हालात

लॉकडाउन 3.0 आज से: कहां किस ज़ोन में क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगी, जानिए यहां

आज 4 मई से तीसरा देशव्यापी  लॉकडाउन शुरु हो जाएगा। दो सप्ताह के लिए लागू होने वाले इस लॉकडाउन में कुछ पाबंदियां हटीं हैं, कुछ जारी है। जानिए आपका इलाका किस जोन में है और क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?  

फोटो : Getty Images
फोटो : Getty Images 

आज यानी 4 मई से शुरु होने वाले लॉकडाउन के तीसरे दौर में पूरे देश में कुछ नई पाबंदिया लगाई गई है। इनमें:

  • आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शाम 7 से अगले दिन सुबह 7 बजे तक लोगों का आवागमन बंद
  • इन लोगों के लिए अनिवार्य होम स्टे (घर में रहना जरूरी)
  • 65 वर्ष या अधिक उम्र के बुजुर्ग
  • 10 वर्ष तक के बच्चे
  • गर्भवती महिलाएं

Published: 02 May 2020, 9:30 AM IST

इस बार सभी ज़ोन में कुछ पाबंदियां जारी रहेंगी। इनमें:

  • हवाई, रेल, मेट्रो और इंटर स्टेट बस यात्रा
  • स्कूल-कॉलेज, ट्रेनिंग सेंटर, कोचिंग इंस्टीट्यूट
  • होटल, रेस्त्रां
  • सिनेमा हॉल, मॉल्स, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
  • सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक सामूहिक कार्यक्रम
  • सभी धार्मिक स्थान और पूजा स्थल

Published: 02 May 2020, 9:30 AM IST

रेड जोन में सबसे ज्यादा पाबंदिया हैं। रेड जोन में वे जिले हैं जिनमें कोरोना पॉजिटिव की संख्या अधिक है और नए केसों के दोगुना होने की रफ्तार भी ज्यादा है। इनमें सबसे अधिक पाबंदियां है। इनमें यह सुविधाएं बंद रहेंगी :

  • रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब, बस, सैलून, स्पा, शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे
  • फोर व्हीलर में ड्राइवर के अलावा 2 लोग
  • टू व्हीलर पर पीछे की सीट पर कोई नहीं बैठ सकेगा
  • गांवों में इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन काम, मनरेगा के काम, फूड प्रोसेसिंग, ईंट के भट्‌टे
  • कमर्शियल और प्राइवेट संस्थान खुल सकेंगे, प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, आईटी सर्विसेस शामिल

Published: 02 May 2020, 9:30 AM IST

इसके अलावा ऑरेंज जोन में कुछ और सुविधाएं मिलेंगी। इनमें रेड जोन वाली सारी छूट के अलावा यह सुविधाएं मिलेंगी :

  • टैक्सी और कैब सिर्फ यात्री के साथ
  • प्राइवेट वाहन सिर्फ जरूरी काम के लिए
  • ई-कॉमर्स की सभी सुविधाएं
  • शराब-सिगरेट की दुकानें डिस्टेंसिंग नियमों के साथ

Published: 02 May 2020, 9:30 AM IST

वहीं ग्रीन जोन में लगभग सबकुछ खुला रहेगा सिवाय उन गतिविधियों और सेवाओं के जिन पर देशव्यापी पाबंदी है।

Published: 02 May 2020, 9:30 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 02 May 2020, 9:30 AM IST