गाजियाबाद में कार निकालने को लेकर कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों और डॉक्टर के बीच हुई मारपीट ने तूल पकड़ लिया था। दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद कुमार विश्वास दिवाली के दिन रविवार को गाजियाबाद में डॉक्टर पल्लव बाजपेई के घर पहुंचे और दिवाली की शुभकामनाएं दी।
Published: undefined
कुमार ने प्रभु श्रीराम की मूर्ति भी डॉक्टर को भेंट की है। डॉक्टर पल्लव बाजपेई विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुमार विश्वास रविवार को दिवाली की शुभकामनाएं देने के लिए उनके घर आए थे। वे करीब एक घंटे तक घर पर रुके। हेल्दी माहौल में बातचीत हुई। कुमार विश्वास ने पिछले दिनों हुई घटना पर खेद जताया।
Published: undefined
दरअसल, 9 नवंबर को डॉक्टर पल्लव बाजपेई कार से आरोग्य हॉस्पिटल वैशाली से फ्लोरिस हॉस्पिटल प्रताप विहार जा रहे थे। हिंडन पुल पर कवि कुमार विश्वास का काफिला निकल रहा था। काफिले के बीच में डॉक्टर की कार आ गई। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। उन्हें कई जगह चोटें आईं।
डॉक्टर ने अज्ञात सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट, लूटपाट और धमकी देने की एफआईआर कराई। वहीं सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मी ने डॉक्टर के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined