कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को पूरे प्रदेश में वोटिंग हो रही है। इस बीच कलबुर्गी में एक महिला मतदाता की शियाकत के बाद एक मतदान अधिकारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला का आरोप है कि अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में मदद करने के नाम पर उसका वोट बीजेपी के पक्ष में डलवा दिया। महिला के आरोप पर बूथ पर हंगामा खड़ा हो गया।
Published: undefined
यह घटना कलबुर्गी जिले के चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर हुई। बासम्मा एंटूमन नाम की महिला ने कहा कि उसने मतदान अधिकारी बी.सी. चौहान से अनुरोध किया था कि वह कांग्रेस उम्मीदवार प्रियांक खड़गे के पक्ष में अपना वोट डालेंगी। हालांकि, मतदान अधिकारी ने उनका वोट बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ के पक्ष में डाल दिया।
Published: undefined
महिला ने इसका विरोध किया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया। प्रियांक खड़गे ने मौके पर पहुंचकर चुनाव अधिकारी नवीन कुमार से शिकायत की। मतदान अधिकारी को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया गया और उनके स्थान पर दूसरे अन्य अधिकारी को तैनात कर दिया गया। शिकायत के आधार पर मतदान अधिकारी को पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
Published: undefined
चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे का मुकाबला बीजेपी के मणिकांत राठौड़ से है। कांग्रेस का आरोप है कि मणिकांत राठौड़ के खिलाफ 80 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव के दौरान मणिकांत राठौड़ का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्हें यह कहते सुना गया था कि मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार का सफाया कर दिया जाएगा। इससे यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined