हालात

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव का नया नारा, ‘दो हजार बीस, हटाओ नीतीश’

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और एक ट्वीट कर नारा दिया है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा, “दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।” 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले है, लेकिन सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी शुरु हो गई है। इसी कड़ी में चुनावी साल में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को नया नारा दिया है। लालू यादव ने कहा, “दो हजार बीस-हटाओ नीतीश”।

Published: undefined

आरजेडी लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोलती रही है। अब झारखंड में गठबंधन की सरकार बनने के बात आरजेडी और हमलावर होती दिख रही है। लिहाजा लालू यादव ने 'दो हजार बीस हटाओ नतीश' का नारा देकर एक तरह से पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाने की नसीहत दी है। लालू यादव ने शुक्रवार को भी जेडीयू पर निशाना साधा था और एक ट्वीट में कहा था, “ इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूंक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजग़ारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसखोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे हैं।”

Published: undefined

इस बीच पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। राबड़ी ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री दुष्कर्मियों को बचाना चाहते हैं, क्योंकि मूंछ वाले, तोंद वाले अन्य आरोपी उनके साथ कैबिनेट में बैठे हैं?”

Published: undefined

राबड़ी यादव ने एक दूसरे ट्वीट में सवालिया लहजे में कहा, “नीतीश जी बताएं, वह ब्रजेश ठाकुर के अखबार को करोड़ों का विज्ञापन क्यों देते थे? उसके स्वयंसेवी संस्था को फंड क्यों करते थे? उसके घर केक खाने क्यों जाते थे? उसे चुनाव क्यों लड़वाते थे?” गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में यौन शोषण के मामले में ब्रजेश मुख्य आरोपी है और वह जेल में बंद है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया