दिल्ली पुलिस ने हाथरस गैंगरेप और हत्या के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले दलों के लोगों और कई एनजीओ के खिलाफ महामारी एक्ट में केस दर्ज किया है। साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए किसान कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ केस कर दिया गया है।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस गैंगरेप और हत्या के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विभिन्न दलों के लोगों और कई एनजीओ के खिलाफ महामारी एक्ट में केस दर्ज किया है। साथ ही सुशांत सिंह के इंसाफ के लिए भी प्रदर्शन करने वालों पर केस दर्ज किया गया है।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस गैंगरेप को लेकर पूरे देश में उबाल के बाद दबाव में कुछ अधिकारियों को निलंबित करने वाली योगी सरकार का नया हथकंडा सामने आया है। खबर है कि सरकार अब नजरबंदी में रखे गए पीड़ित परिवार का नार्को पोलीग्राफ टेस्ट कराएगी।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित दुनिया की लंबी इमारत बुर्ज खलीफा उनकी छवि से गुलजार हुई।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस गैंगरेप को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। देश के कई राज्यों में इस वीभत्स घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई संगठनों ने भारी विरोध प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से इस्तीफा मांगा
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस गैंगरेप पर चौतरफा घिरे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में अब हाथरस के एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। इन सभी अधिकारियों का नार्को पोलीग्राफ टेस्ट भी कराया जाएगा।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस गैंगरेप कांड पर बीजेपी नेता उमा भारती ने सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक बाद एक ट्वीट कर यूपी सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है और कोरोना से ठीक होने के बाद हाथरस में पीड़िता के गांव जाकर उसके परिवार से मिलने का ऐलान किया है।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस दुष्कर्म मामले के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर कई संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में गांधीजी के रूप में मार्च निकाल कर जघन्य कांड के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस गैंगरेप के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर सामाजिक संगठनों के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। क्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजजस्थान, मुंबई या दिल्ली में रेप हो? देश में कहीं भी रेप नहीं होना चाहिए।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस कांड के खिलाफ देश के कई संगठनों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी बीच सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, जिग्नेश मेवाणी, स्वरा भास्कर और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे हैं। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं हाथरस का दौरा करूंगा। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक यूपी के सीएम इस्तीफा नहीं देते और न्याय नहीं मिल जाता। मैं एससी से घटना का संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
जंतर मंतर पहुंचे सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। हमारी मांग है कि न्याय दिया जाए।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस पीड़िता के लिए प्रार्थना सभा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वहां पहुंचीं। उन्होंने कहा कि जो भी उस लड़की के साथ किया गया, उसको झेलते हुए भी सरकार की कोई मदद नहीं मिली। उसका परिवार अकेला महसूस कर रहा होगा। इसलिए मैं यहां आई हूं, ताकि आपको या उनके परिवार को ये महसूस न हो कि वो अकेले हैं।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस दुष्कर्म मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। ऐसे में शुक्रवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर कई संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हाथरस केस के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए स्वरा भास्कर, जिग्नेश मेवाणी पहुंचे हैं।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
उत्तर प्रदेश शासन ने शुक्रवार को प्रांतीय पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के पद पर तैनात एडीजी लखनऊ तथा प्रयागराज जोन के स्टाफ अफसर भी हैं।
प्रदेश शासन ने पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात एएसपी के के गौतम को महोबा में इसी पद पर तैनात रहे वीरेंद्र कुमार को लखनऊ में एडीजी महिला एवं बाल कल्याण का स्टाफ अफसर बनाया गया है। लखनऊ में एडीजी जोन के स्टाफ अफसर चिरंजीव मुखर्जी को एएसपी सोशल मीडिया सेल, डीजीपी हेड क्वार्टर के पद पर तैनात किया गया है। स्टाफ अफसर एडीजी पीएसी, एएसपी शशिकांत को एडीजी लखनऊ जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है। सहायक सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज के पद पर तैनात रहे देवेश कुमार शर्मा को एडीजी प्रयागराज जोन का स्टाफ अफसर बनाया गया है।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में प्रार्थना करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची हैं। हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की लिए प्रार्थना की।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा और विकास को लेकर संकल्पबद्ध हैं।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस के बुलगाडी गांव के प्रवेश द्वार पर पुलिस की तैनाती की गई है। एसआईटी की टीम कथित गैंगरेप मामले में की जांच कर रही है।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस के एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार, “गांव में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध तब तक रहेगा जब तक SIT वहां अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती। मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति के कारण, किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल या व्यक्तियों को गांव का दौरा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
राहुल गांधी ने कहा, “यूपी प्रशासन सच छुपाने के लिए दरिंदगी पे उतर चुका है। ना तो हमें, ना मीडिया को पीड़िता के परिवार को मिलने दिया और ना उन्हें बाहर आने दे रहे हैं, ऊपर से परिवारजनों के साथ मार-पीट और बर्बरता। कोई भी भारतीय ऐसे बरताव का समर्थन नहीं कर सकता।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस पीड़िता के भाई ने पुलिस और डीएम पर गंभीर आरोप लगाया है। उसने बताया कि डीएम ने उसके ताऊ की छाती पर लात मारी, डराया, धमकाया और मीडिया से मिलने से मना किया। पाड़िता के भाई ने कहा कि पूरे परिवार को पुलिस ने घर में कैद कर दिया है। उनके फोन छीन लिए गए हैं। पीड़िता का भाई मीडिया कर्मियों से छिपकर मिलने पहुंचा था।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री कहते हैं कि दलितों को मत मारो, मुझे मारो। चुनाव से पहले वो दलितों के पैर धोते हैं, वो नारा देते हैं कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। जिस उत्तर प्रदेश से चुनकर वो सदन में गए हैं जब उसी उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत होती है।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
पंजाब में बीजेपी नेता तरुण चुघ अमृतसर में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिले और उनसे बातचीत की। तरुण चुघ ने बताया, "पूरे देश में आज से जेपी नड्डा के आदेशानुसार हम किसानों के पास जा रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं। हमने यहां किसानों की शंकाओं को दूर किया।"
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
जम्मू-कश्मीर के आर.एस. पुरा में कल कुपवाड़ा के नौगाम में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना में शहीद होने वाले जवान शुभम शर्मा का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंच गया है।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
राहुल गांधी को हाथरस जाने से रोकने पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका जी अकेले जाकर पीड़िता के परिवार से मिलना चाहते थे, उनको क्यों रोका गया? धारा 144 और 188 लागू करने की जवाबदेही प्रशासन की है, जब बीजेपी के कार्यक्रम होते हैं तब ये ही प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं करता? ”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस बॉर्डर पर टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोक दिया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल टीएमसी की काकोली घोष ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन को धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया गया है, उनके ऊपर हमला हुआ है, शायद उन्हें चोट लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस वाले ऐसा कैसे कर सकते हैं। टीएमसी प्रतिनिधिमंडल पीड़िता के परिजनों से मुलाकत करने के लिए हाथरस जा रहा था।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
एयर मार्शल विक्रम सिंह ने कल पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पदभार संभाला। 1984 में एक लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त, एयर मार्शल ने मिग -21 और मिराज-2000 विमान उड़ाए।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने हाथरस घटना पर कहा, “मुझे लगता है कि यूपी सरकार कुछ छिपाना चाहती है। राहुल और प्रियंका गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जो हुआ और डीएम और अन्य लोगों द्वारा इस तरह के बयानों से साबित होता है कि यूपी सरकार कुछ छिपाना चाहती है।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को हाथरस सीमा पर रोक दिया गाय है। वे हाथरस की घटना के पीड़ित के परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वटी कर कहा, “इस देश के मजदूर-किसान का परिश्रम आत्मनिर्भरता का सबसे उम्दा उदाहरण है। उन्हें इज्जत और अपनी मेहनत की सही कमायी मिलनी ही चाहिए। जय श्रमिक जय जवान जय किसान!”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस गैंगरेप पीड़िता से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पुलिस की बर्बरता पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी का कॉलर पकड़कर, उन्हें धक्का मारकर गिराना एक तरह से देश के लोकतंत्र पर गैंगरेप जैसा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
झारखंड में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांधी जयंती के मौके पर रांची में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
हाथरस गैंगरेप केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसला की कांग्रेस महासचिव प्रयंका गांधी ने तारीफ की है। गौरतलब हैं कि हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले में पीड़िता की मौत के बाद प्रशासन द्वारा आनन फानन में अंतिम संस्कार करने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा है कि एक क्रूरता अपराधियों ने पीड़िता के साथ दिखाई और इसके बाद जो कुछ हुआ, अगर वो सच है तो उसके परिवार के दुखों को दूर करने की बजाए उनके जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है। हाईकोर्ट ने मामले से जुड़ी सभी उच्च अधिकारियों को नोटिस भेज तलब किया है। जिन अधिकारियों को यह नोटिस भेजे गए हैं उनमें यूपी के डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, हाथरस के डीएम और एसपी शामिल हैं।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81,484 नए मामले सामने आए और 1,095 मौतें हुईं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 63,94,069 हो गई है, जिसमें 9,42,217 सक्रिय मामले, 53,52,078 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 99,773 मौतें शामिल हैं।
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
गांधी जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, “आज जब हम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहे हैं, तो किसान तीन 'किसान विरोधी' कानूनों का विरोध कर रहे हैं। मेरा मानना है कि किसानों और कांग्रेस द्वारा किया गया आंदोलन सफल होगा और किसान विजयी होंगे।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, “गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं।सत्य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
राहुल गांधी ने गांधी जयंती पर लिखा, “मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा। मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं।’ गांधी जयंती की शुभकामनाएं।”
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Oct 2020, 7:59 AM IST