कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘जालसाजी’ का सहारा लेकर चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया। खड़गे ने अपने दावे के समर्थन में मशहूर उद्योगपति एलॉन मस्क के ईवीएम की वास्तविकता पर सवाल उठाने वाले बयान का भी जिक्र किया।
Published: undefined
खड़गे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और भारत के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव नहीं जीता है। सब कुछ धोखाधड़ी है। उन्होंने मतदाता सूची से 10,000 नाम हटवा दिए या 10,000 से 20,000 नए नाम जोड़ दिए। यह सच है लेकिन सवाल यह है कि इसे कैसे साबित किया जाए।’’
Published: undefined
खड़गे ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ मस्क ने कहा है कि ईवीएम को कंप्यूटर के माध्यम से बदला और हैक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस या इटली जैसा कोई भी प्रमुख पश्चिमी देश ईवीएम का उपयोग नहीं करता है। खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों को धर्म और जाति के आधार पर एकजुट करने के बजाय उन्हें ‘बांटने’ का भी आरोप लगाया।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष ने ईवीएम का बचाव करने वाले बीजेपी नेताओं पर भी कटाक्ष किया। खड़गे ने कहा, ‘‘वे (बीजेपी) कहते हैं कि जब हम जीतते हैं तो हम ईवीएम को दोष नहीं देते हैं और मतपत्र की मांग नहीं करते हैं, लेकिन जब बीजेपी जीतती है तो ईवीएम को दोष देते हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम उनकी रणनीति को जानते हैं। वे जानते हैं कि क्या करना है, कहां और किसे करना है।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined