उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के साथी अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे हाल ही में 30 महीने बाद जेल से रिहा हुई। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जाहिर की है। खुशी नीट क्वालिफाई कर एमबीबीएस करना चाहती है। उसने कहा कि वह इसके लिए पढ़ाई करेगी, या फिर कानून की पढ़ाई करेगी।
Published: undefined
कानपुर में अपने घर पर खुशी दुबे ने कहा कि वह अतीत को पीछे छोड़कर अपने लिए एक नया भविष्य बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, अगर डॉक्टर नहीं, तो मैं कानून की पढ़ाई करना चाहूंगी ताकि मैं अपने जैसे अन्य लोगों की मदद कर सकूं। खुशी ने कहा कि वह जानती हैं कि उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी है लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं।
Published: undefined
हालांकि वह अतीत या बिकरू कांड के बारे में बात नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि मेरी शादी को सिर्फ तीन दिन हुए थे और मुझे नहीं पता था कि क्या हुआ। अचानक मुझे पुलिस उठा ले गई और चार दिनों तक पुलिस हिरासत में जो मैंने झेला, वह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं सोचना भी नहीं चाहती।
खुशी ने आगे कहा कि उसके घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो पड़ोसियों को असहज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये कैमरे किसने लगवाए हैं। अगर पुलिस को मेरी सुरक्षा की इतनी ही चिंता है, तो उन्हें मुझे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।
Published: undefined
बता दें कि 3 जुलाई, 2020 को बिकरू गांव में छापेमारी करने गए आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी। इस कांड का मास्टरमाइंड विकास दुबे और उसका भतीजा अमर दुबे था। अमर दुबे एनकाउंटर के दौरान मारा गया था, जबकि विकास दुबे भाग गया था। लेकिन बाद में वह उज्जैन में पकड़ा गया था, लेकिन वहां से वापस यूपी लाते समय रास्ते में एनकाउंटर में मारा गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined