हालात

लखीमपुर हिंसा के खिलाफ किसानों का रेल रोको आंदोलन, 130 जगहों पर रेल सेवाएं प्रभावित, जानें पूरा डिटेल

लखीमपुर हिंसा मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आह्वान के बाद करीब 130 जगहों पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं उत्तर रेलवे के अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में 50 ट्रेन प्रभावित होने की सूचना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

लखीमपुर हिंसा मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको आह्वान के बाद करीब 130 जगहों पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं उत्तर रेलवे के अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में 50 ट्रेन प्रभावित होने की सूचना है। हालांकि अभी तक मुरादाबाद और लखनऊ डिवीजन पर रेल सेवाएं सामान्य रूप से सुचारू हैं। किसानों ने गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को भारत सरकार में मंत्री पद से हटाकर तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है।

Published: undefined

इसके अलावा किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के चलते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवायें प्रभावित रहेंगी। इनमें जो रेल सेवायें रद्द हुई हैं, उनमें गाड़ी संख्या 04781, बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी। वहीं गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी।

Published: undefined

साथ ही जो रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द हुई हैं, उनमें गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर के स्थान पर भिवानी स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 09807, कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा कोटा से प्रस्थान की गई है वह रेलसेवा सादुलपुर स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 09808, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा रेवाडी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा कोसली स्टेशन तक संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 09791, जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा जयपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा रेवाड़ी स्टेशन तक संचालित की गई है।

Published: undefined

गाड़ी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर रेवाड़ी स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 09749, सूरतगढ़-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा सूरतगढ़ से प्रस्थान की है वह रेलसेवा जो हनुमानगढ़ स्टेशन तक संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ स्टेशन से संचालित होगी।

गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो धुरी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सूचन कोटली स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 04729, रेवाड़ी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा जो रेवाडी से प्रस्थान की है वह रेलसेवा सिरसा स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है।

Published: undefined

गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा जो को लुधियाना से प्रस्थान की है वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है।

गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से संचालित होगी।

वहीं किसान आंदोलन के कारण जिन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है उसमें गाड़ी संख्या 09415, अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो अहमदाबाद से प्रस्थान की है वह रेलसेवा का परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-दिल्ली-पठानकोट होकर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा संचालित होगी।

Published: undefined

हालांकि किसानों ने गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर अपना प्रदर्शन खत्म कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप दिया है। फिलहाल किसान रेलवे स्टेशन से जा चुके हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा ने साफ कर दिया है कि, लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में जब तक न्याय नहीं मिल जाता, प्रदर्शन लगातार तेज होता जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined