भारतीय सिनेमा के दिग्गज दिलीप कुमार को सैकड़ों नम आंखों के बीच मुंबई के सांताक्रूज इलाके के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। तिरंगे में लिपटे अभिनय सम्राट को पारंपरिक धुनों के बीच 21 बंदूकों से फायरिंग कर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
Published: undefined
दिलीप कुमार को सुपुर्दे खाक किये जाने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो ने कब्रिस्तान पहुंचकर उन्हें आखिरी सलाम किया। वहीं कई सितारों ने कब्रिस्तान पहुंचकर दिलीप कुमार को अंतिम विदाई दी। अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ सीधे कब्रिस्तान पहुंचे और दिग्गज अभिनेता का अंतिम दर्शन किया।
Published: undefined
इससे पहले दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ सांताक्रूज के जुहू कब्रिस्तान लाया गया। अपने सुपरस्टार को अंतिम विदाई देने के लिए जुहू कब्रिस्तान में फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। फैंस को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी और बाद में बैरीकैडिंग कर उन्हें रोका गया।
Published: undefined
बता दें कि बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे लंबे समय से बीमार चल रहे दिलीप कुमार का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हुआ। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके जाने की खबर फैलते ही बॉलीवुड समेत देश में शोक की लहर दौड़ गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शाहरुख खान, धर्मेंद्र, रणबीर कपूर समेत बॉलवुड के कई दिग्गजों उनके घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined