दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किराएदारों के लिए प्रीपेड मीटर का ऐलान किया है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने किराएदार बिजली मीटर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी होगी। प्रीपेड मीटर किरायदारों के यहां लगाए जाएंगे। यह सिर्फ डोमेस्टिक में लागू होगा। किरायदरों को भी 200 यूनिट तक बिजली फ्री में दी जाएगी।
Published: undefined
इसके लिए किराएदार को दो डॉक्यूमेंट देने की जरूरत होगी। पहला उसे किराए की रसीद और दूसरा उस पते का कोई प्रूफ। इसके लिए उसे मकान मालिक से किसी तरीके की एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी।
Published: undefined
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि किराएदार बिजली मीटर योजना के लिए हम तीन नंबर जारी कर रहे हैं, जिससे प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी होगी। इस नंबर पर कॉल कर मीटर आर्डर करें। बीएसईएस यमुना के लिए 19122, बीएसईएस राजधानी के लिए 19123 और टाटा पॉवर के लिए 19124 पर कॉल करना होगा। इसके बाद कर्मचारी खुद घर पर आकर मीटर लगा जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 6 हजार रुपये सुरक्षा मनी देनी होगी, जो मीटर लौटने पर वापस हो जाएगी। इसके तहत 3,000 रुपये सिक्योरिटी और 3,000 रुपये लाइन का खर्च देना होगा।
Published: undefined
अरविंद केजरीवाल के इस फैसले से मकान मालिकों के मन डर के साथ कई सवाल उठ रहे होंगे। इस पर उन्होंने मकान मालिकों को भरोसा दिलाया और कहा कि इस कदम से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ कर दिया कि इस योजना से मकान मालिक को भी कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि यह बिल किरायदार योजना के तहत लगाए जा रहे है और इससे कोई भी किराएदार मकान पर अपना मालिकाना हक का दावा नहीं कर सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined