भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जान से मारने की धमकी भरे फोन कॉल पर कहा कि बिहार से फोन आया था। वे मुझे हथियारों से मारने की धमकी दे रहे थे। मैंने पुलिस कप्तान को रिकॉर्डिंग भेज दी है। वे जरूरत के अनुसार आगे की कार्रवाई करेंगे।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
राजस्थान की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज ऐलान किया कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में उन्होंने एनडीए गठबंधन छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ये तीनों कानून किसान विरोधी हैं। मैंने एनडीए छोड़ दिया है, लेकिन कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करूंगा।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने आज ऐलान किया कि 30 दिसंबर को किसान सिंघू सीमा से एक ट्रैक्टर मार्च का आयोजन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा में टोल प्लाजा स्थायी रूप से खुले रहेंगे।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार को 29 दिसंबर को अगले दौर की वार्ता का प्रस्ताव दिया है। किसान संगठनों की बैठक के बाद योगेंद्र यादव ने इसका ऐलान किया है।
स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का तौर-तरीका और एमएसपी पर कानूनी गारंटी प्रदान करने के लिए कानून लाने का तंत्र और प्रक्रिया वार्ता के लिए हमारे एजेंडे में पहले दो बिंदु हैं।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
पंजाब के पूर्व लोकसभा सांसद हरिंदर सिंह खालसा ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा किसानों के समर्थन में दिया है। उनकी पत्नी और बच्चे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम में एक कार्यक्रम में कहा कि कुछ लोग कृषि क्षेत्र में सुधारों का विरोध कर रहे हैं। मैं उनसे अपील करना चाहूंगा कि वे आगे आएं और इसका हल खोजने के लिए सरकार के साथ चर्चा करें।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, “समाधान निकालना किसान के हाथ में नहीं है, समाधान सरकार निकालेगी। किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना आंदोलन कर रहे हैं। किसान हारेगा तो सरकार हारेगी और किसान जीतेगा तो सरकार जीतेगी।”
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए शनिवार को 15 हजार किसानों का काफिला पंजाब के संगरूर के खनौरी बॉर्डर से रवाना हुआ। 27 दिसंबर को डबवाली बॉर्डर से 15 हजार किसान दिल्ली में प्रवेश करेंगे।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, “बीते 31 दिनों से देश का अन्नदाता दिल्ली के दरवाजे पर बैठा है और अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है। बीजेपी सरकार का इस समय एक ही लक्ष्य है कि किसानों को निराश करो, थका दो और भगा दो।”
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में राजस्थान शिक्षक संघ शामिल हो गया है। संगठन के एक प्रतिनिधि ने कहा, “हमारे संगठन ने सरकार के खिलाफ राजस्थान में जगह-जगह प्रदर्शन किए हैं। इन कानूनों का प्रभाव पूरे मध्यम वर्ग पर पड़ेगा।”
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसानों ने रास्ते को जाम कर दिया है। कुछ युवा किसानों ने रोड पर ट्रैक्टर लगा दिया जिसकी वजह से यातायात ठप हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने रोड से ट्रैक्टर हटवाया, इसके बाद जाम खुल सका।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
राजस्थान के अलवर के पास शाहजहांपुर-खेड़ा में चल रहा किसान आंदोलन जारी है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बड़ी संख्या में किसानों के साथ यहां पहुंचने वाले हैं। यहां सुबह ही उनके कार्यकर्ताओं ने अलग से पंडाल लगाया है। हाइवे पर 14 दिनों से जहां किसान डटे हैं, बेनीवाल समर्थकों ने उससे एक किमीटर दूर पंडाल लगाया है।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
किसानों के विरोध की वजह से एनएच-9 और एनएच-24 दिल्ली से गाजियाबाद तक बंद कर दिया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को डीएनडी, आईटीओ और वजीराबाद से लोगों को गाजियाबाद के लिए वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी है।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
दिल्ली में बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। भारतीय किसान यूनियन के बिंदर सिंह गोलेवाला ने कहा, "हमें यहां आज पूरा एक महीना हो गया है। सरकार इन कानूनों को रद्द कर दे और हम वापस चले जाएंगे।"
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने आज प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करने के लिए अहमदाबाद में ‘चलो दिल्ली’ अभियान की घोषणा की। शंकर सिंह वाघेला फिलहाल अपने घर पर नजरबंद हैं। वहीं, पुलिस ने गांधी आश्रम के बाहर उनके समर्थकों को रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके समर्थक दिल्ली की ओर अपना विरोध मार्च शुरू कर रहे थे।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा ने लालसोट में कृषि उपज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तीनों कृषि कानूनों को किसी भी सूरत में राजस्थान में लागू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चाहे राजस्थान में कांग्रेस की सरकार चली जाए, चाहे राजस्थान की सरकार को भंग कर दिया जाए, लेकिन वे इन तीनों काले कानूनों को लागू नहीं होने देंगे।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
सरकार के पत्र और प्रधानमंत्री के भाषण पर कुंडली, सिंघु बॉर्डर पर 26 दिसबंर को दोपहर 2 बजे सयुंक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित की जाएगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कुछ किसान संगठनों ने संकेत दिया है कि वे सरकार के साथ एक बार फिर से वार्ता शुरू कर सकते हैं, ताकि इस गतिरोध का कुछ समाधान निकाला जा सके।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए सिंघु बॉर्डर की तरह दूसरा टेंट सिटी तैयार किया गया।
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, "जब तक कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता तब तक हम यही बैठे रहेंगे। चाहें 1 साल या उससे अधिक समय लग जाएं।"
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। इस बीच एक बार फिर राहुल गांधी ने किसानों की आवज को बुलंद किया है। राहुल गांधी ने किसान आंदोलन से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर कहा, “मिट्टी का कण-कण गूंज रहा है, सरकार को सुनना पड़ेगा।”
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 26 Dec 2020, 9:52 AM IST