पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तारम किए गए ताला थाना प्रभारी अभिजीत मंडल को बुधवार को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि मंडल को पश्चिम बंगाल सरकार के सेवा नियमों के अनुसार निलंबित किया गया है।
Published: undefined
नियमों के अनुसार, कोई भी सरकारी कर्मचारी, जिसे किसी भी कानून के तहत 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए निवारक हिरासत में रखा गया हो या उसके खिलाफ कोई आपराधिक आरोप या अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई होती है तो उसे नियुक्ति प्राधिकारी के आदेश से निलंबित माना जाएगा।
Published: undefined
सीबीआई ने मंडल को सबूतों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और प्राथमिकी दर्ज करने में देरी करने के लिए 14 सितंबर को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल सीबीआई की हिरासत में है।आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को ड्यूटी के दौरान एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। ताला थाना उत्तरी कोलकाता क्षेत्र में स्थित है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined