हालात

बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे पर बोला हमला, कहा- 'मन की बात, अब ज़ुबान पर'

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' वाले नारे पर करारा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ अजित डोवाल, गौतम अडानी, अमित शाह और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि "मन की बात, अब ज़ुबान पर"!

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई

भारतीय क्रिकेट टीम मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई। भारतीय टीम इस महीने के आखिर में 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

महायुती सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं, उसे सत्ता से हटा देना चाहिए: शरद पवार

एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन को सत्ता से हटा देना चाहिए क्योंकि उसे फसलों की कीमतों में गिरावट के कारण किसानों को होने वाली पीड़ा की कोई चिंता नहीं है। औरंगाबाद जिले के गंगापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गन्ना, सोयाबीन और ज्वार जैसी फसलों की कीमतें गिर गई हैं।

पवार ने कहा, ‘‘देश की भूख मिटाने वाले किसान परेशान हैं, लेकिन सत्ताधारी दलों को इसकी कोई चिंता नहीं है। ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्हें सत्ता से बेदखल किया जाना चाहिए। पिछले नौ महीनों में 950 किसानों ने आत्महत्या की है। ऐसा इसलिए है कि वे अपनी लागत भी नहीं हासिल कर पा रहे हैं, जिससे उन पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है।’’

उन्होंने कहा कि जब महाराष्ट्र में राकांपा-कांग्रेस की सरकार थी, तब 71,000 करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफ किए गए थे। पवार ने कहा कि तत्काल एक और ऋण माफी की जरूरत है।पवार ने कहा कि लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया: सूत्र

भारत द्वारा आतंकवादी घोषित खालिस्तानी चरमपंथी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ ​​अर्श डल्ला को गोलीबारी की एक घटना के संबंध में कनाडा के ओंटारियो प्रांत में संभवत: गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने रविवार को यह दावा किया। गोलीबारी की यह घटना 28 अक्टूबर को मिल्टन में हुई थी।

हैल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा (एचआरपीएस) ने एक बयान में 29 अक्टूबर को कहा था कि उसने एक जांच के बाद, दो लोगों को गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों लोग एक अस्पताल गए थे और उनमें से एक गोली से जख्मी था, जिसे बाद में छुट्टी दे दी गई। एचआरपीएस ने उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया और कहा कि दोनों आरोपियों को ‘‘जमानत संबंधी सुनवाई तक हिरासत में रखा गया है।’’

सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक के बारे में माना जा रहा है कि वह अर्श डल्ला है। डल्ला प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़ा हुआ है और पिछले साल जून में मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की ओर से आतंकी मॉड्यूल चलाता था।

हाल में विदेश मंत्रालय ने अर्श डल्ला का नाम उन खालिस्तानी आतंकवादियों में शामिल किया था जिनके प्रत्यर्पण के लिए कनाडा से अनुरोध किया गया है। हैल्टन पुलिस ने कहा कि वह मिल्टन में ‘‘गोलीबारी की घटना’’ की सक्रियता से जांच कर रही है।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में तीन और सलाहकार शामिल

प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने सलाहकार परिषद में तीन नए सदस्यों को शामिल किया और उन्हें देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने रविवार शाम यहां बंगभवन (राष्ट्रपति भवन) में पद की शपथ दिलाई। बंगभवन के अधिकारियों ने बताया कि उद्योगपति शेख बशीर उद्दीन, फिल्म निर्माता मुस्तफा सरवर फारूकी और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के नेता एवं यूनुस के विशेष सहायक महफूज आलम को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों समेत गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ में शपथ दिलाई गई।

अधिकारी ने बताया कि इन नियुक्तियों के साथ ही अंतरिम सरकार में सलाहकारों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी है। अधिकारी ने कहा कि नए सदस्यों के शामिल होने से परिषद के विभागों में संभवतः फेरबदल किया जाएगा। इस परिषद की स्थापना आठ अगस्त को हुई थी। यह परिषद भेदभाव-विरोधी आंदोलन के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से बाहर होने के तीन दिन बाद स्थापित हुई थी।

प्रदर्शनकारी शुरू में सरकारी नौकरियों के लिए आरक्षण प्रणाली में सुधार के खिलाफ अभियान चला रहे थे, लेकिन बाद में यह प्रदर्शन एक जन आंदोलन में बदल गया और प्रदर्शनकारियों की मांग के कारण हसीना को इस्तीफा देना पड़ा। आलम ने छात्र आंदोलन में पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाई दी। बशीर उद्दीन प्रमुख औद्योगिक समूह अकीज-बशीर ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सरकार में एक व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधि हैं, जबकि फारूकी एक प्रमुख फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

बीजेपी सांसद ने ‘लाडकी बहीण’ योजना की लाभार्थियों को कांग्रेस की रैलियों में न जाने की चेतावनी दी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद धनंजय महाडिक ने महायुति सरकार की ‘माझी लाडकी बहीण’ योजना के तहत 1,500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता पाने वाली महिलाओं को कांग्रेस की रैलियों में शामिल न होने की कथित तौर पर चेतावनी दी, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

‘माझी लाडकी बहीण’ योजना महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है। अपने घोषणापत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता बरकरार रखती है, तो सहायता राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये कर देगी। कोल्हापुर के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए महाडिक को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-179 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

शनिवार को कोल्हापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महाडिक ने कहा था, ‘‘अगर आपको लाडकी बहीण योजना के तहत 1,500 रुपये पाने वाली महिलाएं कांग्रेस की रैलियों में दिखें, तो उनकी तस्वीरें लें और हम उन्हें देखेंगे। हमारी सरकार से सहायता लेना और दूसरों की प्रशंसा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’’

अपनी इस टिप्पणी के लिए राज्यसभा सदस्य महाडिक विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के निशाने पर आ गए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘मैं महाडिक के बयान की निंदा करती हूं। छत्रपति के कोल्हापुर में यह हो रहा है। मैं इस तरह की चेतावनी बर्दाश्त नहीं करूंगी। महिला आयोग को गंभीर कार्रवाई करनी चाहिए।’’ बीजेपी नेता ने बाद में सफाई दी कि उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः शूटर शिवकुमार को बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया गया

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर शूटर शिवकुमार को बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार किया। वह नेपाल भागने की फिराक में था। यूपी एसटीएफ ने शूटर को नेपाल भागने में मदद करने वाले तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

रोजगार के सारे अवसर महाराष्ट्र से गुजरात चले गए, बीजेपी जनता को बांटती है और फिर लूटती हैः आदित्य ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "महाराष्ट्र के मुख्य मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी हैं। बीजेपी को इस बारे में बात करनी चाहिए। किसानों के कल्याण, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बीजेपी ने क्या किया है? रोजगार के सारे अवसर और कारोबार महाराष्ट्र से गुजरात चले गए हैं... बीजेपी जनता को बांटती है और फिर लूटती है।"

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के केशवान में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी 

एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, विमान में बम होने का झूठा दावा किया था, प्लेन की तलाशी जारी

कोलकाता एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसने विमान में बम होने का झूठा दावा किया था। उसे एयरपोर्ट के बोर्डिंग एरिया से हिरासत में लिया गया। सुरक्षा एजेंसियां ​​विमान की तलाशी ले रही हैं।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस सभी 7 सीट जीत रही है, 11 महीने में BJP  सरकार जनता का विश्वास खो चुकीः सचिन पायलट

राजस्थान उपचुनाव पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "कांग्रेस सभी सातों सीटें जीतने जा रही है... 11 महीने में बीजेपी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। हमारे उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। हम अच्छे बहुमत से चुनाव जीतेंगे।"

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

बीजेपी आदिवासियों के अधिकारों पर हमला कर रही है, पूरे भारत में इनकी जमीन छीन रही हैः प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव में पार्टीउम्मीदवार प्रियंका गांधी ने कहा, "अगर आप पिछले दस सालों की राजनीति को देखें तो बीजेपी के नेता लोगों से कटे हुए हैं। आपको मेरी दादी इंदिरा गांधी याद होंगी, उनका भारत के आदिवासियों के प्रति बहुत गहरा सम्मान और जुड़ाव था... इंडिया गांधी ने आदिवासियों के अधिकारों के लिए बहुत काम किया। बीजेपी अधिकारों पर हमला कर रही है और पूरे भारत में आदिवासियों की जमीन छीन रही है और वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) को कमजोर किया जा रहा है।"

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

बीजेपी के लोग महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन आज तक  कोई महिला आरएसए चीफ नहीं बनीः खड़गे

मुंबई में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है। ये लोग महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कोई महिला आरएसए चीफ नहीं बनी। ये लोग महिलाओं को वोटिंग का हक नहीं देना चाहते थे, लेकिन हमने संविधान में समान अधिकार देकर भेदभाव को मिटाया। इसलिए आप चुनावों में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें, ताकि देश और संविधान को मजबूती मिले।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

नरेंद्र मोदी जहां सरकार नहीं बना पाते हैं, वहां नेताओं के पीछे ED, CBI जैसी जांच एजेंसियों को लगाते हैंः खड़गे

मुंबई में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां सरकार नहीं बना पाते हैं, वहां नेताओं के पीछे ED, CBI जैसी जांच एजेंसियों को लगाते हैं। नेताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं और जेल में डालते हैं। लेकिन आप कब तक लोगों को जांच एजेंसियों के नाम पर डराएंगे, कितने लोगों को जेल में डालेंगे। जब तक हम एक हैं, संविधान की रक्षा करते रहेंगे।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

आज नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं को छोड़िए, प्रेस के लोगों से भी नहीं मिलतेः खड़गे

मुंबई में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी 400 पार का नाम लेकर लोगों को डराते थे। लेकिन अब खुद की सरकार अल्पमत में है। इसीलिए कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। पुराने समय में सरकार का मुखिया विपक्ष के नेताओं से मिलता था, बातचीत करता था। लेकिन आज तो नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं को छोड़िए, प्रेस के लोगों से भी नहीं मिलते।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

अगर देश को खतरा है तो वो BJP-RSS से है, यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैंः खड़गे

मुंबई में संविधान सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि बीजेपी आजकल नए-नए नारे दे रही है। मैं बस पूछना चाहता हूं कि क्या देश में खतरा है? अगर देश को खतरा है तो वो बीजेपी-आरएसएस से है। क्योंकि यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैं। हमने तो हमेशा देश को एक रखने की कोशिश की। देश को एक रखने के लिए ही इंदिरा गांधी जी शहीद हो गईं।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

राहुल गांधी ने मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' नारे पर बोला हमला, कहा- 'मन की बात, अब ज़ुबान पर' 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' वाले नारे पर करारा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी के साथ अजित डोवाल, गौतम अडानी, अमित शाह और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की तस्वीर जारी करते हुए कहा कि "मन की बात, अब ज़ुबान पर"!

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

साधुओं के वेश में नेता बने लोग लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैंः खड़गे

महाराष्ट्र में 'संविधान बचाओ सम्मेलन' में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं...मैं बीजेपी से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें या अगर आप संन्यासी हैं या 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं, तो राजनीति से बाहर निकल जाएं। एक तरफ आप 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं 'बटोगे तो कटोगे'...वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं..."

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

यूक्रेन ने मॉस्को पर 34 ड्रोन से हमला किया, युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला

यूक्रेन ने मॉस्को पर कम से कम 34 ड्रोन से हमला किया, जो 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है, जिसके कारण शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो किया

न्यू जर्सी: इंडियन प्लेबैक सिंगर ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व समारोह के दौरान प्रस्तुति दी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए MVA का घोषणा पत्र जारी, दी 5 बड़ी गारंटी, जानें कौन-कौन सी घोषणाएं की

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए का घोषणा पत्र जारी हो गाया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणापत्र के जरिए महाराष्ट्र की जनता को 5 गारंटी दी, जिसमें महिलाओं को 'महालक्ष्मी' के तहत 3 हजार रुपये देने का ऐलान किया है, वहीं किसानों को 3 लाख रुपये तक कर्ज माफ और कुटुंब रक्षा के तहत 25 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

एक सक्षम महाराष्ट्र और भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र बनाने का वादा हमने जनता से किया है- महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "महाराष्ट्र की जनता को न्याय देने की भूमिका महाराष्ट्रनामा में रखी गई है और उसी आधार पर एक सक्षम महाराष्ट्र और भ्रष्टाचार मुक्त महाराष्ट्र बनाने का वादा हमने जनता से किया है।"

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शहर में अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया

मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा का 'संकल्प पत्र' जारी किया

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

दिल्ली में धुंध की पतली परत देखने को मिली

जम्मू-कश्मीर: ऑपरेशन राजपुरा में सुरक्षा बलों द्वारा एक आतंकवादी को मार गिराया गया 

दिल्ली: कालिंदी कुंज इलाके में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैर रही है, राजधानी का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया

इजरायल ने लेबनान पर की बमबारी, 40 लोग मारे गए

इजरायल ने फिर लेबनान पर ताबड़तोड़ बमबारी की है। ताजा बमबारी में करीब 40 लोगों की मौत हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार (9 नवंबर) को आसपास के शहरों में हुए हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें हिजबुल्लाह और उसके सहयोगी अमल से जुड़े बचाव समूहों के 7 डॉक्टर भी शामिल थे। आसपास पूर्वी मैदानी इलाकों में शनिवार को इजरायली हमलों में कम से कम 20 और लोग मारे गए।

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Nov 2024, 8:14 AM IST