केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 282 हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने बताया कि भूस्खलन में मरने वालों में 23 बच्चे और 70 महिलाएं शामिल हैं। जिला प्रशासन ने बताया कि 100 शवों की शिनाख्त हो चुकी है।
उसने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए 221 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनमें से 91 का अब भी इलाज जारी है।
Published: undefined
भूस्खलन प्रभावित वायनाड में अब भी बड़ी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं। बचावकर्मी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी तलाश एवं बचाव अभियान जारी रखे हैं। वे नष्ट हो चुके घरों और इमारतों में लोगों की तलाश कर रहे हैं।
वायनाड के विभिन्न हिस्सों में सोमवार देर रात दो बजे और मंगलावर सुबह चार बजकर 10 मिनट पर भूस्खलन हुआ था, जिससे बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।
वायनाड जिले में मंगलवार तड़के मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं हुई थीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined