केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए महीने भर से जारी जोरदार प्रचार अभियान सोमवार को थम गया। इसके अलावा, चिलक्कारा विधानसभा उपुचनाव के लिए भी आज प्रचार का आखिरी दिन रहा। प्रचार के आखिरी दिन तीन प्रमुख राजनीतिक मोर्चों- कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ, माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ और बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग द्वारा वायनाड में रोड शो किए गए। वायनाड लोकसभा क्षेत्र में इन कार्यक्रमों में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने थिरुवंबाडी में रोड शो में भाग लिया और अपनी बहन और यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा के लिए वोट मांगे। राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका गांधी के साथ लोगों को संबोधित किया और वायनाड को विश्व के प्रमुख पर्यटन स्थलों की श्रेणी में लाने का वादा किया।
इस बीच, एलडीएफ उम्मीदवार और वरिष्ठ भाकपा नेता सत्यन मोकेरी ने कलपेट्टा में एक रोड शो किया। सत्तारूढ़ माकपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी मोकेरी के पक्ष में प्रचार किया। बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास ने वायनाड लोकसभा क्षेत्र में तीन रोड शो का नेतृत्व किया। बीजेपी नेता पी.के. कृष्णदास और पार्टी के अन्य नेताओं ने भी हरिदास के लिए प्रचार किया।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
वक्फ (संशोधन) विधेयक, संबंधी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने कोलकाता, पटना और लखनऊ का अपना अध्ययन दौरा स्थगित कर दिया है, क्योंकि इसके कई सदस्य चुनाव में व्यस्त हैं। समिति के अध्यक्ष ने सोमवार को यह जानकारी दी। जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर हितधारकों का पक्ष सुनने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों का अपना अध्ययन दौरा पूरा कर लिया है। विपक्षी सदस्यों ने दूसरे चरण के दौरे का बहिष्कार किया, जो नौ नवंबर को शुरू हुआ था और 14 नवंबर को समाप्त होने वाला था। समिति ने शनिवार को गुवाहाटी में और सोमवार को यहां अपनी बैठकें कीं।
जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने यहां कहा, “मेरे कई साथियों ने हमें बताया कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव भी होने हैं। इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हो पाए। उनके अनुरोध पर मैंने अध्ययन दौरे को स्थगित करने का निर्णय लिया है।” उन्होंने कहा कि कोलकाता, पटना और लखनऊ का अध्ययन दौरा पुनर्निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि समिति के सभी सदस्य विचार-विमर्श में भाग लें।” उन्होंने कहा कि सोमवार को भुवनेश्वर में और दो दिन पहले गुवाहाटी में भी जेपीसी की बैठक ‘बहुत सफल’ रही।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे और राज्य मंत्री नारा लोकेश और उनकी पत्नी ब्राह्मणी के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के एक स्थानीय नेता की शिकायत पर मद्दीपाडु थाने में फिल्म मेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिछले साल चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर टीडीपी मंडल परिषद के सचिव रामलिंगम ने विवादास्पद फिल्म निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निर्देशक ने अपनी फिल्म 'व्यूहम' के प्रचार के तहत सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी की थी। साल 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दुखद मृत्यु और उसके बाद उनके बेटे वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी द्वारा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के गठन की घटनाओं पर आधारित यह फिल्म पिछले साल के अंत में आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा के एक साथ हुए चुनावों के दौरान रिलीज हुई थी।
वाईएसआरसीपी के करीबी माने जाने वाले राम गोपाल वर्मा चंद्रबाबू नायडू के कटु आलोचक रहे हैं। उन्होंने इससे पहले टीडीपी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामा राव (एनटीआर) और लक्ष्मी पार्वती के प्रेम और विवाह पर 'लक्ष्मी एनटीआर' फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में एनटीआर के दामाद चंद्रबाबू नायडू की विवादास्पद भूमिका भी दिखाई गई थी। वर्मा ने कथित तौर पर नायडू, लोकेश और अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण (अब उपमुख्यमंत्री) के खिलाफ कई मौकों पर तथाकथित अपमानजनक टिप्पणी की थी।
फिल्म निर्माता के खिलाफ मामला ऐसे समय में दर्ज किया गया है जब टीडीपी, जन सेना और बीजेपी की गठबंधन सरकार वाईएसआरसीपी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं और उसके समर्थकों के पीछे पड़ी है, जिन्होंने वाईएसआरसीपी के सत्ता में रहने के दौरान टीडीपी और जन सेना नेताओं को निशाना बनाया था। पिछले कुछ दिनों में कई वाईएसआरसीपी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को अतीत में की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि राम गोपाल वर्मा ने हैदराबाद में अपने कार्यालय के बाहर 'व्यूहम' पर विरोध-प्रदर्शन के लिए चंद्रबाबू नायडू, लोकेश और पवन कल्याण की भी आलोचना की थी।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) ‘प्री’ और समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा दो दिन कराने के निर्णय के विरोध में छात्रों ने सोमवार सुबह से प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जो देर शाम तक जारी है। दिन ढलने के साथ हजारों की संख्या में छात्रों ने मोबाइल टार्च जलाकर एकता प्रदर्शित की।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका, लेकिन भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ बैरिकेड को पार करते हुए गेट के पास पहुंची और धरने पर बैठ गई। पुलिस ने छात्रों की भीड़ तितर-बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट बीजेपी सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैः नौकरी बीजेपी के एजेंडे में है ही नहीं।”
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को हाल ही में लाठीचार्ज में शामिल लोगों को आगाह किया और चेतावनी दी कि भविष्य में उन्हें भी इसी तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ सकता है। 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मुरादाबाद के कुंदरकी इलाके में जनसभा को को संबोधित करते हुए यादव ने खासकर प्रयागराज में यूपीपीएससी परीक्षार्थियों से जुड़ी हालिया घटना का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शनों से निपटने के तरीके की निंदा की,
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक और समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा अलग-अलग तिथियों पर आयोजित करने के फैसले के खिलाफ सोमवार को प्रयागराज में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया। यादव ने कहा, “यह (बीजेपी) सरकार लाठीचार्ज करती है। याद रखना लाठी चलाने वालों, ये जो लाठी आप चला रहे हो, ये जैसी सेवा आप कर रहे हो वैसी सेवा आपको भी कभी कभी मिलेगी।”
यूपीपीएससी के परीक्षार्थियों पर कथित लाठीचार्ज से संबंधित प्रयागराज की घटना का जिक्र करते हुए यादव ने आरोप लगाया कि यह सरकार का लोगों को दबाने का तरीका है क्योंकि उनके पास अब जन समर्थन नहीं है।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
मुंबई पुलिस ने यहां एक होटल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में कथित रूप से जबरन घुसने के आरोप में 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कानपुर निवासी शक्ति प्रकाश भार्गव के तौर पर की गई है और उसने रविवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित होटल में उच्च सुरक्षा वाले कार्यक्रम में प्रवेश करने के लिए कथित तौर पर फर्जी मीडिया पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक भार्गव ने ‘लाल इमली मिल घोटाले’ को लेकर शोर मचाकर बैठक में बाधा डाली और केंद्रीय गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए कागज फेंके।उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और भार्गव को बैठक से बाहर ले जाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। अधिकारी ने बताया कि भार्गव के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप सहित भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
असम में पांच विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के वास्ते प्रचार सोमवार शाम थम गया। अधिसूचना जारी होने के बाद से ही सामगुरी और बेहाली सीट सुर्खियों में रहीं। यह उपचुनाव धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और सामगुरी विधानसभा सीट पर हो रहा है। इन सीट से विधायकों के हाल के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के चलते उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार, कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से अधिकांश उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
उपचुनाव की घोषणा के बाद से सामगुरी में लगभग हर दिन हिंसा की घटनाएं सामने आयी हैं।बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों पर हमला किया गया और पूरे निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने निर्वाचन आयोग के समक्ष कई शिकायतें दर्ज कराई हैं। दोनों राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे के नेताओं और समर्थकों पर गोलीबारी किये जाने के दावे किए, जबकि पिछले कुछ दिनों में दोनों पक्षों के दर्जनों वाहन तोड़े गए हैं। सामगुरी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने धुबरी के सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील को बीजेपी उम्मीदवार दिप्लू रंजन शर्मा के खिलाफ पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों में रोडशो निकाले, जहां बुधवार को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। पांच निर्वाचन क्षेत्रों के 1,078 मतदान केंद्रों पर नौ लाख से अधिक मतदाता मतदान करने के लिए पात्र हैं।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
असम के कछार जिले में सोमवार को मालवाहक वैन और ऑटोरिक्शा के बीच हुई भिडंत में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।यह दुर्घटना सिलचर-कलेन रोड पर बोरखोला में रानीघाट पुल के पास हुई। एक अधिकारी ने बताया, "पीड़ित ऑटोरिक्शा में सवार यात्री थे। दुर्घटना में चालक भी घायल हो गया।"
मृतकों की पहचान जाकिर हुसैन, उनकी पत्नी रजिया बेगम और उनके दो बच्चों दिलुवाब और रेहाना (दोनों की उम्र 20 वर्ष के आसपास) तथा उनके पड़ोसी ताहिरुद्दीन के रूप में हुई है।अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "...उनका एकमात्र मुद्दा हिंदू-मुस्लिम है। वे कभी भी लोगों की समस्याओं के बारे में बात नहीं करते हैं... कर्नाटक और तेलंगाना में हमने जो वादे किए थे, वे पूरे किए गए। हम महाराष्ट्र में भी सभी वादे पूरे करेंगे... हम महाराष्ट्र में महंगाई कम करेंगे...।"
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
गुजरात के वडोदरा में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) की रिफाइनरी में सोमवार को विस्फोट होने के बाद आग लग गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के गंभीर रूप से झुलस जाने या मौत हो जाने की अब तक कोई सूचना नहीं है। पुलिस उपायुक्त (यातायात) ज्योति पटेल ने कहा, ‘‘बचाव अभियान चल रहा है। चीजें धीरे-धीरे स्पष्ट होंगी।’’
वडोदरा के कोयली में आईओसीएल रिफाइनरी में करीब चार बजे विस्फोट होने के बाद आग लग गयी और उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था। रिफाइनरी में मौजूद कर्मियों को विस्फोट के बाद बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय विधायक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा है कि किसी की जान नहीं गयी है, कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं एवं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि अगर किसानों, महिलाओं और युवाओं की स्थिति में सुधार लाना है तो राज्य में ‘‘परिवर्तन की अत्यंत आवश्यकता’’ है। पवार ने महा विकास आघाडी (एमवीए) के समर्थन में उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के परोला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए किसानों की आत्महत्या, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे उठाए और कहा कि लोगों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करने के लिए सरकार में बदलाव जरूरी है।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘बदलापुर में स्कूल जाने वाली लड़कियों के साथ अत्याचार किए गए। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मैं कितने उदाहरण दूं? महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के बजाय, उन्होंने घोषणा की कि हम अपनी प्यारी बहनों (लाडकी बहिन) को पैसे देंगे।’’ वह अगस्त में ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो किंडरगार्टन लड़कियों के साथ एक सफाई कर्मचारी द्वारा कथित यौन उत्पीड़न का जिक्र कर रहे थे, जो बाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
एमवीए के स्टार प्रचारक पवार ने कहा, ‘‘हम इसके (गरीब महिलाओं को लक्षित लाडकी बहिन योजना) विरोध में नहीं हैं। आपने उन्हें पैसे दिए, लेकिन आपकी प्यारी बहनों की हालत क्या है? केंद्र सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़े के अनुसार, 9,000 लड़कियां गायब हो गई हैं।’’ केंद्रीय कृषि मंत्री रह चुके पवार ने किसान परिवारों से नियमित आय के स्रोत के रूप में केवल खेती पर निर्भर रहने के बजाय नौकरी करने का आग्रह किया।
राकांपा (शरद चंद्र पवार) प्रमुख पवार ने कहा, ‘‘जब तक सरकार नहीं बदलती, तब तक आपके जीवन स्तर में कोई बदलाव नहीं हो सकता। सरकार में बदलाव की अत्यधिक आवश्यकता है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि विपक्षी एमवीए (महा विकास आघाडी) ने महाराष्ट्र में सरकार बदलने के लिए "जो कुछ भी करना होगा" करने का फैसला किया है। राकांपा (एसपी) एमवीए की एक प्रमुख घटक है। पवार ने कहा, ‘‘हमने तय किया है कि हम जो कुछ भी करना होगा, करेंगे। हम कड़ी मेहनत करेंगे, महाराष्ट्र के हर कोने में यात्रा करेंगे और लोगों को बताएंगे कि सरकार बदलने की जरूरत है।’’
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
सियालदह कोर्ट से ले जाते समय कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या के आरोपी संजय रॉय ने कहा, "मैं आपको बता रहा हूं कि यह पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल थे जिसने पूरी आरजी कर मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की घटना की साजिश रची और मुझे फंसाया।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में कथित मुख्य शूटर शिवकुमार के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ बहराइच में एक नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ के के आरोप में पहले से एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में 12 अक्टूबर को बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने बाबा सिद्दीकी (66) को गोली मार दी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यूपी पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था व एसटीएफ) अमिताभ यश ने रविवार को पत्रकारों को बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के मुख्य शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा को उसके चार अन्य साथियों के साथ जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया गया, जो नेपाल भागने की फिराक में था।
सोमवार को बहराइच की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ल ने कहा, "बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गये जिले के गंडारा गांव के निवासी पांचों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की पड़ताल के दौरान कथित मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा व उसके साथी अनुराग कश्यप का तो अभी तक बहराइच में कोई अपराधिक इतिहास नहीं मिला है।''
एसपी ने बताया कि एसटीएफ और मुंबई पुलिस द्वारा रविवार को पकड़े गए तीन अन्य आरोपी अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, आकाश श्रीवास्तव व ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी के विरुद्ध इसी वर्ष मोहर्रम में ताजिया जुलूस के दौरान एक नाबालिग से कथित छेड़छाड़ के लिए पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में यह भी पता चला कि इनका दूसरे पक्ष के साथ कुछ जमीनी विवाद था। उस मामले की जांच जारी है।"
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे पास आंतरिक सर्वेक्षण का आंकड़ा है, जिसके अनुसार आज की स्थिति में हम महाराष्ट्र में 165-170 सीटों पर जीत रहे हैं। हमें जीत का पूरा भरोसा है।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
मणिपुर के जिरीबाम इलाके में सीआरपीएफ के साथ मुठभेड़ में 11 संदिग्ध उग्रवादी मारे गए हैं। एएनआई के सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का नाम लेकर उन पर बड़ा जुबानी हमला किया। झारखंड की छतरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री खुद को बैकवर्ड का बेटा बताते हैं, लेकिन वह फॉरवर्ड को सपोर्ट करते हैं। वह बैकवर्ड को कुचलने वालों को सपोर्ट करते हैं।"
खड़गे ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे साधु का ड्रेस पहनते हैं, पर लोगों के बीच आकर ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसी बात बोलते हैं, क्या ये साधु का काम है? ऐसा कोई टेररिस्ट बोल सकता है, साधु नहीं बोल सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष यहीं नहीं रुके, उन्होंने योगी को लक्ष्य करते हुए कहा कि क्या उन्होंने गेरुआ वस्त्र प्रधानमंत्री की तरह झूठ बोलने के लिए पहना है? साधु तो करुणामय होते हैं। उन्होंने बहुत के घरों को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया। जब राजीव गांधी को मानव बम से उड़ाया गया तो उनके टुकड़े-टुकड़े हो गए। टुकड़े जोड़कर उनकी अंतिम क्रिया की गई। ऐसा करने वाले लोगों को सोनिया गांधी ने माफ कर दिया। इसे करुणामय कहते हैं।
बीजेपी पर विभाजनकारी राजनीति का आरोप मढ़ते हुए खड़गे ने कहा कि ये हमें हिन्दू-मुसलमान में बांटने का काम कर रहे हैं। 'बंटोगे तो कटोगे' बोलने वाले खुद ही लोगों को बांट और काट रहे हैं। बीजेपी के लोगों ने कुछ किया नहीं, पर देश को डराते फिरते हैं। वो चुनाव के समय हमारे लोगों को ईडी और इनकम टैक्स की रेड से डरा रहे हैं। असम के सीएम ने झारखंड में हमारे कार्यकर्ताओं को धमकी दी। लेकिन, हम डरने वाले नहीं हैं। यहां की जनता जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो इनसे क्या डरेंगे। हमारा स्लोगन एक ही है, ''हम डरेंगे तो मरेंगे, इसलिए हम डरेंगे नहीं।'' समाज को बांटने वाले लोग फिर समाज को बांटने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी और शाह लोगों को बहुत डराते हैं। शाह को डराने का पावर मोदी जी ने दिया है। उन्हें सहकारिता मंत्रालय भी दिया गया है। क्या और कोई काबिल नहीं है?
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मोदी जी हमेशा ये कहते हैं कि भगवान ने मुझे आपकी सेवा के लिए भेजा है। वे ये नहीं बोलते कि मैं मां के पेट से पैदा हुआ हूं। वे कहते हैं कि मैं ऊपर से आया हूं। वे गुजरात से आकर वाराणसी में एमपी बने। लोग उनके उसूलों से नफरत करते हैं, इसलिए उनका वोट प्रतिशत घटा है। वे झूठ बोलने में माहिर हैं।''
खड़गे ने आगे कहा, ''पहले चुनाव में उन्होंने काला धन वापस लाकर हरेक व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने का वादा किया था। पर ये उनका झूठ था। उन्होंने दो करोड़ नौकरियां हर साल देने का वादा किया था, पर ये भी झूठ है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा भी उनका झूठा निकला। वे बेटियों की सुरक्षा की बात करते थे, पर मणिपुर में रोज बेटियों से रेप हो रहे हैं। राहुल गांधी मणिपुर गए, पर वहां जाने की हिम्मत पीएम में क्यों नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे झूठ बोलते हैं। उनकी पोल खुल गई है। इसलिए उनका ग्राफ गिर गया है। इनका झूठ ऐसा है कि अगर आसमान में चील उड़ रहा है, तो ये बोलेंगे कि देखो भैंस उड़ रही है।''
खड़गे ने कहा कि झारखंड विधानसभा ने राज्य में पिछड़ों, एससी और एसटी का आरक्षण बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पास कर भेजा है। यह गवर्नर के पास पड़ा है। वे आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों का भला नहीं चाहते। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, "सुना है समंदर को बड़ा गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है।"
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय को हाल ही में हुए डीयूएसयू चुनावों के लिए 26 नवंबर या उससे पहले मतगणना की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। मुख्य न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि यह निर्देश तभी लागू होगा जब विश्वविद्यालय इस बात से संतुष्ट हो जाए कि चुनाव अभियान के दौरान जिन सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था, उन्हें एक सप्ताह के भीतर साफ कर दिया गया है और उनका रंग-रोगन कर दिया गया है।
इसके अलावा, अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय और संबंधित छात्रों को 10 दिनों के भीतर उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री में एक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें पुष्टि की गई हो कि अदालत के निर्देशों के अनुसार संपत्तियों को बहाल कर दिया गया है। यह निर्णय प्रशांत मनचंदा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद आया, जिन्होंने चुनाव अवधि के दौरान संपत्तियों के नुकसान के बारे में चिंता जताई थी।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "वह तस्करी, सुपारी, जानवर के पैसे से चुनाव अभियान करते हैं। वह गुंडागर्दी करते हैं उन्हें हटाना बहुत जरूरी है। वह देश और इंसानियत के दुश्मन हैं। मैं आपसे पूछता हूं कि 20 साल ये लोग थे तब क्यों नहीं घुसपैठिए को निकाले।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी सभाओं से दूरी बना ली है और वह (भाजपा) सभी सात सीट पर चुनाव हार जाएगी। राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
डोटासरा ने यहां कहा,‘‘चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी तथा कानून व्यवस्था कायम रखने में विफल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा को खाली कुर्सियों के सामने भाषण देकर संतोष करना पड़ रहा है। उपचुनावों में भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं से जनता ने दूरी बना ली है।’’
उन्होंने कहा,‘‘भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सातों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हार रही है।’’ पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, डोटासरा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार की विफलताओं और अकर्मण्यता के कारण पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनावों में सातों सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी होंगे।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार को राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न और पश्चिम बंगाल पुलिस को लेकर उनकी कथित टिप्पणी के लिए सोमवार को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया। मजूमदार से सोमवार रात 8 बजे तक अपना जवाब देने को कहा गया है।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने तालडांगरा विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए आयोजित एक जनसभा के दौरान बीजेपी नेता की टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग से एक शिकायत करके उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आयोग ने अपने नोटिस में कहा है, ‘‘राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न और राज्य पुलिस का अपमान करने वाली’’ कथित टिप्पणी सात नवंबर को की गई थी।’’
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "वह तस्करी, सुपारी, जानवर के पैसे से चुनाव अभियान करते हैं। वह गुंडागर्दी करते हैं उन्हें हटाना बहुत जरूरी है। वह देश और इंसानियत के दुश्मन हैं। 20 साल ये लोग थे तब क्यों नहीं घुसपैठिए को निकाले..मैं आपसे पूछता हूं"
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि यदि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह साबित कर दें कि कांग्रेस सरकार ने चुनावी राज्यों के लिए 700 करोड़ रुपये की उगाही की है तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
उन्होंने मोदी को यह चुनौती भी दी कि यदि वह महाराष्ट्र के अकोला में लगाये गए अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
सिद्धरमैया ने रविवार रात हावेरी जिले के शिग्गांव में एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘ मैं इस बात से हैरान हूं कि इस देश के प्रधानमंत्री इतना झूठ बोल रहे हैं। महाराष्ट्र में किसी स्थान पर चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने महाराष्ट्र, झारखंड में भेजने और उपचुनावों पर खर्च करने के लिए आबकारी विभाग के जरिए 700 करोड़ रुपये की उगाही की है।’’
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में खराब आबोहवा के मुद्दे पर सुनवाई जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आपने क्या कदम उठाए? वहीं, पराली जलाने के मुद्दे पर किसानों के आवेदन पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
दिल्ली में पिछले हफ़्ते डेंगू के 472 मामले सामने आए। इस साल अब तक डेंगू से 3 मौतें हुई हैं। इस साल अब तक कुल 4533 मामले सामने आए हैं: दिल्ली नगर निगम
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अभी मैं किसी राज्य पर टिप्पणी नहीं करूंगी। मैं बस यही चाहूंगी कि लोग बीजेपी के खिलाफ वोट करें।"
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "वायनाड के लोगों ने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया कि मेरी राजनीति बदल गई। मुझे एहसास हुआ कि नफरत का मुकाबला करने का एकमात्र हथियार स्नेह है..."
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने वायनाड के सुल्तान बाथरी में रोड शो किया। इस दौरान लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने वायनाड उपचुनाव पर कहा, "मैंने अभी वहां प्रचार किया है। यह एकतरफा चुनाव है। अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग भी चाहते हैं कि प्रियंका सांसद बनें। उन्हें प्रियंका के वहां चुनाव लड़ने पर गर्व है। और मुझे बहुत खुशी है कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र का बहुत अच्छे से ख्याल रखेंगी।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर उन्होंने, "यह झूठ है... मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं कि अगर वह (प्रधानमंत्री मोदी) (आरोपों) को साबित कर देते हैं, तो वह राजनीति छोड़ देंगे..."
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा, "ये दोनों(योगी आदित्यनाथ और हिमंत बिस्व सरमा) हवा में उड़ जाएंगे। महागठबंधन का उम्मीदवार यहां जीतेगा। प्रधानमंत्री मोदी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा... आरजेडी की जीत होगी..."
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी सोमवार को जस्टिस संजीव खन्ना को भारत के 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे शुरू किया गया। जस्टिस खन्ना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे और मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, "आज भी भुवनेश्वर में JPC की बैठक होगी, जिसमें 16 प्रतिनिधिमंडलों ने JPC के समक्ष उपस्थित होने की इच्छा जताई है, जिसमें हाई कोर्ट के वकील, इस्लामिक विद्वान, ओडिशा सरकार के अधिकारी, विभिन्न सामाजिक और अल्पसंख्यक संगठन शामिल हैं। मुझे उम्मीद है कि अच्छे सुझाव आएंगे और पूरी JPC उन पर विचार करेगी। हमने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश आदि को कवर कर लिया है, अब हमें लखनऊ, पटना, कोलकाता को कवर करना है..."
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा, "...हमें जो आलोचना मिल रही है, हम उसे स्वीकार करते हैं। हम आगे बढ़ते रहते हैं, और हर दिन बेहतर होते रहते हैं... मुझे पता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन इससे कुछ भी नहीं बदलता। ऑस्ट्रेलिया एक नई सीरीज और एक नया प्रतिद्वंद्वी है। हम यह सोचकर मैदान पर उतरते हैं कि हम निश्चित रूप से उस सीरीज को जीतने की कोशिश करेंगे..."
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है। इंडिया गेट और विजय चौक के आसपास के इलाकों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल दौरे पर रहेंगे, जहां वो वायनाड और कोझिकोड में प्रियंका गांधी के साथ एक रोड शो करेंगे। वायनाड में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है।
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Nov 2024, 7:47 AM IST