नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के प्रशासनिक सेक्शन में तैनात एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल संक्रमित अधिकारी अस्पताल में भर्ती है। लेकिन 19 मई को वह कार्यालय आए थे, जिस कारण अगले आदेश तक एनजीटी परिसर में किसी भी कर्मचारी के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
हरियाणा सरकार ने बाल काटने वाले सैलून, नाई की दुकानें खोलने और विवाह समारोह के लिए एसओपी जारी किया है। इसके तहत सैलून/नाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रोकने के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा और शादियों में सभी मेहमानों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अचनकमार टाइगर रिजर्व में 25 मार्च से 25 अप्रैल के बीच एक ब्लैक पैंथर को कई बार देखा गया। टाइगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरों ने इस दुर्लभ प्राणी को कैद किया है। वन संरक्षक ने बताया कि यह बहुत दुर्लभ प्राणी है, इसके बारे में पता लगाया जाएगा।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए रोगनिरोधी के रूप में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (एचसीक्यू) के उपयोग पर अपने गाइडलाइन में बदलाव किया है। सरकार ने अब इसे गैर-कोरोना और कोरोना क्षेत्रों में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए भी विस्तारित किया है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 2940 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 44582 पहुंच गई है। अकेले मुंबई में आज 1751 पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से धारावी से 55 केस मिले हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों (12 मई 2020 से चलने वाली) की 15 जोड़ी की अग्रिम आरक्षण अवधि 7 से 30 दिनों तक बढ़ाई जाएगी
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़ा रेकॉर्ड, एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 2940 नए केस। राज्य में आंकड़ा बढ़कर 44582 हुआ।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने शुक्रवार को शिक्षकों के वेतन और बकाया भुगतान समय पर नहीं होने पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है। झा ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सरकार तुरन्त इसका संज्ञान लेते हुए हर कोटि के शिक्षकों को अविलम्ब उनका वेतन और बकाया भुगतान करवाने का कष्ट करें।
डा़ झा ने यह आग्रह किया है कि मासिक वेतन एवं सातवें वेतन के एरियर भुगतान में न्यायालय के आदेशों के आलोक में कोषांग की स्थिति को अंतिम रूप से स्पष्ट कर दिया जाए, तब तक भुगतान पर रोक के आदेश को वापस ले लिया जाए। पत्र में कहा गया है कि सरकार के शिक्षा विरोधी नीति एवं निर्णयों के कारण बार-बार हर कोटि के शिक्षकों को कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है, चाहे वो वित्तरहित शिक्षक हो या नियोजित शिक्षक हो, या मदरसा के शिक्षक हों, या संस्कृत के शिक्षक हों, या फिर अन्य कोई शिक्षक हो।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण हुई तबाही के मद्देनजर दोनों राज्यों को मदद की पेशकश की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित ट्वीट्स की एक श्रंखला में केजरीवाल ने अपने और दिल्ली के लोगों की तरफ से मदद की पेशकश की।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
21 मई तक गुजरात से रवाना हुईं 699 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें। इसके जरिए लगभग 10.15 लोग अपने घर पहुंचे।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
असम मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि तेजपुर क्वारंटाइन सेंटर के 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं, ये सभी सोनितपुर ज़िले के हैं। असम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 222 है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तत्काल आवश्यकता को देखते हुए हमने 500 करोड़ रुपये एडवांस व्यवस्था के तौर पर ओडिशा को देने का फैसला किया है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
21 मई शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक कर्नाटक में कोरोना वायरस के 138 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,743 हो गई है, इसमें 1,104 सक्रिय मामले शामिल हैं
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
बिहार में आज कोरोना वायरस के 118 और मामले सामने आए हैं, अब राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,105 हो गई है
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
केरल में आज कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं, ये राज्य में एक दिन में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी बढ़त है। इन 42 मामलों में से 17विदेश से लौटे हैं और 21 महाराष्ट्र से। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 732 है इसमें 216 सक्रिय मामले हैं
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
विमान हादसे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख व्यक्त किया है और तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इस हादसे के पीड़ित लोगों के परिवार वालों के लिए संवेदना जताई है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या उत्तर प्रदेश में 2243 तक पहुंच गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 263 और लोग कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आए हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि सभी बड़े अर्थशास्त्रियों ने कहा कि बड़े फिस्कल स्टिमुलस की जरूरत है। पीएम ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का जो ऐलान किया और वित्त मंत्री ने 5 दिन में उसे समझाया, यह एक क्रूर मजाक बन गया है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
सीमा सुरक्षा बल(BSF) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं, सीमा सुरक्षा बल में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 108 है
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने WHO के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा, “मैं इस बात से अवगत हूं कि मैं वैश्विक संकट के समय इस ऑफिस में दाखिल हो रहा हूं। यह सभी चुनौतियां एक साझी प्रतिक्रिया की मांग करती हैं, क्योंकि यह साझी चुनौतियां हैं जो साझी जिम्मेदारी से काम करने की मांग करती हैं।”
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का 1 मामला सामने आया है, ITBP में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 105 हो गई है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
कोरोना महामारी पर विपक्षी दलों की बैठक की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन से हुई। उन्होंने सबसे पहले बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान में मारे गए 80 लोगों को लेकर दुख जताया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कोरोना के मुद्दे पर बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि देश में कोरोना महामारी फैलने और देश में कोरोना का एक केस आने से पहले ही देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश की आर्थिक हालत बिगड़ने के बीछे नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले हैं, जिसे सरकार ने लिया था। 201-18 से ही देश की अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़नी शुरू हो गई थी। जीडीपी में भारी गिरावट देखी गई। बावजूद इसके सरकार अपनी गुमराह करने वाली नीतियों और अक्षम शासन के साथ आगे बढ़ी।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली एक फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 100 लोग सवार थे। पाकिस्तानी मीडिया ने यह खबर दी है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने इमरजेंसी फंड के तौर पर 1,000 करोड़ रुपये की घोषणा की है, लेकिन उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि ये एडवांस होगा या फिर पैकेज। उन्होंने कहा कि इसका फैसला बाद में किया जाएगा।”
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
देश के विभिन्न स्टेशनों को जोड़ने वाली 230 ट्रेनों के लिए सभी श्रेणी के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है। रेलवे ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग और रेलवे आरक्षण काउंटरों के माध्यम से टिकट उपलब्ध है। कल से 13 लाख से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक किया है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई दो हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। याचिका में पालघर मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है। मामले की अगली सुनवाई अब 5 जून को होगी।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 150 मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,377 है, इसमें 152 मौतें, 3,562 ठीक और 3,187 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
रोजे के आखिरी जुमे को दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पुलिस ने मार्च किया। इस दौरान लोगों से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
मणिपुर में आज कोरोना का एक नया केस सामने आया है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 26 हो गई है, जिसमें 24 सक्रिय मामले शामिल हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
कोरोना लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में दुकानें फिर से खुली हैं। इलाके में दुकानें लगभग 5 महीनों के बाद खुलीं हैं। सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान यह दुकानें बंद कर दी गई थीं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
गुजरात में 12 साल की उम्र में एक हादसे में हाथ और पैर गंवाने वाले शिवम सोलंकी ने स्टेट बोर्ड की 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 92 फीसदी अंक हासिल किए हैं। शिवम का कपना डॉक्टर बनने का है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
भीमा कोरेगांव मामले में गौतम नवलखा ने मेडिकल ग्राउंड पर दिल्ली कोर्ट में अंतरिम जमानत याचिका लगाई है। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। आज याचिका पर सुनवाई होगी।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की तत्काल सहायता के लिए पीएम मोदी ने 1000 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की है। पीएम मोदी ने कहा, “अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया, लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए। इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है, उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं।”
चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ अम्फान चक्रवात पर बशीरहाट में समीक्षा बैठक की।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
देश में कोरोना लॉकडाउन के बीच वाराणसी के ज्योतिषियों ने कोरोना को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आज 22 मई है यानी शनि जयंती। ज्योतिषियों ने 972 वर्षों बाद शनि जयंती पर बन रहे विशेष संयोग के बारे में बताया है। ज्योतिषियों के मुताबिक, शनि जयंती पर चार ग्रह एक ही राशि में रहेंगे। माना जा रहा है कि इस संयोग से 22 मई शनि जयंती के बाद से कोरोना महामारी में कमी आ सकती है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र के पुणे के कुरकुंभ एमआईडीसी क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 2,514 हो गई है, जिसमें 728 सक्रिय मामले शामिल हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हमारे जोरहाट केंद्र में सिवासागर के दो व्यक्ति कोरो से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 214 हो गई हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है। फोर्स में 1,177 सक्रिय मामले और 16 मौतें हुई हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस से बात करते हुए रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट कटौती की घोषणा की है। इसके साथ ही आपकी लोन-EMI सस्ती हो सकती है। इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई गवर्नर ने 0.75 फीसदी कटौती का ऐलान किया था।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2020-21 में जीडीपी की वृद्धि नेगेटिव श्रेणी में बने रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मांग और उत्पादन में कमी आई है। अप्रैल महीने में निर्यात में 60.3 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने बताया कि मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 17 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि कोर इंडस्टिरीज के आउटपुट में 6.5 फीसदी की कमी हुई है और मैन्युफेक्चरिंग में 21 फीसदी की गिरावट हुई है।
RBI गवर्नर के प्रेस कांफ्रेंस की बड़ी बातें:
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
ओडिशा में आज कोरोना के 86 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1189 हो गई है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 6,281 हो गई है, जिसमें 2,587 सक्रिय मामले और 152 मौतें शामिल हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास थोड़ी देर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि वे लोन मोरटोरियम जो इस महीने खत्म होने जा रही है उसकी मियाद को 2 से 3 महीने के लिए और बढ़ा सकते हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
कोरोना लॉकडाउन चार के मद्देनजर दिल्ली उच्च न्यायालय ने 31 मई तक दिल्ली के सभी अधीनस्थ न्यायालयों और जिला अदालत के कामकाज को निलंबित कर दिया है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6088 नए केस सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हो गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 118447 तक पहुंच गई है। अब तक 3583 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल का दौरा का करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हो गए हैं। वह आज प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बाद ओडिशा भी जाएंगे।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
मणिपुर के पूर्व उखरुल में आज सबुह 03:26 बजे भूकंप झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर 3.6 भूकंप की तीव्रता आंकी गई है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
आज से रेलवे स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट बुकिंग शुरू होगी। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेल रिजर्वेशन सेंटर के बाहर अभी से लोग लाइन लगा के खड़े हुए हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "हमें जब कल रात को इसकी जानकारी मिली तो हम आज सुबह 4 बजे ही यहां आ गए। टिकट मिल जाएगा तो हम अपने घर जा सकेंगे।"
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
झारखंड के बोकारो में 5 और कोरोना के मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 308 हो गई है।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अम्फान तूपान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। वह प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच खरीदारी करने के लिए लोग गाजीपुर फल और सब्जी मंडी में पहुंचे हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
देश में कोरोना संकट क बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विपक्षी दलों की बैठक बुलाई, प्रवासियों के पलायन और अर्थव्यवस्था के खराब हालात को लेकर चर्चा होगी।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
देश में कोरोना संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इस दौरान वे बड़ा ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि आरबीआई गवर्नर लोन मोरटोरियम जो इस महीने खत्म होने जा रही है उसकी मियाद को 2 से 3 महीने के लिए और बढ़ा सकते हैं।
इससे पहले केंद्र की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया। देश के सामने इस पैकेज का ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रख चुकी हैं।
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 May 2020, 8:08 AM IST