कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में पठानकोट अदालत ने सजा का ऐलान कर दिया है। तीन दोषियों को उम्रकैद और बाकी तीन दोषियों को 5-5 पांच साल की सजा सुनाई है। सांजी राम, प्रवेश कुमार और दीपक खजूरिया को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। तीन दोषियों को उम्रकैद के साथ 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
साक्ष्यों को नष्ट करने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक आनंद दत्ता, हेड कांस्टेबल तिलक राज और विशेष पुलिस अधिकारी सुरेंद्र वर्मा को 5 वर्ष कैद की सजा सुनाई गयी, साथ ही उनपर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना ना देने की स्थिति में इन्हें छह महीने और जेल में रहना पड़ेगा।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
इससे पहले कठुआ गैंगरेप की सुनवाई करते हुए पठानकोट अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
दोषियों में सांझी राम, दीपक खजूरिया, आनंद दत्ता, तिलक राज, सुरेंद्र और प्रवेश का नाम था। मामले में दोषी ठहराए गए 6 आरोपियों में से 4 पुलिसकर्मी थे। सांझी राम ग्राम प्रधान था। दीपक खजूरिया विशेष पुलिस अधिकारी था। तिलक राज हेड कांस्टेबल है और आनंद दत्ता एसआई है। फैसले को देखते हुए अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को अदालत लाया गया था।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
वहीं कोर्ट ने विशाल जंगोत्रा को मामले से बरी कर दिया है।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बच्ची अपने घर से 10 जनवरी को लापता हुई थी और उसका शव एक हफ्ते बाद इलाके में मिला था। इस मामले को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
मासूम बच्ची का शव एक हफ्ते बाद 17 जनवरी को जंगल में मिली थी। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला था कि बच्ची के साथ कई बार कई दिनों तक सामूहिक बलात्कार हुआ है और पत्थरों से मारकर उसकी हत्या की गई है। उसके बाद बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या पर देशभर में काफी बवाल मचा था।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
पुलिस की चार्जशीट मुताबिक, बच्ची को 10 जनवरी 2018 को अगवा कर उसे मंदिर में बंधक रखा गया था। इस दौरान मासूम बच्ची को नशे की हालत आरोपियों ने उसके साथ बार-बार रेप किया था, फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। चार्जशीट सामने आने के बाद प्रदेश में तनाव बढ़ गया था।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
इस मामले में कठुआ में जब वकीलों ने क्राइम ब्रांच के अफसरों को चार्जशीट नहीं दाखिल करने दी तो सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई राज्य से बाहर करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक जून 2018 से इस मामले की दैनिक आधार पर सुनवाई कठुआ से तीस किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट जिले में शुरू हुई।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
कोर्ट ने 8 आरोपियों में से 7 के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के आरोप तय किए थे। किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है और उसकी उम्र संबंधी याचिका पर जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST