हालात

LIVE: मरीना बीच पर अन्ना मेमोरियल के बगल में दफ्न हुए करुणानिधि, नम आंखों से दी चाहने वालों ने आखिरी विदाई

तमिलनाडु के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कलैनार करुणानिधि को मरीना बीचपर अन्ना मेमोरियल के बगल में दफ्न कर दिया गया। उनके राजनीतिक सहयोगियों, समर्थकों और परिवार वालों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी।

फोटो: स्क्रीनशॉट
फोटो: स्क्रीनशॉट 

मरीना बीच पर अन्ना मेमोरियल के बगल में दफ्न हुए करुणानिधि

तमिलनाडु के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कलैनार करुणानिधि को मरीना बीचपर अन्ना मेमोरियल के बगल में दफ्न कर दिया गया। उनके राजनीतिक सहयोगियों, समर्थकों और परिवार वालों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

स्टालिन को सौंपा गया करुणानिधि के पार्थिव शरीर से लिपटा तिरंगा

करुणानिधि के पार्थिव शरीर से लिपटे तिरंगे को सेना के उनके पुत्र और डीएमके नेता एमके स्टालिन को सौंप दिया।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि को सेना ने दी सलामी

मरीना बीच पर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पार्थिव शरीर को सेना ने भी अपनी सलामी दी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

मरीना बीच पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने करुणानिधि को दी श्रद्धांजलि

मरीना बीच पर राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। उनमें पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तृणमूल नेता डेरेक ओब्रायन, पुड्डुचेरी के सीएम नारायणसामी आदि शामिल थे।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

मरीना बीच पहुंचा करुणानिधि का पार्थिव शरीर, अन्ना मेमोरियल के बगल में किए जाएंगे दफ्न

करुणानिधि का पार्थिव शरीर मरीना बीच पहुंच गया है। उन्हें अन्ना मेमोरियल के बगल में दफ्न किया जाएगा।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि को आखिरी विदाई देने के लिए कई दलों के नेता मरीना बीच पर

करुणानिधि को आखिरी विदाई देने के लिए कई दलों के नेता मरीना बीच पर मौजूद हैं। उनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तृणमूल नेता डेरेक ओब्रायन, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई नेता शामिल हैं।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

थोड़ी देर में मरीना बीच पर करुणानिधि की अंतिम यात्रा पहुंचेगी

करुणानिधि की अंतिम यात्रा धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। थोड़ी ही देर में अंतिम यात्रा मरीना बीच पर पहंचेगी। मरीना बीच पर करुणानिधि को दफ्नाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

नम आंखों से करुणानिधि को लोगों ने दी विदाई

करुणानिधि की अंतिम यात्रा मरीना बीच की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम भी बढ़ता जा रहा है। हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर खड़े हैं और अपने प्रिय नेता को नम आंखों से विदाई दे रहे हैं।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि की अंतिम यात्रा शुरू, मरीना बीच पर दफ्नाया जाएगा

करुणानिधि की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें मरीना बीच पर दफ्नाया जाएगा। करुणानिधि की अंतिम यात्रा में कई बड़ी हस्तियों समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

फारूक अब्दुल्ला और शरद पवार ने करुणानिधि को दी श्रद्धांजलि

राजाजी हॉल पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

केरल के सीएम पिनराई विजयन और राज्यपाल पी सथाशिवम ने करुणानिधि को श्रद्धंजलि दी

राजाजी हॉल में करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस बीच केरल के सीएम पिनराई विजयन और राज्यपाल पी सथाशिवम समेत कई बड़े नेताओं ने करुणानिधि को श्रद्धंजलि दी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि के अंतिम संस्कार पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई है। मद्रास हाईकोर्ट द्वारा मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार की इजाजत दिए जाने को ट्रैफिक रामास्वामी ने सुप्रीम में चैलेंज किया था।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़ में 2 लोगों की मौत, 33 से ज्यादा घायल

चेन्नई के राजाजी हॉल में करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के दौरान भगदड़ मचने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। भगदड़ के बाद हॉल के बाहर रखे करुणानिधि के पार्थिव शरीर को अंदर ले जाया गया। इससे पहले इस तरह की किसी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए करुणानिधि के बेटे स्टालीन ने हॉल के बाहर जुटे समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की थी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

राजाजी हॉल में करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजाजी हॉल पहुंचकर करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि के दृष्टिहीन समर्थकों ने भी अपने नेता को श्रद्धांजलि दी

चेन्नई के राजाजी हॉल में करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। इस बीच करुणानिधि के कुछ द्ष्टिहीन समर्थकों ने भी हॉल में पहुंचकर अपने नेता को श्रद्धांजलि दी। करुणानिधि के इन समर्थकों को लोगों की भारी भीड़ के बीच से हॉल के अंदर ले जाया गया, जहां उन्होंने अपने नेता को श्रद्धांजलि पेश की।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने की तैयारी शुरू

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरजेडी के तेजस्वी यादव ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

चेन्नई के राजाजी हॉल में करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। देश की कई बड़ी हस्तियां करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए लगातार पहुंच रही हैं। एसपी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी राजाजी हॉल पहुंचकर करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि की इच्छा के अनुसार उनके ताबूत पर खास संदेश लिखा गया

करुणानिधि के ताबूत पर लिखा गया, “वह व्यक्ति जिसने आराम किए बिना काम किया था, यहां आराम कर रहा है।”

एमके स्टालिन ने अपने पिता करुणानिधि के नाम लिखे खत में इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने खत में लिखा था, "30 साल पहले, आपने कहा था कि आपकी कब्र पर ये शब्द अंकित होने चाहिए, ‘वह व्यक्ति जिसने आराम किए बिना काम किया था, यहां आराम कर रहा है।’ क्या आप तमिल समुदाय के लिए कड़ी मेहनत करने की संतुष्टि के साथ विदा हुए हैं।”

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

एमके स्टालिन ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की

राजाजी हॉल के बाहर करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ बेकाबू हो रही है। पुलिस और लोगों के बीच हुई धक्का-मुक्की के बाद करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन सामने आए और उन्होंने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि के लिए खुदाई जारी

चेन्नई के मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। समाधि बनाने के लिए बीच पर खुदाई की जा रही है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

राजाजी हॉल का गेट बंद, समर्थक दीवार पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं

राजाजी हॉल का गेट पुलिस द्वारा बंद किए जाने के बाद करुणानिधि के समर्थक दीवार पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

राजाजी हॉल में भीड़-पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर

करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में पहुंचे लोगों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई है। खबरों के मुताबिक इस दौरान मची भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

शाम 5 बजे मरीना बीच पर करुणानिधि का किया जा सकता है अंतिम संस्कार

मद्रास हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद करुणानिधि के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। खबरों के मुताबिक, शाम 5 बचे करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर किया जा सकता है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

राजाजी हॉल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों का लगा हुजूम

करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है। उनके अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में लोग राजाजी हॉल के बाहर जमा हैं।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

सोनिया गांधी ने स्टालिन को खत लिखकर करुणानिधि के निधन पर जताया शोक

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एमके स्टानिल को खत लिखकर करुणानिधि के निधन पर गहरा शोक जताया है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद राजाजी हॉल में स्टालिन के साथ पीएम मोदी

पिता करुणानिधि के नाम स्टालिन का खत, कहा, क्या आपको आखिरी बार अप्पा कह सकता हूं

डीएमके नेता एमके स्टालिन ने अपने दिवंगत पिता और पार्टी के नेता एम करुणानिधि की याद में बुधवार को एक भावुक पत्र लिखा। 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय करुणानिधि का यहां मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

पत्र में स्टालिन ने कहा, "आपको अप्पा, अप्पा कहकर बुलाने की बजाए मैंने कई बार आपको थलाइवरय, थलाइवरय (मेरे नेता) कहकर बुलाया है। थलाइवरय क्या मैं आपको एक बार अप्पा कहकर पुकार सकता हूं।"

स्टालिन ने कहा, "तीस साल पहले, आपने कहा था कि आपकी कब्र पर ये शब्द अंकित होने चाहिए, ‘वह व्यक्ति जिसने आराम किए बिना काम किया था, यहां आराम कर रहा है।’ क्या आप तमिल समुदाय के लिए कड़ी मेहनत करने की संतुष्टि के साथ विदा हुए हैं।"

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि का निधन राजनीतिक जगत के लिए बड़ा नुकसान: ममता बनर्जी

अन्ना मेमोरियल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों का जमावड़ा

मरीना बीच पर करुणानिधि का अंतिम संस्कार होना है। हाईकोर्ट से इसकी इजाजत मिलने के बाद अन्ना मेमोरियल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों का जमावड़ा लग गया है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

राजाजी हॉल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है। हॉल के बाहर हजारों की संख्या में करुणानिधि के समर्थक जमा हो गए हैं।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

पीएम मोदी ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

चेन्नई के राजाजी हॉल पहंचकर पीएम मोदी ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने एमके स्टालिन और कनिमोझी से बात की।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि के सम्मान में संसद की कार्यवाही आज के लिए स्थगित

करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के बाद बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में एक लेख पढ़ा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

94 वर्षीय करुणानिधि का मंगलवार शाम को निधन हो गया था।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

हाईकोर्ट ने मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार की इजाजत दी: डीएमके के वकील

हाईकोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए डीएमके के वकील ने कहा, “हाईकोर्ट ने मरीना बीच पर करुणानिधि के अंतिम संस्कार की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने राज्य सरकार से यह भी कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करे कि करुणानिधि की समाधि मरीना बीच पर बनाई जा सके।”

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

मद्रास हाईकोर्ट के फैसले से डीएमके समर्थकों में खुशी

मद्रास हाईकोर्ट के फैसले से डीएमके समर्थक बेहद खुश हैं और जश्न मना रहे हैं। डएमके समर्थक लगातार यह मांग कर रहे थे कि मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने की इजाजत दी जाए, जिसकी इजाजत अब हाईकोर्ट ने दे दी है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के बाद करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन के निकले आंसू

मरीना बीच पर करुणानिधि का अंतिम संस्कार करने की मद्रास हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद उनके बेटे एमके स्टालिन अपने जज्बात पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़े।

बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट ने मरीना बीच पर करुणानिधि का अंतिम संस्कार करने की इजाजत दे दी है। राज्य सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। सरकार के फैसले को डीएमके ने हाईकोर्ट में चैलेंज किया था। इस पर मंगलवार रात को करीब 10.30 बजे सुनवाई शुरू हुई थी और देर रात करीब 1.30 बजे तक सुनवाई चली। इसके बाद फिर आज सुबह 8 बजे इस मामले की सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने का विरोध किया। लेकिन आखिरकार सुनवाई पूरी होने के बाद डीएमके के हक में ही कोर्ट ने फैसला सुनाया।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

मरीना बीच पर ही होगा करुणानिधि का अंतिम संस्कार, मद्रास हाईकोर्ट ने दी मंजूरी

मरीना बीच पर ही करुणानिधि का अंतिम संस्कार होगा और वहीं पर उन्हें दफ्नाया जाएगा। इसकी मंजूरी मद्रास हाईकोर्ट ने दे दी है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि की समाधि को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, थोड़ी देर में फैसला

करुणानिधि की समाधि को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। जज फैसला पढ़कर सुना रहे हैं।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

कोर्ट ने कहा इस मामले में करुणानिधि के परिजनों ने हाईकोर्ट से संपर्क नहीं किया

मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। सुनवाई के दौरान जस्टिस एसएस सुंदर ने डीएमके के वकील से कहा कि इस मामले में करुणानिधि के परिवार ने हाईकोर्ट से संपर्क नहीं किया।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी

करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में वे राजा जी हाल पहुंचेंगे, जहां करुणानिधि के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

अन्ना मेमोरियल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

चेन्नई के मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई के बीच अन्ना मेमोरियल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

राजा जी हॉल पहुंचकर कमल हासन ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाने की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। इस बीच राजा जी हॉल में करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है। राजा जी हॉल पहुंचकर कमल हासन ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

डीएमके इस केस के जरिए राजनीतिक हित साध रही है: सरकार

मद्रास हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि इस केस के जरिए डीएमके अपना राजनीतिक हित साध रही है। उन्होंने कोर्ट के सामने एक दलील पेश करते हुए कहा कि पेरियार द्रविड़ आंदोलन के सबसे बड़े नेता थे, क्या उन्हें मरीना बीच पर दफ्नाया गया था?

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

मरीना बीच पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

मरीना बीच पर समाधि के लिए जगह नहीं मिली तो कार्यकर्ता विरोध करेंगे: डीएमके के वकील

मद्रास हाईकोर्ट में डीएमके के वकील ने कहा कि अगर मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि के लिए जगह नहीं दी गई तो इसका पार्टी के कार्यकर्ता विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की 7 करोड़ की आबादी में 1 करोड़ लोग डीएमके के समर्थक हैं।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

मरीना बीच पर स्मारकों के निर्माण को चुनौती देने वाली याचिकाओं को हाईकोर्ट ने खारिज किया

हाईकोर्ट में सरकार ने कहा, रामाचंद्रन के लिए करुणानिधि ने भी मरीना बीच पर नहीं दी थी जगह

मद्रास हाईकोर्ट ने में सुनवाई के दौरान तमिलनाडु सरकार ने डीएमके की मांग के खिलाफ हलफनामा दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकार की ओर से कहा गया कि हमने 2 एकड़ जमीन और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का वादा किया है। कोर्ट में सरकार की ओर से यह दलील दी गई कि करुणानिधि राज्य के मौजूदा सीएम नहीं हैं, ऐसे में उन्हें मरीना बीच पर जगह नहीं दी जा सकती है। सरकार की ओर से कोर्ट में यह भी कहा गया कि रामाचंद्रन के लिए करुणानिधि ने भी मरीना बीच पर जगह नहीं दी थी।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

राजा जी हॉल में करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के राजा जी हॉल में रखा गया है। राजा जी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे हैं। कई बड़ी हस्तियां भी यहां करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रही हैं। इससे पहले पहले चेन्नई की सीआईई कॉलोनी में रात भर करुणानिधि के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

करुणानिधि को मरीना बीच पर दफ्नाने के मामले की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में जारी

करुणानिधि को मरीना बीच पर दफ्नाने की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। थोड़ी देर में यह साफ हो जाएगा कि करुणानिधि को कहां दफ्नाया जाएगा।

करुणानिधि के निधन के बाद उनको दफ्नाने को लेकर विवाद हो गया है। करुणानिधि की पार्टी और उनके समर्थकों ने मांग की है कि उन्हें चेन्नई के मरीना बीच पर दफ्नाया जाए और उनका समाधि स्थल भी बने। लेकिन तमिलनाडु सरकार ने ऐसा करने से इनकार किया है।

बतां दें कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का मंगलवार शाम 94 साल की उम्र में निधन हो गया था। करुणानिधि ने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अखिरी सांस ली थी। उनके निधन से तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक की लहर है। राज्य में एक दिन का अवकाश और 7 दिन का शोक घोषित किया गया है।

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Aug 2018, 8:31 AM IST