हालात

केरल के बाद अब इस राज्य में तेजी से फैल रहा कोरोना, एक दिन में कोविड के मामलों में 34 फीसदी का उछाल

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के चलते 35 मरीजों की मौत हुई है। वहीं संक्रमण के मामलों की संख्या यहां 29 लाख को पार कर गई है। नई मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 36491 पर पहुंच गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरू समेत पूरे राज्य में एक बार फिर कोरोना मामलों में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। राज्य में 2,052 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बुधवार के मुकाबले राज्य में गुरुवार को 34 फीसदी कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं।

बुधवार को 1531 कोरोना संक्रमण के नए केस मिले थे। वहीं राजधानी बेंगलुरू में भी कोरोनो संक्रमण के मामलों में बढ़त 34 फीसदी है। यहां बुधवार को 376 मामले मिले थे, वहीं गुरुवार को 505 नए मामले सामने आए। राज्य में इस वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 23,253 है। गुरुवार को राज्य का पॉजिटिविटी रेट 1।37 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था। राज्य में एक दिन में 1,48,861 सैंपल्स की जांच की गई थी।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के चलते 35 मरीजों की मौत हुई है। वहीं संक्रमण के मामलों की संख्या यहां 29 लाख को पार कर गई है। नई मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 36491 पर पहुंच गया है। राज्य में गुरुवार को दोपहर तक 1,00,224 वैक्सीन की डोज दी गईं। इसके साथ ही कल तक राज्य में कुल 2,97,01,032 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। दूसरी लहर में लॉकडाउन लगाने के बाद मामलों में गिरावट के चलते राज्य सरकार ने प्रतिबंधों में ढील दी थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined