कर्नाटक को आज नया सीएम और डिप्टी सीएम मिल जाएगा। आज दोपहर सिद्धारमैया मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो वहीं डी.के. शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनेंगे। सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा 8 अन्य मंत्री भी आज बेंगलुरु में शपथ लेंगे। आपको बता दें, शपथ ग्रहण समारोह राज्य की राजधानी के कांटेरावा स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे होगा। शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता बेंगलुरु पहुंच चुके हैं। इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी शामिल हैं।
Published: undefined
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित आठ विधायक मंत्रीपद के लिए शपथ लेंगे। मैं भी उसमें शिरकत के लिए वहां जा रहा हूं। यह खुशी की बात है कि कर्नाटक में नई सरकार, मज़बूत सरकार आई है।
इससे कर्नाटक का विकास होगा और साथ ही देश में अच्छा माहौल बनेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने समारोह के लिए 19 समान विचारधारा वाले दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।
Published: undefined
सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा जो मंत्री आज शपथ लेंगे उनमें जी. परमेश्वर, के.एच. मुनियप्पा, के.जे. जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जरकिहोली, प्रियांक खड़गे, रामलीमगा रेड्डी और बी.जेड. जमीर अहमद खान के नाम शामिल हैं।
आपको बता दें, बीते 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी 66 और जेडी-एस 19 सीटों पर सिमट गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined