जूना अखाड़े ने अंतिम शाही स्नान पर अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। इसके लिए शनिवार की शाम वाहन से संतों ने घूम-घूम कर शिविरों में लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारित की। कहा गया कि शाही स्नान के लिए रविवार की सुबह 5:15 बजे से शुरू होने वाली शोभायात्रा में कोई भी नागा या संत अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेगा।
Published: 10 Feb 2019, 3:58 AM IST
गड़ासा, तलवार, भाला या लाठी लेकर भी शाही स्नान की शोभायात्रा में शामिल होने पर रोक लगा दी गई। जूना अखाड़े की ओर से जारी इस सूचना में कहा गया है कि अगर कोई नागा लाठी लेकर भी चलता पाया गया तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Published: 10 Feb 2019, 3:58 AM IST
इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ऐसे घाटों पर फोटग्राफी पर पाबंदी लगा दी है जहां महिलाएं स्नान कर रही हों। एक आदेश में कोर्ट ने कहा कि न सिर्फ फोटोग्राफी, बल्कि महिलाओं की स्नान करती तस्वीरें प्रकाशित करने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published: 10 Feb 2019, 3:58 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Feb 2019, 3:58 AM IST