हालात

केरल: भारी बारिश और बाढ़ के चलते अब 6 दिनों में 39 लोगों की मौत, कोच्चि एयरपोर्ट बंद, रेड अलर्ट जारी

केरल में बाढ़ से बिगड़े हालात के बीच कोच्चि एयरपोर्ट को 18 अगस्त, दोपहर 2 बजे तक बंद कर दिया गया है। पेरियार नदी की बाढ़ का पानी एयरपोर्ट के भीतर तक पहुंच जाने की वजह से यह कदम उठाना पड़ा।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  केरल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 39 लोगों की मौत

केरल में भारी बारिश के कारण काफी तबाही हुई है और जानमाल का काफी नुकसान हो चुका है। इसके चलते 18 अगस्त दोपहर 2 बजे तक कोच्चि एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। हवाईअड्डे के निदेशक एसी के नायर ने कहा, “बुधवार रात से इडुक्की, मुल्लापेरियार, इडमलयार बांधों को खोल दिया गया है। छोड़ा गया पानी हवाईअड्डे के नजदीक से निकली पेरियार नदी और उसकी सहायक नदियों तक पहुंच गया है और अब सामान्य स्तर से ऊपर हो गया है जिससे पानी हमारे परिचालन क्षेत्र में पहुंच रहा है।”

Published: undefined

राज्य के कई हिस्सों में अब भी तेज बारिश हो रही है, जिसके कारण राहत-बचाव कार्य को भी अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है।

Published: undefined

भारी बारिश की वजह से कई जिलों के सड़कों पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। भारी बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। यहां बारिश ने पिछले कई सालों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Published: undefined

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी केरल के लोगों को भारी बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते केरल के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट केरल के वायनाड, कोझिकोड़, कुन्नूर, कासरगोड, मालापुरम, पलक्कड, इडुक्की जिलों में जारी किया गया है।

Published: undefined

राज्य में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ में पिछले 6 दिनों में 39 लोगों की मौत हो चुकी है। गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन संचालन केंद्र (एनइआरसी) के मुताबिक बाढ़ और बारिश के कारण केरल में अब तक 187 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 14 जिलों के 2406 गांव बारिश और बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं। वहीं, बारिश और बाढ़ की वजह से 26,400 हेक्टेयर खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined