हालात

नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखने वाला अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

आरोप है कि खादिम सलमान चिश्ती ने निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखा था। खादिम ने बीते दिनों एक वीडियो जारी करते हुए भड़काऊ बयानबाजी की थी, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसको खोजने में जुटी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद से जिस तरह से देश का माहौल खराब हो चला है वो बदसतूर जारी है। देश में अब भी नूपुर शर्मा के बयान को लेकर लोगों के बीच गुस्सा है। ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात भी लगातार हो रही है। इसी कड़ी में नूपुर शर्मा के बयान पर अजमेर दरगाह के खादिम ने भड़काऊ टिप्पणी कर दी, हालांकि पुलिस ने समय रहते हुए कार्रवाई करते हुए अजमेर दरगाह के खादिम को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि खादिम सलमान चिश्ती ने निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखा था। खादिम ने बीते दिनों एक वीडियो जारी करते हुए भड़काऊ बयानबाजी की थी, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए उसको खोजने में जुटी थी।

Published: undefined

दरअसल, नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते देश सहित खाड़ी देशों में भी जमकर विरोध हुआ था। इसी कड़ी में अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती की भड़काऊ टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। जिसमें खादिम चिश्ती ने नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखते हुए आपत्तिजनक बातें कही थी। इसी टिप्पणी पर सोमवार रात को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राजस्थान की अजमेर पुलिस सलमान चिश्ती की तलाश कर रही थी।

उधर खादिम सलमान चिश्ती की गिरफ्तारी को लेकर अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि, “हमें सूचना मिली थी कि दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक वीडियो डाला गया है। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर सलमान चिश्ती को उनके घर से पकड़ा गया है और उससे पूछताछ जारी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया