कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक कॉलेज के परिसर में गोल टोपी पहनने के आरोप में एक मुस्लिम छात्र की कथित पिटाई के मामले में प्रिंसिपल, सब इंस्पेक्टर और पांच अन्य सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने स्थानीय अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया है।
Published: undefined
पुलिस ने रविवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के बागलकोट जिले के तेराडाला पुलिस स्टेशन द्वारा स्थानीय बनहट्टी जेएमएफसी अदालत के निर्देश पर इन सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में कॉलेज के पीड़ित छात्र नवीद हसन साब थरथरी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।
Published: undefined
नवीद ने अपनी याचिका में कहा था कि 18 फरवरी को जब वह सरकारी फर्स्ट ग्रेड कॉलेज टेराडाला में टोपी पहनकर आए तो उनका अपमान किया गया और संस्थान में प्रवेश करने से रोका गया। उसने अदालत में कहा कि वह प्रिंसिपल और पुलिस सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करे।
Published: undefined
याचिका पर विचार करते हुए अदालत ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था। अदालत 30 जून को मामले की सुनवाई करेगी। जमाखंडी के डिप्टी एसपी को मामले का जांचकर्ता बनाया गया है। इससे पूर्व प्राचार्य ए.एस. पुजारा ने नवीद और उसके पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी और उन पर मारपीट करने और उसकी ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप लगाया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined