केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि प्रवासी मजदूरोंको सड़क या रेल की पटरियों पर नहीं चलने दें। उनकेलिए बसों का इंतजाम कराएं।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
मेट्रो सेवा फिर से शुरू होने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है। मेट्रो फिर से चालू होने की तारीख अभी भी फाइनल नहीं हुई है
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
राष्ट्रव्यापी बंद के बीच देश के विभिन्न राज्यों से अपने घर के लिए पैदल निकले प्रवासी मजदूरों से संबधित एक जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों के लिए परिवहन की व्यवस्था से संबंधित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव, संजय किशन कौल और बी.आर. गवई की पीठ ने कहा, "रेल की पटरियों पर सोने से अदालत किसी को कैसे रोक सकती है। लोग चले जा रहे हैं और रुक नहीं रहे हैं। हम कैसे मदद कर सकते हैं?"
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
कर्नाटक में पश्चिम बंगाल के करोड़ों प्रवासी कामगार आज शिवमोग्गा के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से उन्हें ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग की। एक कार्यकर्ता ने कहा, “120 लोग यहां फंसे हुए हैं। सरकार यहां कह रही है कि ममता बनर्जी हरी झंडी नहीं दे रही हैं।”
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
चंडीगढ़ में कोविड 19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 191 हो गई है, जिसमें 40 ठीक / डिस्चार्ज और 3 मौतें शामिल हैं:
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
20 लाख करोड़ के पैकेज पर छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि पिछले 3 दिन से निर्मला जी और अनुराग जी का धारावाहिक चल रहा है, रोज़ एक-एक वर्ग के बारे में हिन्दी और अंग्रेजी में दोनों समझा रहे हैं लेकिन पल्ले किसी के नहीं पड़ रहा है, जब ये धारावाहिक पूरा समाप्त हो जाएगा तभी कोई प्रतिक्रिया देना ठीक होगा ।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली में औसतन हर दो से तीन दिन के बीच कोरोना के हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगर संख्या के लिहाज से देखते हैं, तो यह ज्यादा दिखती है। लेकिन अगर इसे प्रतिशत के लिहाज से देखें तो समझ आता है कि दिल्ली में कोरोना के फैलने की दर पहले के मुकाबले काफी कम हुई है
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यूपी,मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से ख़बर आ रही हैं कि गेंहू 1400 रुपये से 1600 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है,केवल इसी से किसान को 21 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा, अगर रबी की अन्य प्रमुख फसलें भी लगा लें,तो उन फसलों में 21 हजार करोड़ रुपये का नुकसान और होगा।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
कर्नाटक में कल शाम 5 बजे और आज शाम 5 बजे के बीच 69 नए कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1056 है, जिसमें 480 डिस्चार्ज और 36 मौतें शामिल हैं।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
जम्मू और कश्मीर सरकार के प्रधान सचिव (योजना, विकास और निगरानी) रोहित कंसल, का तबादला करके उन्हें प्रधान सचिव (पावर डेवलपमेंट) के रूप में पोस्ट किया गया है। एम. राजू को प्रधान सचिव (योजना, विकास और निगरानी) के रूप में पोस्ट किया गया है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
नीति आयोग में बैठे धुरंधरों ने फिर खुद को साबित किया। मैं आपको उनके ग्राफ के बारे में याद दिलाना चाहता हूं जिसमें कहा गया है कि लॉकडाउन पर सरकार की रणनीति की वजह से कल से कोरोना का कोई केस नहीं मिलेगा।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
बिहार प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि बिहार में कोविड 19 के 13 और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1012 पहुंच गई है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों को प्रोसेसरों, एग्रीगेटर्स, बड़े रिटेलर्स, निर्यातकों के साथ निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जुड़ने के लिए एक सुविधाजनक कानूनी ढांचा बनाया जाएगा।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को तटीय इलाके के 12 जिला कलेक्टरों को तैयार रहने को कहा है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान 'अम्फान' घुमड़ रहा है। मुख्यसचिव असित त्रिपाठी ने यह सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की कि चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
सभी जिला कलेक्टरों, खासतौर से उत्तर ओडिशा के जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि वे स्थिति पर बराबर नजर रखें। त्रिपाठी ने जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, बालासोर और भद्रक जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संभावित तूफान के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में गहन चर्चा की।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसानों की निश्चित आय, जोखिम रहित खेती और गुणवत्ता के मानकीकरण के लिए एक कानून बनाया जाएगा। इससे किसानों का उत्पीड़न रोका जाएगा और किसानों के जीवन में सुधार आएगा।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश के छोटे और मझले किसान 85 फीसदी खेती करते हैं। सूखे और बाढ़ के बावजूद किसानों ने बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि आज के ऐलान किसानों से जुड़े होंगे। 8 ऐलान कृषि सेक्टर से जुड़े बुनियादी ढांचे पर होंगे।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार तुरंत किसानों के लिए फार्म गेट के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू करेगी। इस कार्यक्रम से 55 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निजी निवेश डेयरी प्रोसेसिंग में बढ़ावा देने, कैटल फीड प्रोडक्शन में निर्यात के लिए 15,000 करोड़ रुपये का फंड है। चीज जैसे नीश प्रोडक्ट के
प्लांट लगाने के लिए सरकार प्रोत्साहन देगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की सप्लाई चेन बाधित हो गई है। उन्होंने कहा कि फल, सब्जियों को खेतों से बाजार तक लाने के लिए, खराब होने से बचाने के लिए 500 करोड़ रुपये की अगले 6 महीने तक इस पायलट प्रोजेक्ट को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
वित्त मंत्री प्रेस की कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं। सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' पैकेज के तीसरे किस्त की डिटेल साझा करेंगी।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली में
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 425 नए मामले सामने आए हैं, कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,895 है(इसमें 5,254 सक्रिय मामले और 3,518 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले शामिल हैं
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
उत्तराखंड में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गा आया है। वहां कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है, जिसमें 28 सक्रिय मामले हैं।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं उन पर एक-एक ट्रेन को चालू करके हमने देखा, ताकि सिस्टम चलता रहे। जो ट्रेन नहीं चली हैं उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो को चलाने का फैसला केंद्र सरकार लेगी।”
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को लॉकडाउन जारी रखने के लिए लिखित में अपने सुझाव भेजे हैं।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
सुरक्षा बलों पर लगातार कोरोना की मार जारी है। सीआईएसएफ में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हे। इसके साथ ही अब तक सीआईएसएफ के 119 जवान कोरोन पॉजिटिव पाए जाए चुके हैं।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र के नागपुर के ग्रामीण इलाकों में शराब की दुकानें आज से खुल गई हैं। दुकान खुलते ही शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी कतारें लग गई हैं। जिला कलेक्टर रविंद्र ठाकरे ने जिले के ग्रामीण और नगरपालिका परिषद क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
पंजाब में आज कोरोना वायरस के 7 नए मामले मिलने के बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,942 हो गई है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 14 मई शाम 5 बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,032 है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली हाई कोर्ट ने राजधानी में शराब पर विशेष ‘कोरोना शुल्क’ लगाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
महाराष्ट्र में 112 पुलिस अधिकारियों को मिलाकार पुलिस के 1,061 कर्मियों का कोरोना वायरस टेस्ट अब तक पॉजिटिव आया है। संक्रमित पुलिस कर्मियों में से अब तक कुल 174 ठीक हो चुके हैं, वहीं 9 की जान चली गई।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली में आज सुबह 11:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.2 थी।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
यूपीएससी ने लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 136 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई थी। नतीजे लॉकडाउन के दौरान जारी किए गए हैं। सभी परिणाम की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, “पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पुनरुद्धार पैकेज की घोषणा की थी। लेकिन सवाल पूछा गया है कि सरकार इन संसाधनों को कैसे जुटाएगी। मैंने सुझाव दिया था कि सरकार विभिन्न व्यक्तियों और धार्मिक ट्रस्ट से उनके पास पड़े बेकार सोने को जमा करने के लिए कहे।”
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “हमने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। अधिकांश लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने सुझाव दिया है कि सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बसों और मेट्रो रेलों की आवाजाही सीमित संख्या में शुरू की जा सकती है।”
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
विश्व बैंक ने भारत के लिए 1 बिलियन डॉलर के सामाजिक सुरक्षा पैकेज की घोषणा की है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
14 मई को ओडिशा में कोरोना वायरस के 61 पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 672 है, इसमें 158 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 3 मौतें शामिल हैं।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्री आज 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की तीसरी किस्त का ऐलान करेंगी। गुरुवार को दूसरी किस्त का ब्यौरा देते हुए उन्होंने प्रवासी मजदूरों और किसानों के लिए कुछ ऐलान किए थे।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
राजस्थान में आज कोरोना के 55 नए केस सामने आए हैं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,589 हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है और 1,818 सक्रिय मामले हैं।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी ने बयान जारी कर कहा, “राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक गौतमबुद्धनगर में प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनें दादरी रेलवे स्टेशन और दनकौर रेलवे स्टेशन से चलेंगी। 16 मई को प्रवासी मजदूरों के लिए 4 ट्रेनें चलेंगी।”
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3967 नए केस सामने आए हैं और 100 लोगों की मौत हो गई है। कुल कोरोना मरीजों की संख्या 81,970 हो गई है। अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
आज सुबह बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पैदल ही अपने गांवों की ओर जाते दिखे।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
दिल्ली में लॉकडाउन के बावजूद आज सुबह ओखला सब्जी मंडी में लोग सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते दिखे। देश में तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज सुबह 4:30 बजे खुल गए। मुख्य पुजारी सहित 28 लोग मंदिर में मौजूद थे जब कपाट खोले गए।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से 1,754 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 86 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक 14 लाख 57 हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 May 2020, 8:08 AM IST