योग गुरू रामदेव की कंपनी पतंजलि के खिलाफ एक केस में नैनीताल हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने केंद्र के एएसजी को कल ही मामले में पेश होने का आदेश दिया है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
कर्नाटक सरकार ने आदेश जारी किया है कि 5 जुलाई से 2 अगस्त तक हर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। हालांकि, रात के कर्फ्यू की तरह रविवार के लॉकडाउन के दौरान भी आवश्यक गतिविधियों की अनुमति रहेगी।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
कर्नाटक के बेल्लारी में 8 कोरोना मृतकों के शव को खुले गड्ढे में फेंकने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि घटना में शामिल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और मैं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों से कोरोना रोगियों के शवों का अंतिम संस्कार करते समय नियमों का पालन करने की अपील करता हूं।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
रेलवे कल से मुंबई में और 350 लोकल ट्रेनें चलाने जा रहा है। हालांकि, ये सेवाएं आम लोगों के लिए नहीं होंगी। रेल मंत्रालय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित केंद्र, आईटी, जीएसटी, सीमा शुल्क, पोस्टल, राष्ट्रीयकृत बैंक, एमबीपीटी, न्यायपालिका, रक्षा और राजभवन के कर्मचारियों सहित आवश्यक कर्मचारियों को इनमें सफर की अनुमति होगी।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
देश में कोरोना महामारी के चलते पीपीई किट्स के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई थी। अभी देश की उत्पादन क्षमता को देखते हुए सरकार ने निर्यातकों को कुछ शर्तों का पालन करते हुए हर महीने 50 लाख यूनिट निर्यात करने की मंजूरी दे दी है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
यूरोपियन यूनियन एयर सेफ्टी एजेंसी ने 1 जुलाई से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को 6 महीने के लिए यूरोप जाने पर बैन लगा दिया है। पाकिस्तान मीडिया ने इसकी जानकारी दी है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन (फाइल तस्वीर में) की हालत अब स्थिर है। वह अभी भी अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञों की ट्रेकिओस्टॉमी टीम के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्री सूमह की बैठक जारी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान आदि मौजूद।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में 4861 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। 3699 लोग ठीक हो चुके हैं और 59 की मौत हुई है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्कूल फीस लिए जाने को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और अभिभावकों को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को राहत देते हुए कहा है कि वह स्कूल ट्यूशन फीस, एडमिशन फीस और एनुअल फीस चार्ज कर सकते हैं।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार में नदियां उफनाने लगी हैं। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा, सीतामढ़ी में कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, महानंदा, कोसी, बागमती और कमला बलान उफान पर हैं तथा गंगा के जलस्तर में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इधर, कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। लोग घरों को छोड़कर अब सुरक्षित स्थानों पर ठिकाना खोजने लगे हैं।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है कोई गाइडलाइन फॉलो नहीं की जा रही है। अगर बिहार मॉडल प्रधानमंत्री जी अपना लें तो समझिए कि कोरोना का किसी को भय ही नहीं रह जाएगा। जांच करवाने में सबसे फिसड्डी बिहार सरकार है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम सुबह साढ़े 5 से साढ़े 8 बजे तक मॉर्निंग वॉक की अनुमति दे रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टैंसिंग का पालन होना चाहिए। शादियों और श्राद्ध में 50 लोगों के जमावड़े की अब अनुमति होगी।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नवंबर तक गरीबों को मुफ्त में आनाज मिलेगा। इस ऐलान पर कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि हमें यह सुनकर खुशी हुई कि पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती की सलाह पर ध्यान दिया है। गरीबों को मुफ्त भोजन देने के प्रावधानों का विस्तार करने के लिए सोनिया गांधी ने आग्रह किया था।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “हम सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक लोगों को सैर करने की अनुमति दे रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ। शादियों और श्राद्ध में 25 लोगों के बजाय अब 50 लोग शामिल हो सकेंगे।”
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पतंजलि के महामंत्री बालकृष्ण ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि कोरोनिल से कोरोना ठीक हो जाता है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया की अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है। समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन कोरोना से बचाया है। जब से देश में अनलॉक-1 हुआ है। व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही बढ़ती चली जा रही है। पहले हम मास्क और दो गज दूरी और हाथ धोनों को लेकर सतर्क थे, लेकिन जब आज हमें ज्यादा सतर्क रहने की जरूर है, ऐसे में लापरवाही बढ़ना चिंता की बात है।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “देश को पहले की तरह सतर्कता दिखाने की जरूरत है। खास तौर पर हमें कंटेनमेंट जोन पर खास ध्यान देने की जरूरत है। जो नियम का पालन नहीं कर रहे हैं हमें उन्हें रोकना, टोकना और समझाना होगा। भारत में गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री हो, कोई भी नियमों से ऊपर नहीं है। लॉकडाउन के दौरान यह कोशिश रही है कि ऐसी स्थिति न आए कि गरीब के घर चूल्हा न जले। इसके लिए सभी ने प्रयास किया कि हमारे देश में कोई भाई-बहन भूखा न सोए। देश हो या व्यक्ति, समय पर फैसले लेने से किसी भी संकट से मुकाबला करने की क्षमका बढ़ जाती है।”
पीएम ने कहा, “हमारे यहां बारिश के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम होता है। अन्य दूसरे सेक्टरों में थोड़ी सुस्ती रहती है। जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनने लगता है। त्योहारों का यह समय जरूरतें भी बढ़ाता है और खर्च भी बढ़ाता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ का विस्तार नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाएगा। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज देने वाली योजना नवंबर महीने तक लागू रहेगी। इन पांच महीनों के लिए 80 करोड़ से ज्यादा गरीब भाई-बहनों को, परिवार के हर सदस्य को पांच किलो गेहूं या पांच किलो चावल मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा। साथ ही हर परिवार को हर महीने एक किलो चना भी दिया जाएगा।”
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
थोड़ी देर में पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे। यह उनका 13वां संबोधन होगा, कोरोना वायरस के प्रसार के बाद छठा संबोधन होगा। पीएम मोदी के भाषण को लेकर देश में कयासों का दौर जारी है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पीएम मोदी के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर पीएम को सलाह दी है। साथ ही उन्होंने भारत-चीन विवाद को लेकर एक सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “पिछले तीन महीनों में कोरोना ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। जबर्दस्त चोट पहुंचाई है। बहुत नुकसान हुआ है, पूरा देश जानता है। सबसे ज्यादा नुकसान, सबसे ज्यादा चोट गरीबों को, मजदूरों को, मध्यम वर्ग को और नैकरीपेशा को पहुंचा है। हमने सरकार को तीन-चार बार सुझाव दिए। न्याय योजना जैसी योजना लागू कीजिए, इस योजना को 6 महीने के लिए चलाइए। हर परिवार के बैंक अकाउंट में 7500 रुपये महीने का डालिए। इससे डिमांड बढ़ेगी। अर्थव्यवस्था फिर से चालू होगी। लेकिन सरकार ने मना कर दिया। एक बार नहीं तीन चार बार उन्होंने मना किया। कारण क्या दिया, उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं देश को याद दिलाना चाहता हूं कि सरकार ने लाखों करोड़ रुपये 15 सबसे अमीर क्रोनी कैपिटलिस्ट का टैक्स माफ किया। पिछले तीन महीनों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। 22 बार उन्होंने पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाया। पैसे की कोई कमी नहीं है। तीन लाख करोड़ रुपये सरकार के पास है। तो नरेंद्र मोदी जी न्याय योजना जैसी योजाना लागू कीजिए और 6 महीने के लिए चलाइए। हर गरीब परिवार को 7500 रुपये महीने का दीजिए।
भारत-चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल पूछा। राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी से एक सवाल है। पूरा देश जानता है कि चीन ने हिंदुस्तान की पवित्र जमीन छीनी है। हम सब जानते हैं कि चीन लद्दाख में चार जगह अंदर बैठा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी आप देश को बताइए। चीन की फौज को हिंदुस्तान से कब निकालेंगे और कैसे निकालेंगे?”
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
ग्रेटर नोएडा से केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजस्थान के बाड़मेर में टिड्डी नियंत्रण ऑपरेशन्स के लिए एक हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाई।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वायरस के टीके को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा सचिव मार्क एस्पर के बीच आज फोन पर होने वाली बातचीत नहीं होगी। इसे बाद की तारीख के लिए रिशेड्यूल किया जा रहा है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
टिकटॉक समेत 59 चीनी एप भारत में बैन किए जाने पर चीन की बेचैनी बढ़ गई है। चीनी विदेश मंत्री का बयान आया है। उन्होंने कहा, “हम इस बात पर जोर देना चाहते हैं कि चीनी सरकार हमेशा चीनी व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कानूनों-विनियमों का पालन करने के लिए कहती है। भारत सरकार पर चीनी निवेशकों सहित अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों को बनाए रखने की जिम्मेदारी है।”
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भी गिरफ्तारी की खबर है।
खबरों के मुताबिक, लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर पहले पुलिस ने लाठीचार्ज किया और फिर इन्हें गिरफ्तार करके ले गई। गौरतलब है कि कल यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को अवैध तरीके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसका कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक आनंद शर्मा ने कहा, “दिल्ली में अगले 3 से 4
दिनों में ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है, उसके बाद बारिश में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है, खासकर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में।”
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
मुंबई के होटल ताज को फोन कॉल पर बम उड़ाने की धमकी दी गई है। होटल ताज के अलावा मुंबई के होटल कोलाबा और ताज लैंड्स एंड को भी यह धमकी दी गई है। खबरों के मुताबिक, यह कॉल बीती रात 12.30 बजे पाकिस्तान से किया गया। धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में 67 और पुलिसकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। महाराष्ट्र पुलिस में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,810 हो गई है और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 59 है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में एलएसी पर मौजूदा विवाद को सुलझाने के लिए भारत और चीन की सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तरीय बैठक चुशूल में शुरू हुई है। न्यूज़ एजेंसी एएनाई ने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आए और 4 मौतें हुई हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,754 है, जिसमें 3,397 सक्रिय मामले और 409 मौतें शामिल हैं।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
तमिलनाडु में तूतीकोरिन डीएसपी और एडिशनल एसपी एक व्यक्ति और उसके बेटे की हिरासत में मौत के मामले में मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै बेंच पहुंचे।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में कोरोना कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 750 है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
नागालैंड में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 460 हो गई है, जिसमें 292 सक्रिय मामले और 168 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
क्षेत्रीय तिब्बती युवा कांग्रेस ने टोरंटो में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 7,065 हो गई है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पिछले 24 घंटे में सीमा सुरक्षा बल के 53 और कर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं और 4 कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। बीएसएफ में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 354 है और अब तक 659 कर्मी कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
भारत-चीन सीमा विवाद के बीच बीजेपी और पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत का राग आलाप रहे हैं। इस बीच राहुल गांधी ने एक ग्राफिक्स शेयर कर कहा कि तथ्य झूठ नहीं बोलते। बीजेपी ‘मेक इन इंडिया’ का नारा देती, लेकिन हकीकत यह है कि वह चीन से आयात करती है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
देश में लगातार तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,522 नए केस आए सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 5,66,840 हो गई है। कोरोना से अब तक 16,893 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को लखनऊ में उनके घर से यूपी पुलिस द्वारा उठाए जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाजपा सरकार यूपी पुलिस को दमन का औज़ार बनाकर दूसरी पार्टियों को आवाज उठाने से रोक सकती है, हमारी पार्टी को नहीं। देखिए किस तरह यूपी पुलिस ने हमारे अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष को रात के अंधेरे उठाया गया।”
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
जम्मू-कश्मीर के कटरा के 84 किलोमीटर पूर्व में आज 8:56 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
कर्नाटक हाई कोर्ट के न्यायिक, गैर-न्यायिक और प्रशासनिक कार्य को प्रिंसिपल बेंच बेंगलुरु में आज निलंबित कर दिया गया। पूरे परिसर को आज सैनिटाइज किया जाएगा।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में कल देर रात एक फर्नीचर गोदाम में आग लग गई। तीन फायर टेंडर को मौके पर रवाना किया गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
पाकिस्तान ने आज सुबह नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई की है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के वघामा इलाके में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि बिजबेहारा में तीन दिन पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान और एक 5 वर्षीय लड़के की हत्या करने वाले 2 आतंकवादियों को वघामा बिजबेहारा में एक मुठभेड़ में मार गिराया है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन में साइंर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में बेंजिमिडाजोल गैस के रिसाव से दो श्रमिकों की मौत हो गई है और चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के वघामा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इससे पहले अनंतनाग के रूनीपोरा इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Jun 2020, 8:11 AM IST