श्रम मंत्रालय ने अपने त्रैमासिक रोजगार सर्वे को स्थगित कर दिया है। इस सर्वे से यह जानकारी मिलती थी कि देश की संगठित श्रमशक्ति के 80 फीसदी हिस्से वाले प्रमुख 8 क्षेत्रों में कितना इजाफा हो रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी जगह हाल में पेरोल आंकड़े लाए गए हैं जिसमें श्रम ब्यूरो के सर्वे से बहुत ज्यादा संख्या में रोजगार सृजन को दिखाया गया है।
कई अलग संगठनों के आंकड़ों के आधार पर तैयार पहले पेरोल अनुमान के अनुसार, सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक संगठित अर्थव्यवस्था में 35 लाख नए रोजगार जोड़े गए हैं। लेकिन श्रम ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2017 से सितंबर 2017 के बीच सिर्फ 2 लाख नई नौकरियां सृजित हुई थीं।
Published: undefined
अक्टूबर-दिसंबर 2017 का त्रैमासिक सर्वे मई महीने में आना था, लेकिन इसके पहले अप्रैल में ही पेरोल आंकड़े आ गए थे। हालांकि खबरों में कहा गया है कि त्रैमासिक सर्वे काम करने वाले लोगों की कमी की वजह से नहीं आ पाया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined