हालात

खड़गे और राहुल गांधी ने ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, हैरिस को भी दी शुभकामनाएं

खड़गे ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हितों और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

खड़गे और राहुल गांधी ने ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, हैरिस को भी दी शुभकामनाएं
खड़गे और राहुल गांधी ने ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई, हैरिस को भी दी शुभकामनाएं फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। खड़गे ने कहा कि हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

Published: undefined

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, साझा हितों और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’’

Published: undefined

वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप, आपकी जीत पर बधाई, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता के लिए शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कमला हैरिस को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकमानाएं।’’

Published: undefined

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल की जिसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा जा रहा है। ट्रंप ने कड़े चुनावी मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पराजित किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined