हालात

राहत पैकेज में आज आई किसानों की बारी, जानें देश के अन्न्दाताओं को क्या और कितना मिला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोरोना संकट से देश को उबारने के लिए पीएम मोदी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज से किसानों को राहत का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ढाई करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी होगा, जिससे 2 लाख करोड़ के लोन जारी होंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कोरोना वायारस के चलते लॉकडाउन से पड़ी मार से बेहाल देश की अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए पीएम मोदी द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया। आज की घोषणा में मजदूरों और गरीबों के साथ किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है। राहत का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में देश के 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड मुहैया कराए जाएंगे, जिनके जरिये 2 लाख करोड़ रुपये तक के लोन मुहैया कराए जाएंगे। यह सुविधा कृषि में लगे किसानों के अलावा पशु पालकों और मछुआरों को भी मिलेगी। उन्हें पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए यह राहत दी जाएगी।

Published: undefined

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की मदद के लिए 30,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इमरजेंसी वर्किंग कैपिटल फंड नाबार्ड को दिया जाएगा। यह नाबार्ड को पहले मिले 90 हजार करोड़ के फंड के अतिरिक्त होगा और तत्काल जारी किया जाएगा। सीतारमण ने बताया कि छोटे और सीमांत किसानों के लिए 30,000 करोड़ रुपये का पैकेज लाया गया है। यह रकम राज्य सरकारों को दी जाएगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा।

Published: undefined

वित्त मंत्री ने बताया कि इसके अलावा किसानों को क्रेडिट कार्ड से जारी 4 लाख करोड़ रुपये के लोन चुकाने की समयसीमा में राहत देते हुए उसे 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मोहलत बढाने के साथ ही किसानों को समय पर अदायगी पर मिलने वाली ब्याज में छूट की सुविधा भी जारी रहेगी। बता दें कि देश में अब तक 9.13 करोड़ किसान पीएम किसान योजना से जुड़ चुके हैं। 14 फरवरी को इस योजना के सभी लाभार्थियों को सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा लिए 4.22 लाख करोड़ के लोन पर 3 महीने की छूट दी गई है।

Published: undefined

इस दौरान निर्मला सीतारमण ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान भी किसानों के लिए काफी काम होता रहा है। उन्होंने कहा कि 1 मार्च से 30 अप्रैल के दौरान किसानों के 63 लाख लोन मंजूर किये गए, जिनके लिए 86,600 करोड़ रुपये जारी किए गए। इस बीच नाबार्ड को 29,000 करोड़ रुपये की राशि दी गई, ताकि ग्रामीण स्तर के बैंकों की फंडिंग की जा सके। 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी हुए। राज्यों की ओर से किसानों को 6,700 करोड़ रुपये की मदद की गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया