बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का नया साल अब जेल में ही बीतेगा। चारा घोटाला मामले में रांची में सजा काट रहे लालू यादव की जमानत याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टल गई है। कोर्ट ने अब मामले पर अगली सुनवाई के लिए छह हफ्ते बाद की तारीख दी है। ऐसे में साफ है कि लालू यादव अब अगले साल में ही जेल से बाहर आ सकते हैं।
Published: 11 Dec 2020, 4:16 PM IST
झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में आज लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई निर्धारित थी। लेकिन सुनवाई शुरू होते ही सीबीआई के वकील ने वरीय अधिवक्ता के मौजूद नहीं होने की दलील देते हुए सुनवाई टालने का आग्रह कर दिया, जिसे कोर्ट ने फौरन मंजूर कर लिया। इसके बाद अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 6 हफ्ते बाद की तारीख तय कर दी।
Published: 11 Dec 2020, 4:16 PM IST
बता दें कि लालू यादव साल 1991 से 1996 के बीच बिहार के पशुपालन विभाग में हुए चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में दिसंबर 2017 से जेल की सजा काट रहे हैं। उस समय वह राज्य के मुख्यमंत्री थे। लालू यादव को चारा घोटाले से संबंधित चाईबासा कोषागार मामले में अक्टूबर में जमानत मिल गई थी। इसके पहले अन्य मामलों में भी जमानत मिल चुकी है। इस समय वह दुमका ट्रेजरी से धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद हैं।
Published: 11 Dec 2020, 4:16 PM IST
पिछले कई महीने से इस मामले में भी जमानत मिलने की उम्मीद है, लेकिन किसी न किसी वजह से सुनवाई टलती जा रही है। विभिन्न बीमारियों के कारण लालू यादव की सेहत लगातार गिरती जा रही है। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल अस्पताल (रीम्स) के जेल वार्ड में रखा गया है।
Published: 11 Dec 2020, 4:16 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Dec 2020, 4:16 PM IST