हालात

कोलकाता केस: RG Kar Medical कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सस्पेंड, गिरफ्तारी के एक दिन बाद ममता सरकार ने लिया एक्शन

सीबीआई ने सोमवार को संदीप घोष समेत चार लोगों को आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनिमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को निलंबित कर दिया है। उन्हें पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से भी निलंबित कर दिया गया है।

Published: undefined

आपको बता दें, सीबीआई ने सोमवार को संदीप घोष समेत चार लोगों को आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनिमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले में जांच कर रही है।

दरअसल, 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर की आरजी कर अस्पताल में रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। इस मामले में संदीप घोष की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। सीबीआई भी इस मामले में उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने डॉक्टर घोष का पिछले दिनों पॉलीग्राफी टेस्ट भी किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined