लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा के मंत्री पिता अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने आज गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया।
Published: undefined
हालांकि, पुलिस प्रशासन ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए और उन्हें गृह मंत्री के घर के पास जाने से रोकने का प्रयास किया। लेकिन इसके बावजूद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुतले भी जलाए। इस दौरान पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई। बादद में पुलिस प्रशासन द्वारा यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।
Published: undefined
इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एक तरफ गृह राज्य मंत्री के बेटे की गाड़ी जानबूझकर किसानों को रौंदती हुई निकल जाती है और देश की सत्तारूढ़ पार्टी उन किसानों के साथ नहीं बल्कि उनके खिलाफ खड़ी नजर आती है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुए किसान नरसंहार ने अंग्रेजों के शासन की याद दिला दी है। यह सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है, जिससे किसानों में डर का माहौल बने।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक, लखीमपुर खीरी में निर्दोष किसानों की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। पहले अजय मिश्रा ने किसानों को धमकी दी थी, फिर भी वह अभी तक गृह राज्यमंत्री के पद पर बैठे हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined