बीजेपी नेता मुकुल रॉय के खिलाफ कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट ने एक पुराने मामले में सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, साथ ही बड़ा बाजार थाने की पुलिस को एक महीने के अंदर अदालत में इस मामले की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
बताया जाता है कि जनवरी में बड़ा बाजार थाने की पुलिस ने कल्याण राय बर्मण नामक एक व्यक्ति को 80 लाख रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुकुल रॉय का नाम भी आया था।
Published: undefined
इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में पता चला कि यह पैसा हवाला के जरिए दिल्ली भेजा जा रहा था। इसके बाद कई बार पूछताछ के लिए मुकुल रॉय को नोटिस भेजा गया था, लेकिन उनका जवाब नहीं मिला। कोलकाता में इस मामले की सुनवाई में बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने फिर बैंकशाल कोर्ट में कहा कि मुकुल रॉय जांच में मदद करने के लिए नोटिस भेजने के बावजूद थाना नहीं आ रहे हैं।
Published: undefined
इसके बाद अदालत ने मुकुल रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर एक महीने के अंदर इसकी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश पुलिस को दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined