कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी सरकार के विश्वास मत पर वोटिंग आज भी नहीं हो पाई। विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने विधानसभा की कार्यवाही 22 जुलाई तक स्पथगित कर दिया है, जिससे विश्वास मत पर वोटिंग की प्रक्रिया अब सोमवार को ही होगी।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग पर जारी असमंजस पर बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने स्पीकर से कहा कि इसमें जितना भी समय लगता है, लगने दीजिए। हमारी तरफ के लोग देर रात तक शांति से बैठेंगे। इससे हम राज्यपाल के निर्देश का भी सम्मान कर सकते हैं।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने बताया कि उनकी पार्टी कर्नाटक संकट को लेकर दो मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट में गई है। उन्होंने बताया कि पहला मुद्दा- पर्टियों को अपने सांसदों-विधायकों को व्हीप जारी करने का अधिकार है और इसे किसी कोर्ट द्वारा नहीं हटाया जा सकता और दूसरा मुद्दा- जब सदन का सत्र चल रहा हो तो विशेषकर विश्वास मत का मामला हो तो ऐसे में राज्यपाल सदन को निर्देश या समयसीमा नहीं दे सकते।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक के स्पीकर ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट, सदन और सभी को बताना चाहते हैं कि किसी विधायक ने उन्हें सुरक्षा देने के लिए पत्र नहीं लिखा है और न उन्हें इसकी जानकारी है।अगर कोई कह रहा है कि वह सुरक्षा कारणों से सदन से दूर है तो वह लोगों को भ्रमित कर रहा है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने विधानसभा स्पीकर से कहा कि स्पीकर महोदय हम सोमवार को वोटिंग कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे विधायकों ने कहा है कि अब वे घर जाना चाहते हैं। इस पर बीजेपी ने विधानसभा में बोली कि हम इस बात से सहमत नहीं है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने राज्यपाल के पत्र के खिलाफ चुनौती दी है, जिसमें कहा गया था कि आज दोपहर 1.30 बजे विश्वास मत पूरा करें।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि राज्यपाल के प्रति मेरा सम्मान है। लेकिन गवर्नर के दूसरे प्रेम पत्र ने मुझे आहत किया है। उन्हें सिर्फ 10 दिन पहले हॉर्स ट्रेटिंग के बारे में पता चला। कुमारस्वामी ने बीएस येदियुरप्पा के पीए संतोष और निर्दलीय विधायक नागेश की तस्वीर दिखाते हुए यह बात कही। तस्वीर में नागेश और संतोष एक विमान में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि राज्यपाल ने सीएम कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए दूसरी डेडलाइन दी है। राज्यपाल ने सीएम से कहा कि वह शाम 6 बजे तक सदन में बहुमत साबित करें।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक के राज्यपाल ने सीएम कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने दूसरी डेडलाइन दी है। राज्यपाल ने सीएम से कहा कि वह सदन में शाम 6 बजे तक बहुमत साबित करें। इससे पहले गर्वनर ने दोपहर 1.30 बजे तक की डेडलाइन दी थी।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
विधानसभा में दिनेश गुंडू राव ने पूछा कि आखिर बीजेपी को इतनी जल्दी क्यों है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमारे अधिकारों को छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी गवर्नर के जरिए हमारे ऊपर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से व्हिप मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
इस वक्त विधानसभा में हंगामा हो रहा है। कांग्रेस और जेडीएस के विधायक ‘गो बैक गवर्नर’ के नारे लगा रहे हैं।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। अभी भी कई विधायकों को चर्चा में हिस्सा लेना बाकी है। स्पीकर ने कहा है कि विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पूरी होने के बाद ही वोटिंग होगी।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 3 बजे एक बार फिर विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। स्पीकर ने कहा है कि विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इस बीच स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि जब तक बहस खत्म नहीं हो जाती तब तक हम फ्लोर टेस्ट के लिए आगे नहीं बढ़ सकते हैं।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इस बीच राज्यपाल द्वारा 1.30 बजे का डेडलाइन निकल चुका है, जिसमें उन्होंने विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए स्पीकर से कहा था।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
विधानसभा में मंत्री कृष्णा बी गौड़ा ने कहा कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में लिप्त है। उन्होंने कहा कि सत्ता की लालच में बीजेपी संंविधान को बर्बाद कर रही है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
विधानसभा में मंत्री सा रा महेश ने कहा कि जेडीएस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एच विश्वनाथ को बीजेपी ने 26 करोड़ रुपये की पेशकश की थी।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
मुंबई के अस्पताल में कांग्रेस विधायक का बयान लेने पहुंची कर्नाटक पुलिस को मिलने की इजाजत दे दी गई है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने कर्नाटक पुलिस को विधायक के मिलने से रोक दिया था।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
विधानसभा में जेडीएस विधायक ने बीजेपी पर गंभीर आरो लगया है। जेडीएस विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि बीजेपी ने मुझे पैसे ऑफर किए थे और पार्टी में शमिल होने के लिए कहा था। श्रीनिवास गौड़ा के इस आरोप पर बीजेपी ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर करने के लिए कहा है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी बोल रहे थे, इस दौरान बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा, “मुझे सत्ता की लालसा नही है। यह पद मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। मैं आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण स्थापित करना चाहता हूं। मैंने सीएम बनने का सपना नहीं देखा था। मैं एक आकस्मिक सीएम हूं। हमने सरकार को बचाने के लिए काले जादू में लिप्त नहीं हैं।”
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में दिनदहाड़े लोकत्रंत्र की हत्या की गई है। उन्होंने सरकार गठन के मुद्दे पर कहा कि निर्दलीय मेरे पास आए थे उन्होंने कहा था कि बीजेपी सही पार्टी नहीं है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
इस वक्त विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी विश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए जेडीएस के विधायकों से संपर्क किया, लेकिन मैंने लरकार बनाने के लिए बीजेपी को संपर्क नहीं किया। कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी लगातार हमें निशाना बना रही है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कहा, “जो लोग मेरे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, वे देखें कि उनका जीवन कैसा है। जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता है कि मेरे पास दूसरों की तरह लाखों रुपये नहीं हैं। मेरे पास इतनी ताकत है कि मैं इस तरह के कामों के बावजूद एक पक्षपातपूर्ण निर्णय ले सकता हूं।”
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
मैसूरु में बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजेने श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर के 1001 सीढ़ियों पर चढ़कर बीएस येदियुरप्पा को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रार्थना की।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। बीजेपी, जेडीएस-कांग्रेस के विधायक सदन में पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि राज्यपाल विधानसभा के मामले में दखल नहीं कर सकते हैं, इन सभी के पीछे बीजेपी का हाथ है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
बेंगलुरु पुलिस मुंबई के अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल से मिलने पहुंच है। लेकिन, मुंबई पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस को विधायक से मिलने से रोक दिया है। विधानसभा स्पीकर के कहने पर बेंगलुरु पुलिस मुंबई के अस्पताल पहुंची हैं। अस्पताल में कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल भर्ती हैं।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
विधानसभा की कार्यवाही थोड़ी देर में शुरू होगी। स्पीकर रमेश कुमार विधानसभा के लिए निकल चुके हैं। गुरुवार को सीएम कुमारस्वामी ने विश्वास प्रस्ताव सदन में रखा था, जिस पर बहस शुरू हुई थी। आज एक बार फिर विश्वास प्रस्ताव पर बस शुरू होगी। वहीं बीजेपी विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए अड़ी हुई है। वहीं राज्य पाल ने आज दोपहर तक स्पीकर को विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के लिए कहा है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रे ने कर्नाटक के विधायकों के अपहरण का आरोप लगाते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक में सियासी संकट के बीच एक बार फिर स्पीकर और कांग्रेस-जेडीएस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। स्पीकर और गठबंधन सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि वह बागी विधायकों पर अपने फैसले की समीक्षा करे।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक कांग्रेस के सांसद नासिर हुसैन ने कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी क्योंकि, राज्यपाल स्पीकर के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। उन्हें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। राज्यपाल मनमाने ढंग से हस्तक्षेप कर रहे हैं और एक पार्टी के एजेंट के रूप में काम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक पुलिस मुंबई पहुंच गई है। पुलिस कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल का बयान दर्ज करने पहुंची है। विधायक श्रीमंत पाटिल गुरुवार को अस्पताल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती हुए थे। वहीं कांग्रेस का कहना है कि विधायक श्रीमंत पाटिल को बीजेपी साजिश के तहत मुंबई ले गई है। विधायक श्रीमंत पाटिल बुधवार रात तक बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों के साथ ठहरे हुए थे। कांग्रेस का कहना है कि अगर उन्हें कोई तकलीफ थी तो वे बेंगलुरु के अस्पताल में जा सकते थे। कांग्रेस का कहना है कि जिस जगह पर कांग्रेस के विधायक रुके हुए थे, उसके बगल में ही अस्पताल है।
कांग्रेस द्वारा आपात्ति जताने के बाद स्पीकर ने विधायक श्रीमंत पाटिल के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। आज पुलिस को स्पीकर के सामने वृस्तित रिपोर्ट रखनी है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक विधानसभा में रात गुजारने के बाद बीजेपी विधायकों ने सुबह सैर-सपाटा किया। इसके बाद बीजेपी के एक विधायक सुरेश कुमार विधानसभा में उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर के साथ नाश्ता किया।
बीजेपी विधायक के खुद के साथ नाश्ते पर उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा, “विधायक रात में धरने पर थे। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके लिए भोजन और अन्य चीजों की व्यवस्था करें। उनमें से कुछ को मधुमेह और बीपी है, इसीलिए हमने यहां सब कुछ व्यवस्थित किया है। हालांकि हम जो राजनीति कर रहे हैं, वह लोकतंत्र की सुंदरता है।”
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
कर्नाटक में सियासी ड्रामा जारी है। गुरुवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू हुई थी, लेकिन विश्वस मत पर मतदान नहीं हो पाया। बीजेपी विधायक वोटिंग की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। वोटिंग नहीं होने के बाद बीजेपी विधायक सदन के अंदर ही रुके, रात का भोजन किया और सो गए। आज फिर सदन में विश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन बहस शुरू होगी। विश्वास मत पर मतदान होगा या नहीं, इसपर हर किसी की नजर है।
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 19 Jul 2019, 8:03 AM IST