रेलवे ने कहा है कि कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों/आरक्षण केंद्रों और कॉमन सर्विस सेंटरों के साथ ही अब से आरक्षित टिकटों की बुकिंग/रद्द कराने की सुविधा डाकघरों, लाइसेंसधारी यात्रि टिकट सुविधा केंद्रों और अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंटों के पास भी उपलब्ध होगी।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर किया गया है जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा गठित डेथ ऑडिट कमेटी को रद्द करने और दिल्ली सरकार को प्रत्येक 24 घंटे में दैनिक बुलेटिन के माध्यम से कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों और इससे होने वाली मौतों से संबंधित डेटा प्रकाशित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
देश के वर्तमान हालात को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
राजधानी दिल्ली में आज इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा। दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिन में दिल्ली के पालम में अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री मापा गया।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। अम्फान के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में नुकसान का आकलन करने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2345 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से 64 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 41642 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस से यहां 1454 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. अजय कुमार गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 और 8 के तहत गिरफ्तार करने के बाद आज सस्पेंड कर दिया गया।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
तमिलनाडु में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार। आज फिर रिपोर्ट हुए 776 नए केस। इनमें से 567 केस चेन्नै में पाए गए हैं। आज 400 मरीज डिस्चार्ज भी किए गए हैं।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
उत्तराखंड के प्रधान सचिव ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 1 सितंबर से नए ऐडमिशन करने की अनुमति दी है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
हिमाचल प्रदेश में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 137 है जिसमें से अब तक 51 लोग डिस्चार्ज और 3 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 79 है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
गुरूवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के एक दिन में 571 मामले सामने आए है।एक दिन यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह लगातार तीसरा दिन है जब एक दिन में दिल्ली में 500 से अधिक मामले सामने आए है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
झारखंड में 3 नए #COVID19 मामले आज दर्ज किए गए हैं। जिसे मिलाकर पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 293 हो गई है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के सैनिक LAC पर समझौते और प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। दोनों तरफ से समस्याओं का शांतपूर्वक हल निकालने के लिए मकैनिजम बनाया गया हैः
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेपाल की तरफ से नक्शे में किया गया परिवर्तन एकतरफा है। इससे बातचीत के जरिए निपटा जाएगा। हमें उम्मीद है कि नेपाल बातचीत का माहौल बनाएगा।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
अम्फान चक्रवात के बाद फिर से कोलकाता एयरपोर्ट पर शुरू हुआ संचालन। आज दोपहर 2 बजे के आसपास रूस से भारतीयों को निकालने वाला एयर इंडिया का विमान लैंड हुआ।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 2130 हैं। अब तक जो ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 3099 है। पिछले 24 घंटों में 360 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। हमारे प्रवासी मजदूरों के बाहर से लौटने के साथ केसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
पिछले 24 घंटों में ITBP में #COVID19 का कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ। अब तक 119 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 67 मामले ठीक हो चुके हैं
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
चंडीगढ़ में एक ही कॉलोनी के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ शहर में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 216 हो गई है। जिसमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 48 एक्टिव केस है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने डीडीए. दिल्ली पुलिस, एमसीडी और दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लाइसेंस का ऑटोमैटिक रिनीवल करें और भुगतान में भी छूट दें
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
एनडीआरएफ के डीजी ने कहा, “दिन में ओडिशा में अम्फान चक्रवात हिट किया था और दोपहर को पश्चिम बंगाल में। ओडिशा में दोपहर और शाम तक NDRF की टीमें तैनात कर दी गई थीं। ओडिशा में नुकसान कम हुआ है। 24 से 48 घंटों में ओडिशा के जिलों में जीवन सामान्य हो जाएगा। एसडीआरएफ फंड का आदान-प्रदान एमएचए टीम के ग्राउंड सर्वे के बाद निर्धारित किया जाएगा।”
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
उत्तराखंड सरकार ने नितेश कुमार झा को राज्य स्वास्थ्य सचिव के पद से हटा दिया है। उनकी जगह अमित सिंह नेगी को नियुक्त किया गया है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि अम्फान तूफान बेहद भयावह था। उन्होंने कहा कि मैंन अब तक ऐसी त्रास्दी नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
दिल्ली के राजेंद्र प्लेस के पास एक ज्वैलरी शोरूम में आग लग गई है। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
घरेलू विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री एचएस पुरी ने कहा, “हमने एक न्यूनतम और अधिकतम किराया निर्धारित किया है। दिल्ली-मुंबई के केस में 90-120 मिनट के बीच की यात्रा के लिए न्यूनतम किराया 3500 रुपये होगा। अधिकतम किराया 10,000 रुपये होगा। यह 24 अगस्त को आधी रात होने से एक मिनट पहले तक लगभग 3 महीनों के लिए संचालित रहेगा।”
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने लेह और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चार्टर्ड उड़ानें संचालित करने की अनुमति मांगते हुए राज्य में 'संकटग्रस्त श्रमिकों' को वापस लाने की मांग की है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के उद्योग विहार में फूड प्रोसेसिंग की एक यूनिट में आग लग गई। दमकल की 6 गाडियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है। इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया है। हमला करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है। इससे पहले बुधवार को भी आतंकियों ने गांदरबल में बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाया था। हमले में दो जवान शाहीद हो गए थे।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
राजस्थान में कोरोना वायरस के 131 नए केस सामने आए हैं। साथ ही तीन और लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 6146 केस सामने आ चुके हैं और अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि के मौके पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ का शुभारंभ कर दिया है। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ऐतिहासिकक्षण के गवाह बने।
इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना बीमारी से देश वासियों को नुकसान पहुंच रहा है। इससे हमें चोट पहुंच रही है। इस बीमारी में सबसे ज्यादा दर्द दलित लोगों को हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस बीमारी के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे। राहुल गांधी ने यह उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लॉन्च किया गया ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजान’ से गरीब किसानों का भला होगा और उन्हें इससे काफी मदद मिलेगी।
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “छत्तीसगढ़ की सरकार ने राजीव गांधी की भावान के अनुरूप एक ब़ड़ा कदम उठाया है। इस योजना के जरिए छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों को सभी जरूरी संसधान उपलब्ध कराकर फसल उत्पादन में अहम भूमिका निभाएगी। इस योजना के दूसरे चरणम में भूमिहीन आदिवासियों और लोगों को जोड़ा जाएगा। इससे गरीब आत्मनिर्भर होंगे। इसका लाभ जनजन तक पहुंचाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन लाना ही राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
थोड़ी देर में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ करेगी। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होंगे।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जो पैसे विज्ञापनों पर खर्च होने वाले थे उसे कोरोना पीड़ितों पर कांग्रेस पार्टी खर्च करेगी। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर विज्ञापनों में खर्च होने वाली राशि कोरोना पीड़ित मजदूरों की मदद में खर्च हो, इससे बेहतर क्या होगा। राजीव जी ने सदैव देश के किसान-मजदूरों के हितों को प्राथमिकता दी है और कांग्रेस पाटी का यह निर्णय निश्चित ही उनके विचारों के अनुरूप है।”
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
ओडिशा के बालासोर जिले के पोदडीहा गांव में फायर बिग्रेड और आपदा सेवा के कर्मचारी एक घर की छत पर गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम कर रहे हैं।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कंटोनमेंट जोन को श्रेणी 1 और श्रेणी 2 में विभाजित करके सूची जारी की है। कुल 63 जोन (श्रेणी 1 में 37 और श्रेणी 2 में 26) चिन्हित किए गए हैं।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि देश में कुल 26,15,920 कोरोना सैंपल की जांच की गई है। 24 घंटों में 1,03,532 सैंपल की जांच की गई है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
देश में कोरोना संकट के बीच आज से 200 नई ट्रेनों के लिए आज सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो गई है। रेलवे ने श्रमिक ट्रेनों के अलावा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक नॉन-एसी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति नहीं थी।
रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। रेलवे ने ट्वीट कर कहा, “श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी और इन ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
देहरादून समेत उत्तराखंड के 8 शहरों में लागू किया गया ऑड-ईवन वाहन फॉर्मूला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर वापस ले लिया गया है। यह फैसला लोगों को होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक 83 और कोरोना के मामले सामने आए हैं और 3 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 6,098 हो गई है, जिसमें 2,527 सक्रिय मामले और 150 मौतें शामिल हैं।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं छात्रों के स्कूलों में आयोजित की जाएंगी, न कि बाहरी केंद्रों पर। रिजल्ट जुलाई के अंत में घोषित किया जा सकता है।”
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 29वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री और अपने पिता राजीव गांधी को याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एक सच्चे देशभक्त, उदार और परोपकारी पिता के पुत्र होने पर मुझे गर्व है। प्रधानमंत्री के रूप में राजीव जी देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। अपनी दूरंदेशी से देश को सशक्त करने के लिए उन्होंने कई जरूरी कदम उठाए। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं।”
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
ओडिशा के बालासोर के पतरापाड़ा क्षेत्र में दुकानें सामान्य रूप में खुल गई हैं। अम्फान चक्रवात के चलते राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से काफी नुकसान हुआ है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
आंध्र प्रदेश में लॉकडाउन 4.0 में जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, विजयवाड़ा में APSRTC बस सेवा फिर से शुरू हो गई है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार, लोधी गार्डन खुल गया है। पार्क में टहलने आए एक व्यक्ति ने बताया, "सरकार ने पार्क खोलकर बहुत अच्छा काम किया है। पार्क सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक खुला रहेगा। पार्क में टहलने का अलग ही मजा है हमने इसके लिए दो महीने प्रतीक्षा की।"
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
कोलकाता में चक्रवात अम्फान से गोल्फ ग्रीन इलाके में कई पेड़ उखड़ गए, मकान ढह गए, वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। ऐसे में रास्ते भी बंद हो गए हैं। एनडीआरफ की टीम राहत के काम में जुटी हुई है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
जॉन्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,561 मौतें हुईं, अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 93,406 हुआ।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
अम्फान चक्रवात से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही हुई है। 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। देर रात तक तेज बारिश और तूफानी हवाएं दोनों राज्यों में चलती रहीं। दोनों ही राज्यों में चारों तरफ तबाही का मंजर है। आंधी में पेड़ उखड़ गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है। NDRF की 41 टीमों ने दोनों राज्यों में राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया है।
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 21 May 2020, 8:17 AM IST