केरल में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि बारिश के चलते हुई घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 167 हो चुकी है। उन्होंने कहा, “लोगों को बचाने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। हमने केंद्र से अनुरोध किया है कि वे अधिक हेलीकॉप्टर मुहैया कराएं।”
Published: undefined
ऐसे में फिल्मी सितारों ने देश के लोगों से आगे आकर मदद करने का आह्वान किया है। वरुण धवन, अनुष्का शर्मा और अभिषेक बच्चन जैसी बॉलीवुड हस्तियों से लेकर दक्षिणी फिल्म जगत के दिग्गजों ने न केवल हेल्पलाइन नंबर साझा किए, बल्कि जितनी संभव हो सके, मदद करने का आग्रह किया।
Published: undefined
अभिनेता वरुण धवन ने कहा, “केरल में बाढ़ से स्थिति काफी खराब है। राज्य को राष्ट्रीय मीडिया के ध्यान के साथ-साथ केंद्र सरकार और नागरिकों से मदद की जरूरत है। केरल के लोगों को इस तरह दुख में देखकर बुरा लग रहा है।”
Published: undefined
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा, “बाढ़ से केरल में तबाही मची हुई है। हम जो भी कर सकें, हमें करना चाहिए।”
Published: undefined
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा, “केरल में बाढ़ से जो हो रहा है, उसे देखकर दिल रोतो है। कृपया केरल की मदद को आगे आएं।”
Published: undefined
अभिनेता दुलकेर सलमान ने कहा, “देश की मीडिया से केरल में बाढ़ को लेकर संवेदनशील होने का आग्रह कर रहा हूं।”
Published: undefined
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, “यह भयावह है। लोगों के लिए प्रार्थना करना ठीक है। मदद करने के लिए एकजुट होना चाहिए।”
Published: undefined
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा, “केरल बाढ़ से प्रभावित हर किसी के लिए प्रार्थना। राज्य को हमारी मदद की जरूरत है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह मदद कितनी छोटी और बड़ी है। यहां कुछ डिटेल हैं, जिनसे आप केरल के मुख्यमंत्री के राहतकोष में दान कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सकते हैं।”
विक्की कौशल ने कहा, “किसी भी तरह की आर्थिक मदद छोटी नहीं होती। केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करें।”
Published: undefined
केरल में बाढ़ को लेकर अभिनेता सिद्धार्थ ने भी लोगों से मदद की अपील की।
Published: undefined
अभिनेत्री जूही चावला ने भी केरल बाढ़ को लेकर लोगों से मदद के लिए आगे आने की अपील की है।
Published: undefined
केरल बाढ़ की हालत को लेकर अभिनेता फरहान अख्तर ने भी लोगों से मदद करने की अपील की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined