कोलकाता रेप-मर्डर के खिलाफ प्रदर्शन कोलकाता में साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो भी मांगें उसे लेकर वह अधिकारियों के साथ बैठकर उस पर फैसला लेंगीं।
Published: 14 Sep 2024, 2:03 PM IST
सीएम ममता ने डॉक्टरों से मुलाकात के दौरान कहा, "मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे मेरे पद की चिंता नहीं है। कल रात भर बारिश हुई आप यहां विरोध पर बैठे थे। मैं रात भर परेशान रही। आपकी मांगों को आपसे सुनने के बाद मैं उसका अध्ययन करूंगी।"
Published: 14 Sep 2024, 2:03 PM IST
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "मैं अकेले सरकार नहीं चलाती, मैं आपकी मांगों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अध्ययन कर समाधान जरूर निकालूंगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सज़ा ज़रूर मिलेगी। मैं आपसे थोड़ा समय मांग रही है। आपके (विरोध कर रहे डॉक्टरों के) खिलाफ राज्य सरकार कोई एक्शन नहीं लेगी। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप काम पर वापस लौंटे। अस्पताल के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा से जुड़ी सभी काम शुरु कर दिए गए हैं और आगे भी किए जाएंगे।"
Published: 14 Sep 2024, 2:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Sep 2024, 2:03 PM IST