
आयोग ने पहले पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर जबकि आरओ और एआरओ प्रारंभिक परीक्षा के लिए 22 और 23 दिसंबर की तारीखें घोषित की थीं। पीसीएस-प्री की परीक्षा पहले की भांति कराने की घोषणा से जहां कुछ अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं आरओ-एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को निराशा हाथ लगी। प्रदर्शनकारी छात्र राहुल पांडे ने कहा की आरओ-एआरओ की परीक्षा के बारे में निर्णय लिए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में यूपीपीएससी द्वारा पीसीएस-प्रारंभिक और आरओ-एआरओ परीक्षा अलग-अलग दो दिन में आयोजित कराने के फैसले के खिलाफ चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन से निपटने के तरीके और परीक्षाओं को ठीक से आयोजित करने में विफल रहने के लिए बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला। फूलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की बात करते हैं, वे एक दिन में छात्रों के लिए परीक्षा भी नहीं करवा सकते।’
उन्होंने राज्य में परीक्षाओं के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने में असमर्थता के लिए भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘यह वही सरकार है जो ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को बढ़ावा देती है, लेकिन उत्तर प्रदेश में वे हमारे युवाओं के लिए एक दिन में परीक्षा तक नहीं करा सकते।यादव ने प्रश्नपत्र लीक, बार-बार परीक्षा के स्थगित और रद्द होने जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र गलत हाथों में चला गया है और इसकी स्थिति खराब हो गई है। वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार राहुल कलाटे के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पुणे जिले के चिंचवड विधानसभा क्षेत्र में थे। कलाटे 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के शंकर जगताप के खिलाफ मैदान में हैं।
पवार ने कलाटे के समर्थन में एक रोड शो किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया।उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र कभी देश में पहले स्थान पर था, लेकिन हाल के दिनों में यह गलत हाथों में चला गया है, जिससे राज्य की स्थिति खराब हो गई।’’ राकांपा (एसपी) अध्यक्ष ने कहा कि चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का भी अभाव है। पुणे के निकट स्थित पिंपरी-चिंचवड इलाका एक औद्योगिक केंद्र है।
पवार ने कहा, ‘‘सत्ता में रहने वालों ने पिछले 10 साल से कोई भी विकास परियोजना पूरी नहीं की। चिंचवड में बदलाव का समय आ गया है।’’ उन्होंने लोगों से कलाटे को वोट देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कलाटे बहुत अनुभवी हैं क्योंकि वह पहले इस क्षेत्र से पार्षद रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यहां अच्छे दिन फिर से आएंगे।’’
चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा ने पार्टी के दिवंगत नेता लक्ष्मण जगताप की पत्नी एवं मौजूदा विधायक अश्विनी जगताप को हटाकर उनके (लक्ष्मण के) भाई शंकर जगताप को उम्मीदवार बनाया है, जो अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में, लक्ष्मण जगताप ने कलाटे को 38,000 से अधिक मतों से हराया था।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
केंद्र ने मणिपुर के हिंसा प्रभावित जिरीबाम सहित छह पुलिस थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफस्पा) को पुनः लागू कर दिया है, जिसके तहत सुरक्षा बलों की सहूलियत के लिए किसी क्षेत्र को “अशांत” घोषित किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि यह निर्णय वहां जारी जातीय हिंसा के कारण लगातार अस्थिर स्थिति को देखते हुए लिया गया है। जिन पुलिस थाना क्षेत्रों में अफस्पा को फिर से लागू किया गया है, वे हैं इंफाल पश्चिम जिले में सेकमाई और लमसांग, इंफाल पूर्वी जिले में लमलाई, जिरीबाम जिले में जिरीबाम, कांगपोकपी में लीमाखोंग और बिष्णुपुर में मोइरांग।
यह ताजा आदेश मणिपुर सरकार द्वारा एक अक्टूबर को इन छह पुलिस थानों समेत 19 थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरे राज्य में अफस्पा लागू करने के बाद आया है। मणिपुर सरकार के एक अक्टूबर के अफस्पा लगाने के आदेश से बाहर रहे पुलिस थानों में इंफाल, लाम्फाल, सिटी, सिंगजामेई, सेकमाई, लैमसांग, पाटसोई, वांगोई, पोरोम्पैट, हेइनगांग, लामलाई, इरिलबंग, लीमाखोंग, थौबल, बिष्णुपुर, नामबोल, मोइरंग, काकचिंग और जिरीबाम शामिल थे।
मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को छद्म वर्दीधारी और अत्याधुनिक हथियारों से लैस उग्रवादियों द्वारा एक पुलिस थाने और निकटवर्ती सीआरपीएफ शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की गयी। इसके बाद सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में ग्यारह संदिग्ध उग्रवादी मारे गए।एक दिन बाद, उसी जिले से सशस्त्र आतंकवादियों ने महिलाओं और बच्चों सहित छह नागरिकों का अपहरण कर लिया।
पिछले वर्ष मई से इंफाल घाटी स्थित मेइती और समीपवर्ती पहाड़ियों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। जातीय रूप से विविधतापूर्ण जिरीबाम, जो इंफाल घाटी और आसपास की पहाड़ियों में हुए संघर्षों से काफी हद तक अछूता रहा है, इस साल जून में एक खेत में एक किसान का क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद हिंसा का गवाह बना।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
यूपी के आगरा में अग्निशमन अधिकारी अमर सिंह पाल ने कहा, "आग लगने की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग नियंत्रण में है। कोई जनहानि नहीं हुई है। इस फैक्ट्री में गत्ते बनते थे।"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं जनसभाओं में जो संविधान दिखाता हूं, वो खाली है। नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं है। वे कहते हैं कि राहुल गांधी लाल रंग का संविधान दिखाता है। मोदी जी, इसके रंग से हमें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जो इसके अंदर लिखा है, हम उसकी रक्षा के लिए जान देने को तैयार हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं- संविधान खाली है, खोखला है। मोदी जी, ये संविधान खोखला नहीं है। इसमें बिरसा मुंडा जी, भगवान बुद्ध, गांधी जी, फुले जी की सोच है। इस संविधान में हिंदुस्तान का ज्ञान है, देश की आत्मा है। जब नरेंद्र मोदी संविधान को खोखला कहते हैं, तो वे बिरसा मुंडा जी, भगवान बुद्ध, गांधी जी, फुले जी, अंबेडकर जी का अपमान करते हैं।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कहा, "महाराष्ट्र में वातावरण ठीक है। कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी यहां जीतने वाली है और सरकार बनाने वाली है। हम लोग महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देंगे। सभी महाविकास अघाड़ी के नेता चुनाव में लगे हुए हैं। (विधानसभा चुनाव में बहुमत) मिल रहा है इसमें कोई संदेह नहीं है। केंद्रीय कैबिनेट के मंत्री और उनके (बीजेपी) मुख्यमंत्री अगर यहां बार-बार आ रहे हैं। इसका मतलब ये है कि वे लोग घबरा चुके हैं। उन्होंने(महायुति) जो सरकार बनाई है वो तोड़-जोड़कर बनाई है। यह बिना किसी विचारधारा की सरकार है। लोग यहां महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाने जा रहे हैं।"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के बाद उसके समर्थकों ने हंगामा किया है। नरेश के समर्थकों ने गांव से निकलने वाले हाईवे को ब्लॉक कर दिया। पत्थरबाजी करने लगे। रोड पर ट्रैक्टर और ट्रकों के पहियों को रोड पर रखकर उसमें आग लगा दी। साथ ही रोड को जाम कर दिया।
पुलिस की पांच कंपनियां जयपुर और तीन कंपनियां अजमेर से बुलाई गई हैं, ताकि इस हाईवे को जाम करने से रोका जा सके।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के बाहर प्रत्योगी छात्रों का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। छत्रों ने अपनी बात रखने के लिए आज आयोगी की दफ्तर की ओर कूच किया। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। छात्रों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और आयोग मुख्यालय तक पहुंच गए।
पुलिस ने यूपीपीएससी मुख्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर नई बैरिकेडिंग लगा दी है, ताकि प्रदर्शनकारी छात्रों की भीड़ को रोका जा सके। छात्रों का कहना है कि वे सिर्फ आयोग को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपना चाहते हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें धमकाया जा रहा है और कुछ छात्रों के मारपीट भी की गई है।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
राजस्थान के टोंक की घटना पर आईजी रेंज ओम प्रकाश विशाल बंसल ने कहा, "कल की घटना के बाद 4 प्रकरण दर्ज करके अभी तक 60 लोगों की गिरफ़्तारी की गई है। बाकी लोगों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। घटना में 10 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं, कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आईं हैं। सरकारी वाहनों के अलावा कुछ निजी वाहन और बाइक भी इसमें जली हैं। अपराधी (नरेश मीणा) के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं, उस सभी प्रकरणों में इसे गिरफ्तार करेंगे।"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल लेहरू को उनकी 135वीं जयंती पर याद किया। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आधुनिक भारत के जनक, संस्थानों के निर्माता, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, निडर, दूरदर्शी, समावेशी - 'हिंद के जवाहर' के यही मूल्य हमारे आदर्श और हिंदुस्तान के आधारस्तम्भ हैं और हमेशा रहेंगे।"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शांति वन में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती के अवसर पर स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
राजस्थान के टोंक कल रात हुई हिंसा के बाद देवली उनियारा के समरवता गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजस्थान उपचुनाव में देवली-उनियारा से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीना ने कल समरवता गांव में एक मतदान केंद्र पर SDM के साथ कथित तौर पर मारपीट की।
टोंक के एडिशनल SP बृजेंद्र सिंह भाटी ने कहा, "हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हमने कुछ गिरफ्तारियां की हैं। हम उसकी (नरेश मीना) तलाश कर रहे हैं। हम बाद में विस्तृत जानकारी देंगे।"
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
दिल्ली-NCR में जहरीली हवा लगातार बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में AQI गिरकर 432 पर आ गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। कल शाम 4 बजे यह 418 था।
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई का स्तर गंभीर दर्ज किया गया। वहीं, एनसीआर के अधिकांश इलाके आज भी स्मॉग की पतली चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं और कई जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया है।
राजधानी के 14 इलाकों में औसत AQI 450 के ऊपर दर्ज किया गया। इनमें आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, नजफगढ़, लाजपत नगर, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, आर के पुरम, रोहिणी विवेक विहार, वजीरपुर शामिल हैं।
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Nov 2024, 7:36 AM IST