बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published: undefined
लालू यादव एक दिन पहले ही बांका कोषागर से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट में पेशी के बाद गुरुवार को पटना से दिल्ली लौटे थे। लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारतीय भी मौजूद हैं। लालू लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। लालू अभी दिल्ली में एम्स के चिकित्सकों की निगरानी में बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारतीय के सरकारी आवास में रह रहे हैं।
Published: undefined
गुरुवार को पटना से दिल्ली लौटने के दौरान लालू ने बिहार के सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री विकास की बात करते हैं जबकि नीति आय़ोग की रिपोर्ट में स्वास्थ्य और शिक्षा में बिहार फिसड्डी है। लालू ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर भी चुटकी ली थी और नीतीश कुमार को चूल्लू भर पानी में डूब जाने की सलाह दी थी।
Published: undefined
बता दें कि दिल्ली में इलाज करा रहे लालू यादव 22 नवंबर को दिल्ली से पटना आए थे। 23 नवंबर को सीबीआइ की विशेष अदालत में चारा घोटाला मामले में उनकी पेशी हुई थी। चारा घोटाले के एक मामले में आरोपित लालू समेत चार आरोपी मंगलवार को सीबीआइ कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को तय की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined