किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज की बातचीत से हम खुश हैं। लेकिन जब तक पूरा समाधान नहीं निकल जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने हमारी दो मांगों को मान लिया है। आज की बातचीत अच्छी रही। अब चार जनवरी को अगली वार्ता होगी, तब तक शांतिपूर्ण ढंग से किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
नए कृषि कानूनों को लेकर छठे राउंड की बातचीत खत्म हो गई है। इस मुद्दे पर किसानों और सरकार के बीच 4 जनवरी को फिर बैठक होगी।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
विज्ञान भवन में वार्ता के दौरान लंच ब्रेक में किसानों ने लंगर का खाना खाया। किसानों के साथ मंत्रियों ने भी लंगर का खाना खाया। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल प्लेट लेकर कतार में लगे दिखे।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
किसान संगठनों और सरकार की बातचीत में अभी ब्रेक हुआ है। मंत्री किसानों के साथ खा रहे हैं। सरकार के साथ बैठक में शामिल किसान नेताओं का कहना है कि सरकार आगे नहीं बढ़ रही है, हम अपनी मांग पर अडिग हैं।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, “सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के लिए हमने लंगर से लेकर कंबल की सेवा मुहैया कराई है। आज हम यहां फ्री वाई-फाई स्थापित हुआ है कि नहीं यह देखने आए हैं, क्योंकि यहां के किसानों ने सिंगल कमी की शिकायत की थी।”
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
दिल्ली के किसान भवन में किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच वार्ता शुरू हो गई है। बैठक में 40 किसान संगठन के नेता मौजूद हैं। वहीं, सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल बैठक में शामिल हैं। किसान संगठनों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
किसानों के साथ बातचीत करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अपने आवास से विज्ञान भवन के लिए रवाना हो गए हैं।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
सरकार से बातचीत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमें उम्मीद है सरकार को कुछ ज्ञान प्राप्त हुआ होगा। उन्होंने कहा कि हमारा रुख सरकार की वजह से अड़ियल हुआ है। टिकैत ने कहा कि हम सिर्फ कानून वापसी पर चर्चा करेंगे। हमारी ओर से अब 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी की जा रही है।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत जो कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के साथ बातचीत के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, किसानों और सरकार के बीच आज की वार्ता के लिए गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में विज्ञान भवन के लिए रवाना हो गए हैं।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार से बातचीत के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच गया है। एक किसान नेता कहा, “हमारा रुख स्पष्ट है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए।”
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
किसान नेता बिंदर सिंह गोले वाला ने कहा, “आज दो बजे बैठक होगी। इस बैठक से हमें तो ज्यादा उम्मीद नहीं है, लेकिन इस साल इस कानून पर फैसला हो जाए तो यह हमारे और सरकार के लिए अच्छा होगा। जब कानून रद्द होगा हम तभी यहां से जाएंगे वरना नए साल पर भी यही रहेंगे।”
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
तीनों कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के साथ बातचीत करने के लिए किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सिंघु बॉर्डर से रवाना हो गया है। केंद्र सरकार आज प्रदर्शनकारी किसानों के साथ छठे दौर की वार्ता करेगी।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के संयुक्त सचिव सुखविंदर सिंह साबरा ने कहा, “सरकार के साथ छठे दौर की वार्ता से पहले किसानों और सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत हो चुकी है। हमें नहीं लगता कि हम आज भी किसी समाधान तक पहुंचेंगे। तीन कृषि कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए।”
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
राजनाथ सिंह ने कहा, “किसान कम से कम 2 साल इस कानून को उपयोग करके देखे कि ये कानून कितना उपयोगी है फिर अगर आपको लगता है कि कानून में संशोधन करने की जरूरत है तो हमारी सरकार संशोधन करने के लिए तैयार है और आज भी किसान बातचीत करे, उन्हें लगता है कि इसमें संशोधन की आवश्यकता है तो हम तैयार हैं।”
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
सरकार से वार्ता से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर कहा कि सरकार कानून वापस नहीं लेगी तो प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। सरकार को कानून वापस लेना ही पड़ेगा। संशोधन पर बात नहीं बनेगी।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
कृषि कानूनों पर सरकार और किसानों के बीच आज वार्ता होनी है। वार्ता से पहले एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कृषि कानूनों की वकालत की है। उन्होंने कहा, “कृषि संबंधी यह जो तीन कानून बने हैं यह किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही बनाएंगे हैं। पिछली सरकारों की तुलना में हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य काफी बढ़ाई हैं। इन तीनों कानूनों के माध्यम से हमने पूरी कोशिश की है कि किसानों की आमदनी दो-तीन गुना बढ़े।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि बातचीत हो रही है,मुझे विश्वास है इसका समाधान निकलेगा। मैं किसानों से विनती करता हूं मैंने इस कानूनों को देखा है, मैं भी कृषि मंत्री रह चुका हूं इसलिए मैं कहता हूं कि यह कानून किसानों के हित में है।
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 30 Dec 2020, 9:57 AM IST