आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 11 लोगों की जान लेने वाले एलजी पॉलीमर्स के प्लांट के बाहर वेंकटपुरम गांव के लोगों ने आज एक विरोध प्रदर्शन किया और प्रत्येक मृतक परिवार के लिए नौकरी की मांग की। एलजी पॉलिमर में 7 मई को हुए गैस रिसाव से 11 लोगों की जान चली गई थी।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेन चलाएगी, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरु होगी। गोयल ने कहा कि आगे चलकर ये संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ाई जाएगी।
इसके साथ ही रेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करें और उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर लिस्ट रेलवे को दें, ताकि रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला सके। श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर ही रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगी।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
उत्तर प्रदेश में बसों की एंट्री को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता आगरा में राजस्थान की सीमा पर धरने पर बैठ गए हैं। इस धरने में यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूप्री सरकार ने हद कर दी है। जब राजनीतिक परहेजों को परे करते हुए त्रस्त और असहाय प्रवासी भाई बहनों को मदद करने का मौका मिला तो दुनिया भर की बाधाएं सामने रख दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन बसों पर आप चाहें तो बीजेपी का बैनर लगा दीजिए, अपने पोस्टर बेशक लगा दीजिए लेकिन हमारे सेवा भाव को मत ठुकराइए क्योंकि इस राजनीतिक खिलवाड़ में तीन दिन व्यर्थ हो चुके हैं। और इन्ही तीन दिनों में हमारे देशवासी सड़कों पर चलते हुए दम तोड़ रहे हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को जुलाई के अंत तक नाडु-नेडू पहल के तहत स्कूलों में विकास कार्यों के पहले चरण को पूरा करने का निर्देश दिया है, 3 अगस्त को जब स्कूलों को फिर से खोला जाएगा तब वाईएसआर विद्या कनुका लॉन्च करने की तैयारी के निर्देश भी दिए गए हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यदि कोई खेल महासंघ किसी खेल कार्यक्रम का आयोजन करना चाहता है, तो वे स्टेडियम में आयोजन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि SOPs (मानक संचालन प्रक्रिया) का सही तरीके से पालन किया जाए
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए बस चलाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को एक बार फिर पत्र लिखा है। गृह सचिव को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि आगरा प्रशासन तीन घंटे से बसों को प्रवेश की अनुमित नहीं दे रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य में बसों को प्रवेश की अनुमति दी जाए।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
हिमाचल प्रदेश में कुल 90 लोग आज तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 45 ठीक हो चुके और 3 मौतें शामिल हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
केरल में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं। इनमें से विजेशों से लौटे हैं और अन्य 8 दूसरे राज्यों से आए हैं। राज्य में किल पॉजिटिव केस 642 हैं जबकि ऐक्टिव केस 142 हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद दिल्ली के कई जगहों पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला है। खासकर सराय काले खां, आईटीओ और दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
झारखंड में 2 नए कोविड 19 मामले सामने आए हैं। लातेहार और जमशेदपुर से 1-1 मामला सामने आया है। दोनों दिल्ली से लौटे हैं। झारखंड में कुल मामले 233 हैं:
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
बीएसएफ ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। उनका उपचार नामित कोविड अस्पतालों में चल रहा है। कल से 22 कोविड 19 पॉजिटिव बीएसएफ कर्मियों को दिल्ली के अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। आज तक कुल 214 बीएसएफ कर्मी ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 144 है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
सीआरपीएफ ने बताया कि दिल्ली में आज कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है आज 28 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। अब केवल 89 कोरोना ऐक्टिव केस हैं और 205 लोग ठीक है चुके हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
राष्ट्रव्यापी बंद के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के ट्रेन और बसों से प्रस्थान को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है। मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों और बस डिपो पर भीड़ बढ़ने की घटनाओं को देखते हुए प्रवासियों के लिए ट्रेन या बस के प्रस्थान को लेकर स्पष्ट रणनीति अपनाने पर जोर दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेनों के प्रस्थान को लेकर प्रवासी मजदूरों के बीच सही जानकारी नहीं है। ऐसे में राज्य रेल मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए स्पष्टता रखें और मजदूरों के लिए और स्पेशल ट्रेनें चलानी चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि यातायात संबंधी अफवाहें भी प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं, इसलिए इससे बचना चाहिए
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
जम्मू-कश्मीर सरकार ने लॉकडाउन के लिए नई गाइडलाइन जारी की। इकनॉमिक सेवाएं, कुरियर सेवा, कृषि, हॉर्टीकल्चर, पशुपालन, बैंकिंग और अन्य फाइनैंशल ऐक्टिविटीज की अनुमति।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
चंडीगढ़ में आज कोरोना के 3 नए केस सामने आए हैं। कुल केस 199 हुए, अब तक 3 की मौतः स्वास्थ्य विभाग, चंडीगढ़
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि यह सबसे तीव्र चक्रवात है। 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा सुपर साइक्लोन है। अभी समुद्र में इसकी हवा की गति 200-240 किमी प्रति घंटे है। यह उत्तर पश्चिमोत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
एनडीआरएफ चीफ एसएन प्रधान ने #AmphanCyclone को लेकर कहा कि ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं। वे जागरूकता ड्राइव, संचार ड्राइव और निकासी का काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात हैं, 2 टीम वहां स्टैंडबाय में रखी गई हैं। हमें अभी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
एनडीआरएफ के चीफ एसएन प्रधान ने बताया, “ओडिशा में 15 टीमें तैनात हैं। वे जागरूकता अभियान, संचार ड्राइव और निकासी का काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में 19 टीमें तैनात हैं, 2 टीम वहां स्टैंडबाय में रखी गई हैं। हमें अभी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, कोरोना वायरस और चक्रवात दोनों का।”
हमने बैकअप रखा है। 6 एनडीआरएफ बटालियन- 11, 9, 1, 10, 4, 5 इसके लिए रखी गई हैं। 11 बटालियन वाराणसी में, 9 बटालियन पटना में, गुवाहाटी में 1 बटालियन, विजयवाड़ा में 10 बटालियन, अरक्कोणम में 4 बटालियन और पुणे में 5 बटालियन हैं। उन्हें जरूरत पड़ने पर जल्द से जल्द लाया जा सकता है।”
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए जो बसें मुहैया कराई जा रही है, उस पर यूपी सरकार के रवैये को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “उत्तर प्रदेश वो देवभूमि है, जहां केवट ने भगवान को गंगा पार करवाई थी। तो क्या आज भगवान स्वरूप हमारे उन मजदूरों को यूपी शासन-प्रशासन और राजनीतिक दल बेसहारा छोड़ सकते हैं? आदित्यनाथ जी हमेशा कहते आए हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, तो फिर पैदल चल रहे मजदूरों, महिलाओं की पीड़ा बीजेपी की यूपी सरकार को नजर क्यों नहीं आ रही? उनकी व्यथा और बेहाली बीजेपी की आदित्यनाथ सरकार को नजर क्यों नहीं आती?”
सुरजेवाला ने कहा, “कांग्रेस पार्टी कभी सोनिया गांधी जी के आह्वान पर मजदूरों का रेल किराया वहन करने के लिए आगे आई, तो कभी कांग्रेस महासचिव और यूपी की बेटी श्रीमती प्रियंका गांधी और कांग्रेस के साथी मजदूरों के लिए 1000 बसों का इंतजाम करते हैं।”
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, “पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 2,350 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 39,174 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 38.73% है। रिकवरी दर में लगातार सुधार हो रहा है।”
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन चार के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रेड जोन में आवश्यक और गैर-आवश्यक वस्तुओं और सामग्रियों के लिए ई-कॉमर्स गतिविधि को मंजूरी दी गई है। सभी औद्योगिक इकाइयों, निर्माण स्थलों को रेड जोन में संचालित करने की अनुमति दी गई है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
कर्नाटक के मंगलुरु में 400 से ज्यादा प्रवासी मजदूर मिलग्रेस कॉलेज के सामने अपने मूल राज्य वापस जाने के लिए व्यवस्था करने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहें। पुलिस ने आश्वासन दिया की जल्द ही उनके लिए ट्रेनों का इंतजाम हो जाएगा।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
कर्नाटक, तिरुर केरल से जयपुर जाने वाली स्पेशल श्रमिक ट्रेन मंगलुरू में पटरी से नीचे उतर गई। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पटरी के सुधार का काम जारी।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेस अपने संबंधित राज्यों में प्रवासी श्रमिकों के आवागमन की सुविधा के लिए राजधानी की सीमाओं पर 300 बसें तैनात करना चाहती है। उन्होंने यह भी लिखा कि इन बसों का खर्च दिल्ली कांग्रेस द्वारा वहन किया जाएगा। आप बसों को चलाने की अनुमति दें।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना संकट के बीच ‘अम्फान’ तूफान देश में आ रहा है। मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास के लोगों को खतरे की चेतावनी दें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करे। आप सभी सुरक्षित रहें।”
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर आज बिहार के लिए ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेन’ में सवार होने के लिए प्रवासी श्रमिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस ने सिर्फ एक हजार रजिस्टर्ड श्रमिकों को ट्रेनों से जाने दिया और बाकियों को पुलिस ने खदेड़ दिया।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे मनरेगा के तहत बनाई जा रही सड़क का विरोध बताया जा रहा है। गांव के ही कुछ दबंग इस सड़क का विरोध कर रहे थे। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस अधीक्षक के साथ ही आईजी भी मौके पर पहुंचे हैं, हालांकि, हत्यारोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के डाउनटाउन इलाक में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी मारे गए हैं। मौके से दो हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। दो साल बाद यह पहला मौका है, जब श्रीनगर में इस तरह की मुठभेड़ हुई है। इससे पहले करन नगर में एक एनकाउंटर हुआ था।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
अम्फान तूफान पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया में द्वीप समूह के बीच कल दोपहर से शाम के बीच लैंडफॉल कर सकता है। तूफान सुंदरवन के करीब है। 155-165 से 185 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कचरा मुक्त स्टार रेटिंग के रिजल्ट की घोषणा की है। इसमें छत्तीसगढ़ से अंबिकापुर, गुजरात से राजकोट, कर्नाटक से मैसूर, मध्य प्रदेश से इंदौर और महाराष्ट्र से नवी मुंबई को 5-स्टार रेटिंग दी गई है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज दोपहर 12बजे तक कोरोना के 127 मामले सामने आए हैं। राज्य में एक ही दिन में रिपोर्ट किए गए सबसे अधिक कोरोना केस हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1373 है, जिनमें 802 सक्रिय मामले, 530 लोगों की डिस्चार्ज किया गया है और 41 लोगों की मौत हुई है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “आधी रात को कहा बसें लखनऊ लेकर आओ। सारे कागज दिखाओ। हम मास्क, ग्लूकोज, बिस्किट, सूखा खाना लेकर यूपी बॉर्डर पर ऊंचा नगला, आगरा पहुंचे तो अब कह रहे हैं कि बसों को गाजियाबाद और नोएडा लेकर आओ। ठीक है श्रीमान, हम आ रहे हैं।”
यूपी सरकार ने कांग्रेस से कहा है कि 500 बसें नोएडा और 500 बसे गाजियाबाद कौशांबी दोपहर 12 बजे तक भेज दें। इसके बाद 12.15 पर प्रियंका गांधी के निजी सचिव ने पत्र लिखकर यूपी सरकार से कहा कि शाम 5 बजे तक का समय दें और श्रमिकों की सूची तैयार रखें।
इसे भी पढ़ें: योगी सरकार ने रात में 11.40 पर प्रियंका को पत्र लिखकर सुबह 10 बजे लखनऊ में मांगी बसें, प्रियंका ने कहा- राजनीति न करें
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह आनंद विहार टर्मिनल जमा ना हों। पुलिस का कहना है कि यहां से यूपी, बिहार या फिर उत्तराखंड के लिए बसें नहीं चल रही हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना योध्या लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र में 55 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अब तक राज्य में 1328 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जाए चुके हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
ओडिशा के जगतसिंहपुर में तैनात एनडीआरएफ की एक टीम ने गांव वालों से अम्फान चक्रवात के चलते एरिया में स्थित चक्रवात आश्रयों में शिफ्ट होने का आग्रह किया।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
राजस्थान में कोरोना लॉकडाउन के बीच कल जोधपुर के भदवासिया में एक कपल शादी के बंधन में बंधे। दुल्हन नीतू ने बताया, "हमने मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शादी की। सभी को कोरना के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनना चाहिए।"
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
कर्नाटक में लॉकडाउन 4.0 की नई गाइडलाइंस का पालन करते हुए, कलाबुर्गी से नजदीकी जिलों के लिए 50 बसें शुरू की गई हैं। यात्रियों से जायज किराया ही लिया जा रहा है। सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजेशन, थर्मल चेकअप की मदद से यात्रियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। यह जानकारी कलाबुर्गी के डिविजनल ट्रैफिक अधिकारी बीएम बिरधार ने दी।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
राजस्थान में कोरोना के 122 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 शख्स की मौत हो गई है। राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 5629 हो गई है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
बिहार के भागलपुर में मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक NH-31 नवागाछी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया-बस और ट्रक के बीच में टक्कर होने से ट्रक पलट गया। 9 मजदूरों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं। मजदूरों के आधार कार्ड के अनुसार, यह लोग चंपारण के थे।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने WHO के डीजी टेड्रोस घेब्रेयेसस को पत्र में कहा है कि अगर अगले 30 दिनों के भीतर WHO जरूरी सुधारों के लिए प्रतिबद्ध नहीं हुआ तो मैं WHO को दी जाने वाली फंडिंग को अस्थायी रूप से रोक लगा दूंगा और संगठन में हमारी सदस्यता पर भी पुनर्विचार करुंगा।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
देश में कोरना कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के भीतर 4970 नए केस सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कोरोना से 3163 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
लॉकडाउन 4.0 में जारी नए दिशा-निर्देशों के बाद गुजरात के राजकोट में चाय वालों की दुकानें दो महीने बाद खुली हैं। दुकान पर पहले के मुकाबले कम भीड़ है, लेकिन सरकार के इस फैसले से इन्हें राहत मिली है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
लॉकडाउन के बीच अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला जारी है। आज सुबह महाराष्ट्र के यवतमाल में मजदूरों को ले जा रही बस ट्रक से टकराई गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है और 15 घायल हो गए हैं। बस प्रवासी मजूदरों को सोलापुर से झारखंड लेकर जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। पुलिस-प्रशासन की मदद से घायल मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया, “अम्फान चक्रवात के बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी को पार कर उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर जाने की संभावना है। आज दोपहर/शाम के दौरान पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के बीच दीघा और हातिया द्वीप समूह के बीच सुंदरबन के पास अम्फान पीक पर होगा।”
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
उत्तर प्रदेश के महोबा में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक डीसीएम वाहन के पलट जाने से 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है और 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वाहन में लगभग17 व्यक्ति यात्रा कर रहे थे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीती रात यह हादसा हुआ है।
महोबा के एक स्थानीय निवासी ने बताया, “डीसीएम वाहन के पलटने से इस बच्चे की मां की मृत्यु हो गई। इसके पिता झांसी में हैं, मुझे बोला गया कि इसे यहीं कहीं एडजस्ट करवा दो। मैं तो यहीं का रहने वाला हूं पर इसे लेकर कहां जाऊं।”
महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया, “लेफ्टसाइड का टायर फटने से डीसीएम वाहन पलट गया। हादसे में 3 महिलाओं की मृत्यु हो गई हैं, चार बुरी तरह से घायल हैं और 5-6 लोगों को छोटी-मोटी चोटें लगी हैं। घायलों का इलाज जारी है। यह लोग दिल्ली से महोबा जा रहे थे। इस वाहन में कुल 17 लोग बैठे थे।”
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 May 2020, 8:09 AM IST