महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन की घटना सामने आई है। अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं और तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भूस्खलन की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 22 लोगों को बचाया गया है।
Published: undefined
भूस्खलन में 30 से ज्यादा परिवारों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि करीब 100 लोग फंसे हुए हैं। जिस जगह हादसा हुआ, वह मोरबी बांध से 6 किलोमीटर दूर है। हादसे में कई लोगों को मारे जाने की आशंका है। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत और दादा भुसे घटनास्थल पहुंचे हैं। उन्होंने भचाव अभियान का जायजा लिया।
Published: undefined
डीएम ने बताया कि जिस जगह पर भूस्खलन हुआ, वहां पहुंचने के लिए 2 घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण है। पनवेल और नवी मुंबई के सभी अस्पतालों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें प्रभावितों को सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined