उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड का बवाल बढ़ता जा रहा है। किसान संगठनों की ओर से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को मंत्री पद से हटाने की मांग लेकर बीजेपी सरकार को अल्टीमेटम दिया था, जो बीते दिन सोमवार को खत्म गया है। अब इस मामले में किसान मोर्चा देशभर में प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Published: undefined
किसानों का कहना है कि मंगलवार सुबह तक सरकार को दी गई मांगों को लेकर इंतजार करेंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश सहित देशभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।
संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक, हमने सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी है। अगर मंगलवार सुबह तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो हम देशभर में आंदोलन को शुरू कर देंगे। इसके लिए हमने सभी राज्यों के किसान संगठनों को निर्देश जारी कर दिया है।
किसानों का आगे कहना है कि इसके बाद 26 अक्तूबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत की तैयारियां भी शुरू करेंगे। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर राज्य से किसान नेताओं को बुलाया जाएगा। इसके अलावा उसी दिन दिल्ली बॉर्डर पर जहां पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है, वहां भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined