हालात

बड़ी खबर LIVE: कई चीनी कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में किए करोड़ों रुपये दान, सिब्बल ने नड्डा से पूछा- ये क्या है?

पीएम केयर्स फंड में कई चीनी कंपनियों ने करोड़ों रुपेय दान किए हैं। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डासे पूछा कि आखिर ये क्या है?

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में धार्मिक स्थान जहां सीमित संख्या में भक्तों को जाने की अनुमति है, उन्हें 1 जुलाई से खोला जा सकता है 

उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

पंजाब: सभी विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 15 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गईं

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

झारखंड में आज कोरोना के 22 नए केस दर्ज किए गए हैं

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अबतक 916 मामले सामने आए हैं

मध्यप्रदेश में कोरोना के 221 नए केस सामने आए, 7 लोगों की मौत भी हुई

तेलंगाना में आज कोरोना के 983 केस दर्ज किए गए, जबकि 4 लोगों की मौत भी हुई

तेलंगाना में आज कोरोना के 983 केस दर्ज किए गए, जबकि 4 लोगों की मौत भी हुईरामपुरः तिलक कॉलोनी में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां  

हरियाणा में कोरोना के 402 नए केस, 5 लोगों की मौत, राज्य में कुल 13829 लोग संक्रमित

गोवा में कोरोना के 70 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1198 हुई

राजस्थान में कोरोना के 327 नए केस, 8 लोगों की मौत

अहमदाबाद में कोरोना के 211 नए मामले, 13 लोगों की मौत

असम: गुवाहाटी सिटी में 14 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू

गुजरात में कोरोना के 624 नए केस, 19 लोगों की मौत, राज्य में कुल 1809 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 127 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 7093 हुई

महाराष्ट्र में कोरोना के 5493 नए केस, 156 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना के 1267 नए मामले, 16 लोगों की मौत

केरल में कोरोना के 118 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4189 हुई

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 572 नए मामले, 10 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के 32 नए केस,  राज्य में कुल 2823 लोग संक्रमित

मणिपुर में कोरोना के 93 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1185 हुई

पंजाब में कोरोना के 161 नए केस, 5 लोगों की मौत

चंडीगढ़ में कोरोना के 2 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 429 हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस के 2889 नए मामले सामने आए हैं

दिल्ली में आज 2889 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुई हैं। कुल मामलों की संख्या 83077 हो गई है जिसमें 27847 सक्रिय मामले, 52607 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 2623 मौतें शामिल हैं।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

सीमा विवाद पर पीएम मोदी और विदेश मंत्री के बयानों में अतंर क्यों: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विदेश मंत्री ने कहा था कि चीनी सैनिक न केवल भारतीय सीमा के अंदर आए, बल्कि कुछ निर्माण भी किए हैं। लेकिन दूसरी ओर पीएम मोदी ने भारतीय पक्ष में किसी भी चीनी घुसपैठ का खंडन किया।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

ITBP में 6 कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए

मुंबई: धारवी में कोरोना के 13 नए मरीज सामने आए हैं

हिमाचल में कोरोना के मरीजों की संख्या 902 तक पहुंच गई है

हमने 1 से 15 जुलाई तक मणिपुर में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है: एन बीरेन सिंह

तमिलनाडु में कोरोना के 3940 नए मामले सामने आए हैं

सरकार का यह आदेश कश्मीर में दहशत पैदा कर रहा है: उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करके कहा है कि सरकार का यह आदेश कश्मीर में दहशत पैदा कर रहा है।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

प्राइवेट अस्पताल राज्य में किसी भी कोरोना मरीज या कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते हैं: कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि प्राइवेट अस्पताल राज्य में किसी भी कोरोना मरीज या कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीजों के इलाज से इनकार नहीं कर सकते हैं।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ केस को सीबीआई को ट्रांसफर करने की अनुमति लेंगे: पलानीस्वामी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी ने कहा कि अगली सुनवाई में(30 जून )हम मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै बेंच से तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ केस को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को ट्रांसफर करने की अनुमति लेंगे।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

कोरोना लॉकडाउन: गुवाहटी में लोग सामान खरीदते हुए

कोविड 19 मामलों में वृद्धि के कारण अगले 14 दिनों के लिए पूरे कामरूप मेट्रोपॉलिटन में लॉकडाउन होने से पहले लोग बाज़ार में आवश्यक सामान खरीदते हुए।एक व्यक्ति ने बताया,"सरकार तो अपना काम कर ही रही है,लेकिन हमें भी सजग होना चाहिए और सभी नियमों का पालन करना चाहिए।"

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

गाजियाबाद: कविनगर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र: अकोला जेल में 68 बंदियों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि

पुडुचेरी में कोरोना के 29 नए केस आए सामने

कर्नाटक: बोर्ड एग्जाम में बैठने वाला छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 48 घंटों में 150 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 48 घंटों में 150 नए कोविड19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4666 हो गई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचे

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पटना स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 606 नए मामले सामने आए हैं

यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 606 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 6,679 है, अब तक 14,808 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना वायरस से कुल 660 लोगों की मौत हुई है।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

राजस्थान में कोरोना के 175 नए केस आए सामने

LAC विवाद पर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार को घेरा

कांग्रेस पार्टी ने चीन के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। प्रेस से बात करेत हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, “इस सरकार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा महत्वपूर्ण नहीं है। इसके लिए वही महत्वपूर्ण है- जो ये बोल दे। उस एक व्यक्ति के बारे में हम सब जानते हैं।”

सिंघवी ने कहा, “पिछले दिनों में सरकार की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप आए हैं, लेकिन तथ्यों के आधार पर कोई जवाब नहीं आया है। अतीत की बातें हुई है, मगर राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई ठोस जवाब नहीं आया। पिछले 10-12 साल में चीन से जितना संपर्क बीजेपी के अध्यक्षों का रहा है, उतना देश की किसी भी पार्टी का नहीं रहा।”

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “2007 और 2008 में राजनाथ सिंह की CPC से भेंट, 2009 में RSS की भेंट, 2011 में गडकरी जी की अध्यक्ष की हैसियत से चीन यात्रा, 2014 में अमित शाह द्वारा सांसदों का दल चीन भेजना। इतनी यात्राएं किसी पार्टी ने नहीं की।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

बिहार: पटना में राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आवास में बारिश का पानी घुसा

हरियाणा सरकार ने 1 जुलाई से गुरुग्राम में मॉल खोलने का फैसला किया

हमने रामदेव, बालकृष्ण और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है: जयपुर के एसीपी

जयपुर एसीपी अशोक गुप्ता ने कहा, “हमें बिना किसी परीक्षण के कथित तौर पर कोरोनो वायरस की दवा विकसित करने के दावे के लिए बाबा रामदेव के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। इसलिए, हमने एक वकील द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर रामदेव, बालकृष्ण और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

बिहार में कोरोना के 138 नए केस आए सामने

बिहार में आज कोरोना के 138 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9117 हो गई है।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

सिक्किम: गंगटोक में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात

ओडिशा में कोरोना से 3 और मौते, राज्य में कुल मृतकों को संख्या 21 हुई

अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, हम सब मिलकर इसे नियंत्रित करेंगे: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “परसों हम नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहे हैं। वे हमारे लिए लड़ रहे हैं, मैं उनके प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, हम इस मुद्दे से एक साथ निपटेंगे।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

प्री मानसून में कोई काम नहीं किया गया, बल्कि करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया गया: तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बांध का काम रुका हुआ है जिसकी वजह से पूरा उत्तर बिहार खतरे में है। जल जमाव के कारण सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि जिला मुख्यालय सब परेशान हैं। प्री मानसून में कोई काम नहीं किया गया है, बल्कि करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया गया है, लेकिन काम जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देता।”

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “बिहार में पिछले 15 वर्षों में 55 बड़े घोटाले हुए लेकिन किसी भी बड़े अधिकारी या मंत्री के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इन घोटालों में फंसे हजारों करोड़ रुपये कौन लौटाएगा?”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

आंध्र प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 813 नए केस आए सामने, 12 लोगों की मौत

अभी दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है: गृह मंत्री अमित शाह

MBBS के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला उनकी सुरक्षा को खतरे में डालने वाला हो सकता है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “देश में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं ऐसे में यूपी सरकार द्वारा एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला हो सकता है। यूपी सरकार को विद्यार्थियों की सुरक्षा के विषय को गंभीरता से लेना चाहिए और उस पर विचार कर फैसला लेना चाहिए। विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज चल ही रही हैं, इसलिए विद्यार्थियों की बात सुनना, सुरक्षा से जुड़े कदम उठाना और उनके और उनके परिवार की चिंता को समझकर फैसला लेना जरूरी है।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

कई चीनी कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में किए करोड़ों रुपये दान, सिब्बल ने नड्डा से पूछा- ये क्या है?

पीएम केयर्स फंड में कई चीनी कंपनियों ने करोड़ों रुपये दान किए हैं। जैसे श्याओमी ने 10 करोड़ रुपये, हुवाई ने 7 करोड़ रुपये, ओप्पो ने 1 करोड़ रुपये, ‘वन प्लस’ ने 1 करोड़ रुपये, टिक टॉक ने 30 करोड़ रुपये दान किए हैं। इस पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा कि आखिर ये क्या है?

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

सरकार अपने आधिकारिक अंगों, डीडी और आकाशवाणी को प्रसार भारती के माध्यम से नियंत्रित करती है: चिदंबरम

प्रसार भारती द्वारा पीटीआई को धमकी देने के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंदबरम ने ट्वीट कर कहा, “क्या प्रसार भारती का 27 जून का पीटीआई को पत्र पीटीआई के लिए छिपा हुआ खतरा है? प्रसार भारती को यह तय करने का अधिकार किसने दिया कि कोई समाचार रिपोर्ट 'राष्ट्रीय हित' में है या नहीं?”

चिदंबरम ने आगे कहा, “वास्तविकता यह है कि सरकार अपने आधिकारिक अंगों, डीडी और आकाशवाणी को प्रसार भारती के माध्यम से नियंत्रित करती है, जिनके पास थोड़ी स्वतंत्रता और कम विश्वसनीयता है। प्रसार भारती को पीटीआई को लिखा पत्र तुरंत वापस लेना चाहिए।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

जयराज और फेनिक्स के परिवार को न्याय मिलना चाहिए: प्रियंका गांधी

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में कथित रूप से हुई पिता जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की मौत के मामले में मृतक के परिवार वालों के लिए न्याय दिए जाने की मांग हो रही है। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव प्रियंगा गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जयराज और फेनिक्स के परिवार न्याय के हकदार हैं। हम सभी को उनके लिए खड़ा होना चाहिए और कानून की आड़ में हो रहे जघन्य अपराधों का खत्म करना चाहिए।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश: गोंडा में सीएम योगी ने कोरोना पर अधिकारियों के साथ बैठक की

उत्तर प्रदेश के गोंडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ कोरोना की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक की।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

लखनऊ: 70 साल के भाई ने 65 साल के भाई की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ में एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, “थाना मोहनलालगंज इलाके में दो भाई मचान पर साथ में ही सोते थे और सब्जी उगाते थे। किसी बात को लेकर कहासुनी के चलते एक 70 वर्षीय भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने 65 वर्षीय भाई की हत्या कर दी। खूनी को गिरफ्तार कर लिया गया है, कार्रवाई जारी है।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के कई इलाकों में टिड्डियों का हमला

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कई इलाकों में टिड्डियों ने हमला कर दिया है। अलीगढ़ में एक व्यक्ति ने कहा, "धान के पौधे, बाजरा और मक्के की फसल यहां उगी हुई है। टिड्डी दल ने फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।"

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस गिए गए

आज सुबह 8:56 बजे अंडमान और निकोबार द्वीप के पास डिगलीपुर में 4.1 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

राहुल गांधी ने पूछा, कब होगी राष्ट्र रक्षा की बात?

पीएम मोदी ने आज ‘मन की बात’ की बात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने पूछा कि कब होगी राष्ट्र रक्षा और सुरक्षा की बात?

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

असम: 14 दिन का लॉकडाउन लगने से पहले गुवाहाटी में बाजारों में भारी भीड़

असम में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद 14 दिनों का लॉकडाउन एक बार फिर लगने से पहले बाजार में सामान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। आलू और प्याज के दाम बहुत बढ़ गए हैं। कहीं-कहीं तो 60 रुपये किलो आलू बेचा जा रहा है।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

दिल्ली के LNJP अस्पताल के डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत

दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में कोविड प्रबंधन के लिए ICU वार्ड में तैनात एनेस्थीसिया विशेषज्ञ का कोरोना संक्रमण की वजह से साकेत के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया है।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 280 से बढ़कर 417 हुई

अलीगढ़ के पोस्टमार्टम गृह में भारी अव्यवस्था: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीगढ़ के पोस्टमार्टम गृह में भारी अव्यवस्था है। शव बाहर रखे हैं। मृतकों के परिजनों के अनुसार उनसे बर्फ की सिल्ली के लिए पैसे की उगाही हो रही है। कोरोना काल में सरकार के दावों के बावजूद भारी दुर्दशा की खबरें आ रही हैं।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

महाराष्ट्र: मुंबई समेत गई जगहों पर खुले सैलून

महाराष्ट्र में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आज राज्य में हेयर सैलून्स दोबारा खुल गए। एक सैलून कर्मचारी ने कहा, "कल सलून को साफ किया गया था। सैलून में लोग अप्वॉइंटमेंट लेकर आ रहे हैं। यहां 'यूज़ एंड थ्रो' एप्रन का इस्तेमाल किया जा रहा है।”

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

बिहार: पटना में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी

बीएसएफ में 24 घंटे में कोरोना के 33 नए केस आए सामने

देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 19,906 नए केस आए सामने, 410 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 19,906 नए केस सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,28,859 हो गई है। कोरोना से अब तक 16,095 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

27 जून तक कोरोना के 82,27,802 सैंपल की हुई जांच: ICMR

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक 27 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 82,27,802 हुई, जिसमें से 2,31,095 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया था।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

केरल में आज बस और ऑटो रिक्शा चल रहे हैं

मेरठ: एकतरफा प्यार में युवक ने घर में घुसकर युवती और उसके पिता को मारी गोली, हुई मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार के चलते एक युवक ने साथियों संग मिलकर लड़की के घर जाकर फायरिंग की। फायरिंग में लड़की की मौके पर और पिता की रास्ते में मौत हो गई। घायल भाई फिलहाल ठीक है। एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

महाराष्ट्र: लगातार हो रही बारिश की वजह से बुलढाणा जिले के संग्रामपुर में बाढ़ जैसे हालात

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के संग्रामपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

देश में 21 दिन बाद थमे पेट्रोल और डीजल के दाम

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, कुल संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार, अब तक 125000 से ज्यादा मौतें

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से अब तक 1,25,000 से ज्यादा लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। 13 लाख 88 हजार लोगों का अस्पतालों में अभी इलाज चल रहा है। अमेरिका में कुल 5 फीसदी कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जबकि 42 फीसदी लोग इस बीमारी ठीक हो चुके हैं।

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Jun 2020, 8:14 AM IST