केरल में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या के मामले में मावेलीक्कर की जिला अदालत से फैसला आ गया है। अदालत ने इस मामले में पीएफआई के 15 सदस्यों को मौत की सजा सुनाई है। इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने सभी को दोषी करार दिया था।
Published: undefined
बताजा जा रहा है कि वकील और बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवासन हत्या की वारदात में 8 आरोपी शामिल थे। वहीं, बाकी के आरोपियों को अदलात ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया। इसके बाद अदालत ने सभी दोषियों को मौत की सजा सुनाई है।
Published: undefined
बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवासन की 19 दिसंबर, 2021 को हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने इस वारादत को अलाप्पुझा में रंजीत श्रीनिवासन घर पर ही परिवार वालों के सामने अंजाम दिया था। सभी आरोपी पीएफआई और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से जुड़े हुए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined