खराब स्वास्थ्य के कारण अब तक लोकसभा चुनाव के प्रचार में नहीं दिखने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जल्द चुनाव प्रचार में उतरेंगे। अपनी बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को जीताने के लिए लालू प्रसाद अब चुनाव तक छपरा में ही कैंप करेंगे।
Published: undefined
लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बुधवार को पटना से छपरा के लिए रवाना भी हो गए। आरजेडी के नेताओं के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के समर्थन में सारण में रोड शो कर सकते हैं। इस दौरान वह सारण लोकसभा क्षेत्र के गांवों का भी दौरा कर सकते हैं।
Published: undefined
इसके साथ ही वे छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थिति की जानकारी लेंगे। सूत्रों का कहना है कि रोहिणी की जीत संभव बनाने के लिए लालू प्रसाद छपरा में ही कैंप करेंगे। तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ही कहा था कि लालू प्रसाद चुनाव प्रचार में उतरेंगे।
Published: undefined
सारण में रोहिणी आचार्य का मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी से है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को सारण के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी बढ़त बनाने को लेकर लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क में जुटी हैं। खास बात ये है कि लालू यादव खुद भी सारण से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined