हालात

कठुआ गैंगरेप-हत्या केस में सजा का ऐलान, 6 में से 3 दोषियों को उम्रकैद, बाकियों को 5-5 साल की सजा

जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बच्ची अपने घर से 10 जनवरी को लापता हुई थी और उसका शव एक हफ्ते बाद इलाके में मिला था। इस मामले को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

कठुआ गैंगरेप और मर्डर केस में पठानकोट अदालत ने सजा का ऐलान कर दिया है। तीन दोषियों को उम्रकैद और बाकी तीन दोषियों को 5-5 पांच साल की सजा सुनाई है। सांजी राम, प्रवेश कुमार और दीपक खजूरिया को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। तीन दोषियों को उम्रकैद के साथ 1-1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

साक्ष्यों को नष्ट करने के लिए पुलिस उपनिरीक्षक आनंद दत्ता, हेड कांस्टेबल तिलक राज और विशेष पुलिस अधिकारी सुरेंद्र वर्मा को 5 वर्ष कैद की सजा सुनाई गयी, साथ ही उनपर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना ना देने की स्थिति में इन्हें छह महीने और जेल में रहना पड़ेगा।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

इन आरोपियों को मिली सजा:

  1. सांजी राम-उम्रकैद
  2. दीपक खजूरिया- उम्रकैद
  3. परवेश- उम्र कैद
  4. तिलक राज-पांच साल की सजा
  5. आनंद दत्ता-पांच साल की सजा
  6. सुरेंद्र कुमार-पांच साल की सजा

इससे पहले कठुआ गैंगरेप की सुनवाई करते हुए पठानकोट अदालत ने 6 आरोपियों को दोषी करार दिया।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

दोषियों में सांझी राम, दीपक खजूरिया, आनंद दत्‍ता, तिलक राज, सुरेंद्र और प्रवेश का नाम था। मामले में दोषी ठहराए गए 6 आरोपियों में से 4 पुलिसकर्मी थे। सांझी राम ग्राम प्रधान था। दीपक खजूरिया विशेष पुलिस अधिकारी था। तिलक राज हेड कांस्टेबल है और आनंद दत्ता एसआई है। फैसले को देखते हुए अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। कड़ी सुरक्षा में आरोपियों को अदालत लाया गया था।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

वहीं कोर्ट ने विशाल जंगोत्रा को मामले से बरी कर दिया है।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

जम्मू के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। बच्ची अपने घर से 10 जनवरी को लापता हुई थी और उसका शव एक हफ्ते बाद इलाके में मिला था। इस मामले को लेकर देश भर में विरोध-प्रदर्शन हुए थे।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

मासूम बच्ची का शव एक हफ्ते बाद 17 जनवरी को जंगल में मिली थी। मेडिकल रिपोर्ट में पता चला था कि बच्ची के साथ कई बार कई दिनों तक सामूहिक बलात्कार हुआ है और पत्थरों से मारकर उसकी हत्या की गई है। उसके बाद बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या पर देशभर में काफी बवाल मचा था।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

पुलिस की चार्जशीट मुताबिक, बच्ची को 10 जनवरी 2018 को अगवा कर उसे मंदिर में बंधक रखा गया था। इस दौरान मासूम बच्ची को नशे की हालत आरोपियों ने उसके साथ बार-बार रेप किया था, फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। चार्जशीट सामने आने के बाद प्रदेश में तनाव बढ़ गया था।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

इस मामले में कठुआ में जब वकीलों ने क्राइम ब्रांच के अफसरों को चार्जशीट नहीं दाखिल करने दी तो सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई राज्य से बाहर करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक जून 2018 से इस मामले की दैनिक आधार पर सुनवाई कठुआ से तीस किलोमीटर दूर पड़ोसी राज्य पंजाब के पठानकोट जिले में शुरू हुई।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

कोर्ट ने 8 आरोपियों में से 7 के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या के आरोप तय किए थे। किशोर आरोपी के खिलाफ मुकदमा अभी शुरू नहीं हुआ है और उसकी उम्र संबंधी याचिका पर जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 10 Jun 2019, 11:59 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया